Mobile Se Share Kaise Kharide: नमस्कार दोस्तो आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको शेयर मार्केट से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाला हु। अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही मददगार होने वाली है। आज मैं आपको बताने जा रहा हु मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें?
शेयर मार्केट में नए निवेशकों के लिए शेयर खरीदने के नियमो को जरूर जानना चहिए। अगर आपने भी सोच लिया है शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का तो आज आप इस लेख को पूरा अंत तक जरुर पढ़ें, क्योंकि इस लेख में आपको शेयर मार्केट से जुड़ी बहुत ही जरूरी जानकारी मिलने वाली है।
आज इस ब्लॉग पोस्ट में मैने आपको शेयर खरीदने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। इस पोस्ट में मैने आपको शेयर खरीदने की प्रोसेस के साथ साथ शेयर खरीदने के लिए बेस्ट प्लेटफ़ॉर्म के बारे में भी बताया है।
मोबाइल से ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदते हैं (Share Kaise Kharide)
आज वर्तमान समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए मतलब शेयर खरीदने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद है जिसपर आप अपना शेयर अकाउंट रजिस्टर करके शेयर मार्केट में रूपये इन्वेस्ट कर सकते है।
लेकिन आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु आज से पहले ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। पहले शेयर खरीदने की प्रोसेस बहुत लंबी थी जिसके कारण बहुत ही कम लोग शेयर बाजार में निवेश कर पाते थे।
लेकिन आज की डिजिटल बन चुकी है और इस डिजिटल जमाने में शेयर खरीदना बहुत आसान हो गया है। अभी मार्केट में बहुत सारे मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च हो चुके है जिनके इस्तेमाल से आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है।
आपके जानकारी के लिए यह जानना बहुत जरूरी है की आप सीधे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर में ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक बिचोलिये की जरुरत पड़ती है जिसे हम स्टॉक ब्रोकर कहते हैं। स्टॉक ब्रोकर आपके Behalf पर शेयर मार्केट से शेयर खरीदता और बेचता है.
स्टॉक ब्रोकर एक व्यक्ति, संस्था या कम्पनी कोई भी हो सकता है अभी मार्केट में अनेकों स्टॉक ब्रोकर ऐप मौजूद हैं आप इन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हैं।
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है और फिर अपना Demat अकाउंट ओपन करके आप अपने पसंदीदा शेयर में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
ट्रेडिंग अकाउंट क्या है और कैसे बनाएं
डिमैट अकाउंट क्या हैं (What is Demat Account In Hindi)
अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है तो सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा। डिमैट अकाउंट आपके शेयर्स को स्टोर करके रखने के काम आता हैं। यह बैंक अकाउंट की तरह होता हैं। जहा पर आप कंपनी के शेयर खरीद कर रख सकते है। डीमैट अकाउंट बिना आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट नहीं कर सकते है।
डिमैट अकाउंट के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता होगी –
पैन कार्ड
बैंक अकाउंट
आधार कार्ड
बैंक स्टेटमेंट
स्टॉक ब्रोकर मोबाइल ऐप से शेयर खरीदने की आसान प्रक्रिया –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी स्टॉक ब्रोकर ऐप को डाउनलोड करे। मार्केट में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर ऐप मौजूद हैं जिनमे से सबसे पोपुलर Groww, Upstox, Zerodha आदि है।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद इसपर अपना डीमैट अकाउंट रजिस्टर करे।
- Demat Account ओपन करने के बाद आप स्टॉक ब्रोकर ऐप में Login करे।
- अब ऐप में आपको BUY के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- अब कंपनी के कितने शेयर खरीदना चाहते है उसकी क्वांटिटी संख्या चुने।
- फिर शेयर का प्राइस दर्ज करके Ok पर क्लिक करना है।
- अब आपका आर्डर शेयर मार्केट में बुक हो जाता है, और 2 working days के अंतर्गत आपके द्वारा ख़रीदा गया शेयर आपके Demat Account में एड हो जाता है।
- शेयर खरीदने के बाद आपको Sell का भी ऑप्शन मिलता है।
जिसे सिलेक्ट करके आप अपने खरीदे गए शेयर को अधिक दाम में बेच कर मुनाफा कमा सकते है।
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से जानकारी होना बेहद जरूरी है। और आप जिस कंपनी का शेयर खरीद रहे है उसके एनालिसिस को अच्छे से जांच करे और फिर शेयर खरीदे नही तो आपका नुकसान भी हो सकता है।
शेयर खरीदने के लिए बेस्ट मोबाइल ऐप कौन से है?
अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए एक अच्छा और भरोसेमंद स्टॉक ब्रोकर ऐप खोज रहे है तो आप Groww और Upstox जैसे ऐप को डाउनलोड कर सकते है। आज के समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग करने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। क्योंकि इन दोनों ऐप की Review और Rating अन्य स्टॉक ब्रोकर ऐप की तुलना में बेहतर हैं।
Groww App पर शेयर कैसे खरीदें
Groww App पर आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन करके आसानी से शेयर खरीद सकते है। ग्रो ऐप पर शेयर खरीदने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
1 – सबसे पहले आप Google Play Store से अपने फोन में Groww ऐप को डाउनलोड करे।
2 – ऐप डाउनलोड करने के बाद Groww ऐप पर अपना Demat Account रजिस्टर करे। Demat Account रजिस्टर करने के 24 से 48 घंटे बाद आपका अकाउंट एक्टिव होता है फिर आप शेयर खरीद सकेंगे।
3 – Demat Account एक्टिव हो जाने के बाद ग्रो ऐप ओपन करे।
4 – ऐप ओपन करने के बाद होम स्क्रीन पर आपको Stock का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
5 – अब आपके सामने अनेकों कंपनियों के नाम तथा उनके शेयर प्राइस दिखाई देंगे, आप जिस भी कंपनी के शेयर को खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
6 – फिर आप Buy के ऑप्शन पर क्लिक करे।
7 – इसके बाद आपको कुछ जानकारी भरनी होती है जैसे
Share Type में आप Intraday या Delivery में से किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
Qty में आप BSE या NSE किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
Number में आप कितने शेयर खरीदना चाहते हैं उसकी क्वांटिटी संख्या दर्ज करें।
Price वाले ऑप्शन में आप Market या Limit सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप Market सेलेक्ट करते हैं तो उस शेयर को तुरंत मार्केट प्राइस पर खरीद सकते हैं, और यदि आप Limit सेलेक्ट करते हैं तो शेयर प्राइस जब वह आपके द्वारा सेट किये गए लिमिट पर जाता है तब आप शेयर खरीद सकते है।
8 – इसके बाद आपको शेयर की Total प्राइस की जानकारी बताई जाएगी। अब ऑर्डर कंफर्म करने के लिए आपको Buy Now पर क्लिक करना है और आप पेमेंट करके शेयर को खरीद सकते हैं।
9 – पेमेंट करने के लिए आप UPI या डायरेक्ट ग्रो अकाउंट बैलेंस से पे कर सकते है।
10 – ग्रो ऐप पर शेयर खरीदने के बाद यदि आप शेयर को बेचना चाहते है तो उस स्टॉक को सेलेक्ट करें जिसे आप sell करना चाहते हैं। इसके बाद Sell विकल्प पर क्लिक करके शेयर को बेच सकते हैं।
Upstox App पर शेयर कैसे खरीदें
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Upstox ब्रोकर App भी बहुत पॉपुलर ऐप है। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए यह भारत की लोकप्रिय तथा बेस्ट स्टॉक ब्रोकर है। इसकी मदद से आप शेयर, म्यूच्यूअल फंड, IPO आदि सिक्योरिटीज में निवेश कर सकते हैं। इस ऐप पर भी शेयर खरीदना बहुत आसान काम है। Upstox ऐप से शेयर खरीदने के लिए आप नीचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें –
1- सबसे पहले अपने मोबाइल में Upstox ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करे।
2- ऐप डाउनलोड करने के बाद Upstox पर अपना Demat Account रजिस्टर करे।
3- डीमैट अकाउंट रजिस्टर करने के बाद ऐप में लॉगिन करे।
4- ऐप में लॉगिन करने के बाद Upstox पर शेयर खरीदने के लिए Stock विकल्प पर क्लिक करे।
5- इसके बाद आपके सामने सभी कंपनियों के शेयर और उनके प्राइस Show होंगें, आप जिस भी शेयर को खरीदना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
6- इसके बाद आपको पर BUY पर क्लिक करना है।
7- इसके बाद आप कितने शेयर खरीदना चाहते हैं उसकी क्वांटिटी सिलेक्ट करे।
8- अब आप Add Fund करके Upstox में पैसा Add करे।
9- इसके बाद आप पेमेंट पूरा करके आर्डर कम्पलीट करे।
10- इसके बाद कुछ समय बाद वह शेयर आपके डीमैट अकाउंट में show होने लगेगा।
शेयर खरीदने के नियम (Share Buying Rules In Hindi)
अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके नियमो के बारे में जानना बेहद जरूरी है। यदि आप बिना जाने समझे अगर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते है तो आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। इसलिए चलिए अब एक अच्छे शेयर खरीदने के नियमो के बारे में भी जान लेते हैं जिससे आप सही शेयर खरीद कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सके।
1 अपना वित्तीय उद्देश्य तय करें
शेयर मार्केट में जब भी आप पैसे निवेश करे तो सबसे पहले सही शेयर और उद्देश्य को तय करना जरूरी होता है। मतलब की आपको पहले ही डिसाइड करना होगा की आप लॉन्ग या शॉर्ट समय के लिए शेयर में निवेश करना चाहते है। अगर आप यह पहले ही तय कर लेते है तो शेयर मार्केट में आपको अच्छा मुनाफा मिलता है और आप अच्छा प्रदर्शन भी करते है।
2 एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर चुनें
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए सबसे जरूरी है की आपको एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर ऐप चुनना चाहिए। आपको हमेशा ऐसे स्टॉक ब्रोकर से Demat Account खुलवाना चाहिए जो SEBI से सर्टिफाइड हो। स्टॉक ब्रोकर दो प्रकार के होते हैं एक Full Service Broker और दूसरा Discount Broker. अगर आप शेयर मार्केट में बिल्कुल नए हैं और चाहते हैं कि स्टॉक ब्रोकर आपको अच्छे से गाइड करें तो आप Full Service स्टॉक ब्रोकर के साथ शेयर मार्केट में निवेश करे।
लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से नॉलेज है तो Discount Broker का चुनाव कर सकते है। Full Service ब्रोकर Discount Broker की तुलना में अधिक फैसिलिटीज देता हैं। इसलिए Full Service ब्रोकर की फीस Discount Broker से अधिक होती है।
3 अच्छे से रिसर्च करें
शेयर खरीदने से पहले आप जिस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करना चाहिए। आप जिस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है उसके एनालिसिस को अच्छे से चेक करे। शेयर मार्केट में शेयर खरीदने के लिए आपको कभी भी सुनी सुनाई बातों पर ध्यान देकर शेयर नहीं खरीदना चाहिए, क्योंकि इनमें से अधिकतर अफवाह होती हैं।
4 अपने बजट के अनुसार ही शेयर खरीदें
शेयर खरीदने के लिए सबसे जरूरी है आप अपने बजट का हमेशा ख्याल रखे। आपका जो बजट है उसी के अनुसार शेयर खरीदें। अगर आप अपनी बजट से ज्यादा की शेयर खरीदते है तो हो सकता है फ्यूचर में आपको वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़े. इसलिए जब भी आप शेयर मार्केट में निवेश करे कम बजट से शुरू करे।
शेयर बाज़ार में शेयर कब खरीदें?
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सही टाइम का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले सही टाइम का चुनाव करते हैं तो इससे आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले आपको बहुत रिसर्च करना होता है और पता लगाना होता है की शेयर का दाम बढ़ा है या गिरा है। उसके बाद ही किसी भी शेयर को खरीदना चाहिए।
अगर आप बिना रिसर्च किए स्टॉक मार्केट में निवेश करते है तो यह बहुत रिस्की हो जाता है। Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप economic times जैसे newspaper की मदद ले सकते है।
Shares से लाभ किस प्रकार प्राप्त होता है?
शेयर मार्केट से लाभ कमाने के सारे तरीके है। आप किसी कंपनी के शेयर को कम दाम में खरीद कर रखे उसे अधिक दाम पर सेल करके मुनाफा कमा सकते है। जब कंपनी ग्रो होगी तब उस कंपनी की शेयर प्राइस भी बढ़ती है। तब आप उस कंपनी शेयर को बेच कर लाभ कमा सकते है।
उदाहरण के लिए आपने किसी कंपनी का शेयर 1000 रुपए में खरीदा और 2 महीने बाद जब शेयर की प्राइस 1500 रुपए हो जाए तब आप शेयर को सेल करके 500 रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके अलावा Equity Shareholders को कंपनी के द्वारा समय-समय पर डिविडेंड का भुगतान मिलता है। कभी-कभी कंपनी द्वारा बोनस शेयर, राइट शेयर भी इशू किए जाते हैं।
आखरी सोच : मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें
दोस्तों आज इस लेख में मैंने आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले सभी जरूरी जानकारी आपके साथ शेयर किया है। अगर यदि आप बिल्कुल नए हैं और आप पहली बार शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने जा रहे हैं तो इस लेख में बताए गए हैं सभी बातों को ध्यान में रखकर शेयर मार्केट में पैसा लगाएं।
आशा करता हूं मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें यह जानकारी आपके लिए बहुत ही मददगार साबित रही होगी। अगर इस लेख से आपकी मदद हुई है तो इस पोस्ट को आप शेयर करना ना भूले।