Punjab & Sind Bank भारत का बहुत ही पुराना और सरकारी बैंक हैं। भारत के कोने कोने में इस बैंक की शाखा मौजूद है। भारत में पंजाब & सिंध बैंक की कुल 1559 से अधिक ब्रांचे है और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है|
यदि आप पंजाब एंड सिंध बैंक के कस्टमर है और आपका बैंक खाता इस बैंक में है तो यह बैंक अपने यूजर को बैलेंस इंक्वायरी के लिए बहुत सारे तरीके प्रदान करता हैं।
आप Missed Call, SMS बैंकिंग, Net Banking, Mobile Banking, Toll-Free Number के इस्तेमाल से पंजाब & सिंध बैंक में बैलेंस चेक कर सकते है।
लेकिन इन सभी तरीको से बैलेंस चेक करने के लिए बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मौजूद है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से Punjab & Sind Bank Balance Check कर सकते है।
Missed Call से Punjab & Sind Bank Balance Check कैसे करे ?
Punjab & Sind बैंक बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है। आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7039035156 पर कॉल करे।
कॉल कनेक्ट होने के बाद यह ऑटोमैटिक डिस्कनेक्ट हो जायेगा।
फिर आपके नंबर पर एक एसएमएस आएगा, आप इस एसएमएस को ओपन करके अपना अकाउंट बैलेंस देख सकते है।
SMS से Punjab & Sind Bank Balance Check कैसे करे ?
Punjab & Sind बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप एसएमएस भेजकर भी अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह बैंक अपने सभी कस्टमर को एसएमएस बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे।
इसके बाद नया मैसेज कंपोज करे जिसमे आपको लिखना है PBAL<Account Number>SMS Banking Password
और इस मैसेज को 9773056161 या 8082656161 पर भेजे।
मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपको एक रिप्लाई मैसेज मिलेगा जिसमे आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
Net Banking से Punjab & Sind Bank Balance Check कैसे करे ?
यदि आप पंजाब एंड सिंध बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते है तो आप इसके जरिए भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
सबसे पहले आप पंजाब एंड सिंध (PSB) की वेबसाइट पर जाएँ।
फिर “Internet Banking Login” पर क्लिक करे।
इसके बाद Proces To Login पर क्लिक करे।
अब आप नेट बैंकिंग User ID और Password एंटर करके अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करने के बाद आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
Mobile Banking से Punjab & Sind Bank Balance Check कैसे करे ?
आप अपने मोबाइल में Punjab & Sind बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप को डाउनलोड करके भी अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
PSB unIC ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करे यह पंजाब एंड सिंध बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप है।
इसके बाद आप नेट बैंकिंग यूजर आईडी, पासवर्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से ऐप में लॉगिन करे।
ऐप में लॉगिन करने के बाद आप Balance Enquiry पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
USSD Code से Punjab & Sind Bank Balance चेक करे ?
पंजाब एंड सिंध बैंक अपने कस्टमर को ussd कोड की सुविधा प्रदान करती है। आप अपने Register Mobile Number से *99*71# डायल करे। जिसके बाद आपके सामने कई विकल्प दिखाई देगा
1.Balance Inquiry
2.Mini Statement
3.Fund Transfer
4.Know MMID
5.Change MPIN
अब आपको रिप्लाई में Balance Enquiry के लिए 1 एंटर करके Send कर देना है।
इसके बाद आपको MPIN एंटर करने को कहा जाएगा इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
Toll-Free Number
यदि आपको पंजाब एंड सिंध बैंक में बैंकिंग से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इस बैंक के Toll-Free Number पर भी कॉल कर सकते है 1800 419 8300
Related articles:
Saraswat Bank Balance Check Kaise Kare
South Indian Bank Balance Check Kaise Kare
Corporation Bank का Balance कैसे Check करे?