IDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें:- IDFC बैंक अपने कस्टमर को विभिन्न प्रकार की फैसिलिटी प्रदान करता है। ऐसी ही एक सेवा है आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालना। यदि आपका अकाउंट IDFC बैंक में है और आप IDFC बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप बहुत आसानी से निकाल सकते है। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा IDFC First Bank मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें।
- IDFC Credit Card Block Kaise Kare
- IDFC First Bank Customer ID Kaise Pata Kare
- IDFC Bank Balance Check Kaise Kare
- IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare
- IDFC First Bank Interest Certificate कैसे डाउनलोड करें
- IDFC First Bank में ईमेल आईडी Change कैसे करें
- IDFC ATM Card Block Kaise Kare
- ऑनलाइन आईडीएफसी बैंक चेक बुक ऑर्डर कैसे करें
- YES BANK का Statememt कैसे निकाले
- Axis Bank Credit Card Application Status चेक कैसे करें
IDFC First Bank का Mini Statement कैसे चेक करे
आप विभिन्न तरीकों से अपने IDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने IDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है:
एसएमएस द्वारा IDFC का Mini Statement कैसे चेक करे
SMS ऐप खोलें और मैसेज में TXN <Space><Last 4 digits account number> टाइप करें और IDFC First Bank mini statement SMS number – 9289289960 या 5676732 पर भेजें। आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा और जिसमे आप अपने खाते में किए गए पिछले पांच लेनदेन देख सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आईडीएफसी बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर जाएं – https://www.idfcfirstbank.com/
- नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद My Accounts >> Savings Account/Current Account पर क्लिक करें।
- फिर उस अकाउंट नंबर को चुनें जिसका आप मिनी स्टेटमेंट देखना चाहते हैं।
- इसके बाद View Transactions बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने आईडीएफसी खाते में किए गए पिछले 10 लेनदेन देख सकते हैं।
आईडीएफसी मोबाइल ऐप का उपयोग करके आईडीएफसी फर्स्ट बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे देखें
- अपने फोन में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप में लॉग इन करने के बाद Account Number पर क्लिक करें।
- अब View Transactions ऑप्शन पर टैप करें।
- अगली पेज में आप अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि IDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!