नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी BHIM ऐप में का इस्तेमाल करने के लिए अकाउंट रजिस्टर्ड कर रहे है लेकिन बार बार failed हो जा रहा है तो आप इसे कैसे ठीक करेंगे आज मैं आपको ऐसी चीज के बारे में बताने वाला हूं।
भीम एप इंडिया का नंबर वन यूपीआई पेमेंट ऑप्शन है जिसकी मदद से आप डिजिटल कहीं भी पेमेंट भेज सकते हैं। यह ऐप भारत सरकार की खुद की अपनी यूपीआई पेमेंट सर्विस ऐप है। इसलिए इसे इस्तेमाल करना बहुत ही सुरक्षित माना जाता है।
यदि आपको भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन करने में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो आर्टिकल में नीचे मैने कुछ पॉइंट को क्लियर किया है आप उन प्वाइंट्स को फॉलो करते हुए भीम ऐप में आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
BHIM App Me Registration Failed हो जा रहा है
यदि भीम यूपीआई में रजिस्ट्रेशन करते वक्त किसी भी तरह का एरर आ रहा है तो उसे ठीक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप आपको कुछ काम करने होंगे जिसके फलस्वरूप आप भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
How to solve the issue of UPI registration failed in BHIM App?
Solution 1 – कंफर्म करे की मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है की नही
यदि आप भीम यूपीआई में रजिस्ट्रेशन कर रहे है और आपको एरर की मैसेज बार-बार मिल रही है तो आपको सबसे पहला काम करना होगा कि आप चेक करें कि आप जिस नंबर पर यूपीए रजिस्ट्रेशन कर रहे है वह नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है कि नहीं
Solution 2 – SIM कार्ड को सिम स्लॉट 1 में डाले
यदि भीम ऐप रजिस्ट्रेशन करते समय आपको किसी भी तरह का एरर मिल रहा है तो आप को सबसे पहला काम करना होगा कि आप जिस सिम नंबर से भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं आपको उस सिम कार्ड को अपने मोबाइल के सिम स्लॉट 1 में डालना होगा।
Solution 3 – सिम कार्ड में Balance चेक करे
इसके बाद आपको दूसरा काम करना होगा कि आपको चेक करना होगा कि आपके सिम कार्ड में मौजूदा बैलेंस उपलब्ध है कि नहीं, क्योंकि जब आप भीम यूपीआई में रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको एसएमएस प्राप्त होता है जिसकी चार्ज सिम बैलेंस से कट होती है। ऐसे में यदि आपके सिम कार्ड में मौजूदा बैलेंस नहीं होगा तो आपकी भीम यूपीआई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया failed हो जायेगी।
Solution 4 – चेक करे आपके फोन में नेटवर्क है की नही
भीम यूपीआई रजिस्ट्रेशन फेल्ड का सबसे बड़ा कारण नेटवर्क प्रॉब्लम भी होता है। क्योंकि जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं होगा और आप भीम यूपीआइ में रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको एरर का मैसेज मिलेगा इसलिए आप कंफर्म करें कि आपके मोबाइल में फुल नेटवर्क है कि नहीं
Solution 5 – मोबाइल में एक ही सिम कार्ड रखे
यदि आप अपने मोबाइल में डबल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप को 1 सिम कार्ड को बाहर निकाल कर भीम upi में रजिस्ट्रेशन करना होगा। क्योंकि रजिस्ट्रेशन फेल्ड की समस्याएं डबल सिम के कारण भी कुछ यूजर को झेलनी पड़ती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप दोबारा से अपने मोबाइल में डबल सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Solution 6 – फोन में VoLTE को ऑफ करके देखे
रजिस्ट्रेशन फेल्ड की समस्या VoLTE के कारण भी आ सकती है इसलिए यदि आपको भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन फेल्ड की समस्या आ रही हैं तो आप अपने मोबाइल में VoLTE फीचर को ऑफ करके दोबारा से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करके देखे।
Solution 7 – Try after some time मैसेज Show
भीम यूपीआई एप में रजिस्ट्रेशन करते वक्त यदि आपको Try after some time का मैसेज Show हो रहा है तो इस परिस्थिति में आपको एक या 2 घंटे बाद दोबारा से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यह मैसेज यूजर को सर्वर डाउन होने की वजह से मिलती है। ऐसे में आप कुछ घंटों के पश्चात फिर से दोबारा ट्राई कर सकते हैं और भीम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
Solution 8 – Disable Wifi Connection
यदि आपके मोबाइल में वाईफाई सेटिंग ऑन है तो हो सकता है इसके वजह से वे भीम यूपीआई एप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फेल हो जा रही है ऐसे में आप अपने मोबाइल में वाईफाई को डिसेबल्ड करें और फिर दुबारा से BHIM ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करे।
Solution 9 – सभी परमिशन को allow करे
जब आप अपने फोन में पहली बार भीम ऐप आपको इंस्टॉल करके ओपन करते है तो यह एप आपसे कुछ परमिशन allow करने के लिए कहता है यदि आप इन परमिशन skip करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन फेल्ड का एरर मिलता है इस परिस्थिति में आपको भीम ऐप में मांगे गए सभी परमिशन को allow करना होगा और उसके बाद दुबारा से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना है।
Solution 10 – 48 घंटा बाद BHIM app में रजिस्ट्रेशन करे
यदि भीम ऐप में बार-बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फेल्ड हो जा रही है तो आपको 48 घंटे बाद भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को दुबारा से करना होगा।
Solution 11 – Mobile को Restart करे
BHIM app रजिस्ट्रेशन failed को फिक्स करने के लिए यह सबसे अंतिम स्टेप हैं यदि ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करने के पश्चात भी भीम यूपीआई एप रजिस्ट्रेशन फेल्ड हो जा रहा है तो आपको अपने मोबाइल को सबसे पहले ऑफ करना होगा और लगभग 2 से 3 मिनट बाद मोबाइल को ऑन करें और भीम यूपीआई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने आपको भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन फेल्ड की समस्या को फिक्स करने का 10 सबसे बेहतरीन उपाय बताया है आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके भीम एप रजिस्ट्रेशन फेल्ड को ठीक कर सकते हैं। यदि इसके पश्चात भी आप भीम एप रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको 24 से 48 घंटे के बाद भीम ऐप में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को करना होगा।