पैन कार्ड भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में से एक है। लगभग हर सरकारी काम के लिए पैन नंबर की आवश्यकता होती है जैसे कि जब आप बैंक में अकाउंट ओपन करते है, बैंक में लोन अप्लाई करते है, बैंक से 50,000 से अधिक रूपये निकालते है, Demat अकाउंट खोलते है और भी बहुत सारी काम काज में पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
यदि आपने अपना पैन कार्ड खो दिया है और पैन नंबर भी भूल गए हैं, तो भी आप अपना खोया हुआ पैन कार्ड निकाल सकते है। ऐसे कुछ तरीके हैं जिनसे आप बिना पैन नंबर के अपना खोया हुआ पैन कार्ड पा सकते हैं। पैन नंबर मिलने के बाद, आप ई-पैन नंबर डाउनलोड कर सकते हैं और नया पैन कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें। इनमें से कुछ तरीके ऑनलाइन हैं और कुछ ऑफलाइन हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी तरीका उपयोग करके अपना खोया हुआ पैन कार्ड प्राप्त कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है…
खोया हुआ पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, जानिए स्टेप्स
सबसे पहले आपको अपना पैन नंबर पता करना होगा फिर आप अपना खोया हुआ पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। नीचे स्टेप बताया गया है पैन कार्ड का नंबर कैसे पता करें और फिर खोया हुआ पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें…
आयकर विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपना पैन नंबर जाने
- पैन कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर से इनकम टैक्स हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें: 18001801961
- कॉल कनेक्ट होने के बाद, Income Tax department Executive से कहें कि आप अपना पैन नंबर जानना चाहते हैं।
- वह आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपसे आपका नाम, पिता का नाम, पैन के साथ दिए पते का पिन कोड आदि पूछेगा।
- आपके द्वारा दिए गए डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद वह आपका पैन नंबर बता देगा।
डिजिलॉकर का उपयोग करके पैन कार्ड नंबर प्राप्त करें
- सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/ पर जाये या अपने फोन में DigiLocker इंस्टॉल करके ऐप को ओपन करें।
- अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें।
- इसके बाद Issued Documents पर क्लिक करें।
- यहाँ आप अपना पैन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
ITR Documents से पैन नंबर कैसे प्राप्त करें
अगर आपने ITR फाइल बनाया है, तो आप ITR documents में पैन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। आप ITR department द्वारा भेजे गए मेल से दस्तावेज़ डाउनलोड करें। उसमें आपको अपना पैन नंबर मिल जायेगा। इसके अलावा आप एक Incometax portal में लॉग इन करके प्रोफाइल सेक्शन में अपना पैन नंबर देख सकते हैं।
नेट बैंकिंग में लॉग इन करके अपना पैन नंबर पता करें
कई बैंक इंटरनेट बैंकिंग से पैन नंबर देखने/अपडेट करने का आप्शन प्रदान करते हैं। आप अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन करके पैन नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
- HDFC Bank – Profile Details पर जाए। यहां आपको पैन नंबर मिल जायेगा।
- SBI Bank – e-Services >> My Certificates >> Download Form 16A >> इसके बाद Financial Year and Quarter सेलेक्ट करें। यहाँ आप अपना PAN number देख सकते है।
- ICICI Bank – Overview >> Personal Details >> यहाँ से आप अपना पैन नंबर प्राप्त कर सकते है।
- IDFC Bank – Customer Services >> Download Interest Certificate >> इसमें आपको पैन नंबर मिल जायेगा।
बैंक शाखा में जाकर पैन नंबर कैसे प्राप्त करें
अपनी बैंक शाखा में जाएं और उनसे आपको अपना पैन नंबर देने के लिए कहें। वेरिफिकेशन के लिए पूछे गए डिटेल्स और दस्तावेज प्रदान करें और वे आपको पैन नंबर बता देंगे।
डीमैट खाते से पैन नंबर प्राप्त करें
डीमैट अकाउंट के लिए पैन नंबर एक सबसे जरूरी दस्तावेज है। यदि आपके पास डीमैट खाता है, तो आप अपना PAN number पता कर सकते हैं। आपको डीमैट अकाउंट के प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा आपको वहाँ अपना पैन नंबर मिल जायेगा।
अब पैन कार्ड को कैसे डाउनलोड करें
अब जब आप अपना पैन नंबर जानते हैं, तो अब आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- अपने ब्राउज़र में NSDL वेबसाइट पर जाए – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html
- यहाँ अपना पैन नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि, Captcha code डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब आप चुनें कि आप ओटीपी कहां प्राप्त करना चाहते हैं:- ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, या दोनों पर
- ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब, आप अपने पैन को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
- यदि आप हार्ड कॉपी (लैमिनेटेड पैन कार्ड) चाहते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपये का पेमेंट करना होगा।
बताये गए मेथड का उपयोग करके आप अपना खोया हुआ PAN Card पा सकते हैं।
इस गाइड में मैंने आपको बताया खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको ये भी पढ़ना चाहिए: