एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को कई डिजिटल बैंकिंग सर्विस प्रदान करता है जिनका उपयोग करके घर बैठे बैंक खाते को मैनेज किया जा सकता है। यदि आपका HDFC Debit Card चालू नहीं है और आप अपने HDFC Debit Card से ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर पा रहे है, तो चिंता न करें। एचडीएफसी खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने एचडीएफसी डेबिट कार्ड का Online Transaction Enable कर सकते है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC Debit Card Activate कैसे करें।
ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC Debit Card Activate कैसे करें?
- एचडीएफसी नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाए – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- अपने खाते में लॉग इन करने के बाद मेनू में CARDS आप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Debit Cards सेक्शन के अंदर REQUEST पर क्लिक करें।
- अब Set Card Usage/Limits पर क्लिक करें और लिस्ट से डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें फिर Continue पर क्लिक करें।
- Daily Domestic Usage/Limits पर क्लिक करें और Online Usage के ON बॉक्स को टिक करें। साथ ही आप ऑनलाइन उपयोग के लिए लेनदेन की लिमिट भी सेट कर सकते है।
- इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
- बाद हो गया! अब आपके एचडीएफसी डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन लेनदेन Enable हैं।
आपको एक मैसेज भी प्राप्त होगा जिसमे लिखा होगा ऑनलाइन लेनदेन के लिए आपका HDFC Debit Card Activate हो गया है।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC Debit Card Activate कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
एचडीएफसी (HDFC) बैंक से जुडी आर्टिकल: