पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे बंद करें:- नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे बंद करें? अगर आपके पास पेटीएम बैंक अकाउंट है और आप उसे बंद करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पर आए है।
आज इस ब्लॉग आर्टिकल के जरिए हम आपको paytm savings account बंद करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले है। आप ऑनलाइन घर बैठे अपना paytm savings account बंद कर सकते है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन है और आपको कहीं जाने या कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। आप पेटीएम ऐप के जरिए पेटीएम बैंक अकाउंट बंद कर सकते है।
पेटीएम बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आवश्यक चीजें:
- पेटीएम ऐप से पेटीएम बैंक अकाउंट बंद करने के लिए आपको अपना चार अंको का पिन पता होना चाहिए।
- आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- पेटीएम बैंक अकाउंट डिलीट करने से पहले उसमे मौजूद बैलेंस को ट्रांसफर करे।
पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे बंद करें?
1. सबसे पहले अपने फोन पर पेटीएम ऐप को ओपन करे।
2. एप ओपन करने के बाद मेन्यू से Bank सेक्शन पर टैप करें।
3. इसके बाद अपना चार अंको का पिन एंटर करे।
4. बैंक सेक्शन में लॉग इन करने के बाद, अब पेटीएम मेनू ओपन के लिए दाएं तरफ स्वाइप करें।
5. इसके बाद 24×7 हेल्प ऑप्शन पर टैप करें।
6. अब, उस ऑप्शन पर टैप करें जो “सेविंग अकाउंट” बताता है।
7. फिर अगले स्क्रीन पर “Issue with my Savings Account” विकल्प पर टैप करें।
8. इसके बाद I want to close my Savings Account“ ऑप्शन पर क्लिक करे।
9. फिर कंफर्म पर क्लिक करे।
10. इसके बाद आपको एक टिकट नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगी आप इसे नोट करके रखे।
11. अब कुछ घंटों के बाद, आपको अपने पेटीएम बैंक खाता बंद होने की पुष्टि करने के लिए कॉल प्राप्त होगी।
12. उन्हें आप अपना बचत खाता बंद करने के लिए कहें न कि पेटीएम वॉलेट और पेटीएम पोस्टपेड सुविधा।
13. इसके बाद एक बार पुष्टि हो जाने के बाद आपका पेटीएम बैंक खाता 24 घंटे के भीतर बंद हो जायेगा।
आखिरी शब्द –
दोस्तो आज इस गाइड में हमने बताया पेटीएम बैंक अकाउंट कैसे बंद करें? आप इस गाइड में बताए गए स्टेप को फॉलो करके 5 मिनट में अपना पेटीएम बैंक खाते को बंद कर सकते हैं। पेटीएम बैंक अकाउंट बंद करने में आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करे। हम उम्मीद करते है इस लेख में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
Also Read: