नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु एसबीआई में ऑनलाइन MOD अकाउंट कैसे बनाएं? SBI बैंक अपने ग्राहक को ऑनलाइन बैंक अकाउंट मैनेज करने के लिए कई सारे विकल्प प्रदान करता है। ऐसे में आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल से अपने खाते को घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए मैनेज कर सकते है।
आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई में MOD अकाउंट खोल सकते है। इस लेख में, आप जानेंगे कि एमओडी खाता क्या है? और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके ऑनलाइन एसबीआई में एमओडी खाता कैसे बनाएं।
एमओडी खाता/बैलेंस क्या है?
MOD का फुल फॉर्म मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) होता है। यह आपके सेविंग खाते से जुड़ा एक खाता है। यदि आपके सेविंग अकाउंट में शेष पर्याप्त राशि नहीं रहता है तो आपके एमओडी खाते के पैसे का उपयोग किया जाता है। उदाहरण के लिए, आपने 25000 रुपये का चेक जारी किया है। लेकिन आपके सेविंग खाते में केवल 20000 रुपये हैं। इस परिस्थिति में, शेष 5000 रुपये आपके एमओडी खाते से डेबिट किए जाते है।एसबीआई एमओडी खाता निर्माण पर बैंक आपको आकर्षक ब्याज दर भी देता है।
SBI में MOD खाता बनाने से पहले जरूरी बातें –
- एमओडी खाता की न्यूनतम राशि रु. 10,000 होती है।
- एमओडी खाते की अवधि न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष की होती है।
- आप किसी भी समय अपना एमओडी अकाउंट बंद कर सकते हैं।
- एसबीआई में MOD अकाउंट बनाते समय आप उसमे नॉमिनी भी जोड़ सकते है।
- एमओडी खाता बनाने पर वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दर अधिक मिलता है।
- MOD खाते में अधिकतम बैलेंस रखने की कोई लिमिट नही बनाई गई है आप जितनी राशि चाहे रख सकते है।
एसबीआई में ऑनलाइन MOD अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एसबीआई बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पेज को ओपन करे https://www.onlinesbi.com/
- इसके बाद आप लॉगिन बटन पर क्लिक करे और यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर अपना एसबीआई नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन होने के बाद Fixed Deposit ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद अगले पेज में Fixed Deposit (e-TDR / e-STDR) ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Multi Option Deposit ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- अब, अपने सेविंग खाते को सिलेक्ट करें और फिर अमाउंट एंटर करे जिसे आप एमओडी खाते में जमा करना चाहते हैं।
- इसके अलावा – एसटीडीआर (संचयी – परिपक्वता पर भुगतान किया गया ब्याज) या टीडीआर (गैर-संचयी – चयनित अंतराल पर भुगतान किया गया ब्याज) और फिर एमओडी खाते के लिए अवधि चुनें।
- फिर ‘I accept the Terms and Conditions‘ को टिक करे।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- अब कंफर्म करे कि सभी जानकारी सही है। इस पेज पर आपको आप एमओडी ब्याज दर, परिपक्वता राशि (maturity ammount और परिपक्वता तिथि (maturity date) दिखाई देगा।
- सभी जानकारी चेक करने के बाद जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी कोड प्राप्त होगा।
- आप इस ओटीपी कोड को एंटर करके वेरीफाई करे।
- ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद सफलतापूर्वक आपका एसबीआई MOD अकाउंट बन जायेगा।
MOD अकाउंट बनाने के बाद आप इसमें बैलेंस भी चेक कर सकते है। मैने आपको पिछले आर्टिकल में बताया था SBI MOD Balance कैसे चेक करे?
निष्कर्ष:
दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने बताया एसबीआई में ऑनलाइन MOD अकाउंट कैसे बनाएं? आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके एसबीआई मोड अकाउंट ओपन कर सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।