Central Bank Of India का CIF Number Kaise Pata Kare: नमस्कार दोस्तों आज इस गाइड में हम आपको बताने वाले हैं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें अगर आप सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के कस्टमर है और आप अपना सीआईएफ नंबर जानना चाहते हैं तो आज की आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होने वाली है।
आज इस गाइड में हम आपको सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का सीआईएफ नंबर पता करने के 6 सबसे आसान तरीके बताने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए इसे पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ जाएंगे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीआईएफ नंबर क्या है?
सीआईएफ नंबर बैंक द्वारा दिया गया एक यूनिक आइडेंटीफिकेशन नंबर है। बैंक अपने सभी कस्टमर को सीआईएफ नंबर प्रदान करती है। सीआईएफ में 11 अंकों का एक अद्वितीय नंबर होता है। सीआईएफ नंबर की मदद से बैंक अपने कस्टमर की पहचान करती है। सीआईएफ नंबर के मदद से बैंक अपने सभी कस्टमर की डेटा एक साथ देख सकता है, चाहे वह आपका बचत खाता, ऋण खाता, क्रेडिट कार्ड, डीमैट खाता, जमा, केवाईसी, पता आदि हो।
CIF नंबर की आवश्यकता कब होती है?
CIF का उपयोग बैंकिंग सुविधा उपयोग हेतु किया जाता है, कुछ बैंकिंग सुविधाओ के लिए CIF नंबर की आवश्यकता होती है।
1. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के समय।
2. बैंक खातों का एक शाखा से दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु।
इसे भी पढ़े : IndusInd Bank Credit Card Application Status Kaise Check Kare
तरीका 1: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें पासबुक के मदद से
अगर आप सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक है और आप अपने सीआईएफ नंबर पता करना चाहते हैं तो आप पासबुक के मदद से भी अपने सीआईएफ नंबर चेक कर सकते हैं। बैंक अपने सभी कस्टमर को पासबुक की सुविधा प्रदान करती है। पासबुक के पहले पेज में कस्टमर की सभी जानकारी प्रिंट रहती है जैसे अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, आईएफएससी कोड, सीआईएफ नंबर, पता आदि।
तरीका 2: बैंक स्टेटमेंट से आप अपने सीआईएफ नंबर पता करें
बैंक का सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह भी एक तरीका है। बैंक स्टेटमेंट के जरिए भी आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। जब आप अपने बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करते है तो पहले पेज पर आपको अपना सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाता है।
तरीका 3: चेक बुक से सीआईएफ नंबर पता करे
अगर आपके पास चेक बुक की सुविधा उपलब्ध है तो आप चेक बुक के जरिए भी अपने सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। चेक बुक के पहले पेज पर आपको अपना सीआईएफ नंबर देखने को मिल जाएगा।
तरीका 4: कस्टमर केयर में फोन करके अपने सीआईएफ नंबर पता करें
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहक को हेल्पलाइन नंबर की सुविधा प्रदान करती है। आप सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना है।
Central Bank of India Customer care number – 1800221911
तरीका 5: नेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।
अगर आपके पास सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का नेट बैंकिंग सेवा उपलब्ध है तो आप अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करके अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करना होगा और आप अपना सीआईएफ नंबर चेक कर सकते हैं।
तरीका 6: एम पासबुक के माध्यम से आप अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का एम पासबुक मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा।
एंड्रॉयड एप डाऊनलोड लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mobile.cbiepassbook&hl=en_IN&pli=1
ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें और एप में लॉगिन करें।
अप में लोगिन करने के बाद आपको अपने यूजर प्रोफाइल ऑप्शन में जाना है यहां आने के बाद आपको अपना सीआईएफ नंबर दिख जाएगा।
आखिरी सोच:
आज इस गाइड में हमने आपको बताया सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें? इस गाइड में हमने सीआईएफ नंबर पता करने का 6 सबसे आसान तरीका बताया है हम उम्मीद करते हैं आज इस गाइड को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का सीआईएफ नंबर पता करने का तरीका समझ गए होंगे। यदि इस गाइड से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।