आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें।
क्या आप भी अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है। इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको क्रेडिट स्कोर चेक करना सिखाऊंगा।
क्रेडिट स्कोर लोन लेने में आपकी मदद करता है। यदि आप किसी बैंक या लोन देने वाली संस्था से लोन लेने की सोच रहे है तो आपका क्रेडिट (सिविल) स्कोर अच्छा रहना चाहिए। लोन देने से पहले बैंक आपकी सिविल स्कोर चेक करती है यदि आपका सिविल स्कोर 300 से 900 के बीच रहता है तो इसे अच्छा माना जाता है।
होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन लेने से पहले आपका सिबिल स्कोर Healthy रखना चाहिए। तभी आपको कोई भी बैंक लोन प्रदान करती है। यदि आप लोन लेने की सोच रहे है और अपना सिविल स्कोर चेक करना चाहते है, तो नीचे आर्टिकल में मैंने स्टेप बाय स्टेप सिबिल स्कोर चेक करने का तरीका बताया है।
लोन के लिए अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सिबिल की वेबसाइट में लॉग-इन करें।
सबसे पहले कंप्यूटर ब्राउजर में सिबिल की वेबसाइट को ओपन करे। आपके सुविधा के लिए मैंने सिबिल स्कोर चेक करने का लिंक दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है – https://www.cibil.com/
Step 2: Get Your Sibil Score पर क्लिक करे।
वेबसाइट ओपन होने के बाद ऊपर पेज में दाहिनी ओर टॉप कार्नर में ‘गेट योर सिबिल स्कोर’ पर क्लिक करें। इसके बाद यह आपको सब्सक्रिप्शन वाले पेज पर ले जाएगा फ्री ऑप्शन के लिए आप पेज स्क्रॉल डाउन करे और फ्री वाले लिंक पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अकाउंट क्रिएट करे।
अपना सिबिल स्कोर जानने के लिए अब आपको अपना अकाउंट बनना होगा।
- Email address के जगह आप अपने अकाउंट के लिए ईमेल आईडी इंटर करे।
- Create Password के जगह पासवर्ड इंटर करे।
- First Name में आप अपना नाम डाले।
- Last Name में आप अपना टाइटल डाले।
- ID Type पर क्लिक करके आप PAN, VOTER ID, Ration card, passport number किसी को सलेक्ट करे जो आपके पास हो।
- ID Number में आपने जो डॉक्यूमेंट सिलेक्ट किया उसका नंबर इंटर करे। उदाहरण के लिए अगर आपने पैन कार्ड सिलेक्ट किया है तो अपना PAN Number इंटर करे।
- Date/month/ year इंटर करे।
- Pincode के जगह अपना पिनकोड डाले।
- Mobile Number के जगह अपना मोबाइल नम्बर इंटर करे।
- सभी जानकारी इंटर करने के बाद ACCEPT & CONTINUE पर क्लिक करे।
स्टेप 4: ओटीपी वेरिफाई करे।
अब अकाउंट बनाने के लिए आपने जो नंबर दिया था उसपर आपको ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी की इंटर करके वेरीफाई करे।
स्टेप 5: डैशबोर्ड पर जाएं।
ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपको You have successfully enrolled का मैसेज दिखाई देगा यहा आप GO TO DASHBOARD बटन पर क्लिक करे।
स्टेप 6: सिबिल स्कोर चेक करे।
गो टू डैशबोर्ड पर क्लिक करने के बाद आप myscore.sibil.com पेज पर रिडिरेक्ट हो जायेंगे। इस पेज पर आने के बाद आप मेंबर लॉग-इन’ सेलेक्ट करके अपना ई-मेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करे।
अकाउंट लॉगिन होने के बाद आप अपना सिबिल स्कोर देख सकते है। ध्यान रखे आप फ्री में सिर्फ एक बार अपना सिबिल स्कोर पता कर सकते है। दुबारा सिबिल स्कोर जानने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।
आखरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया सिविल स्कोर कैसे चेक करें। यदि आप लोन लेने से पहले अपना सिबिल स्कोर चेक करना चाहते है तो आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना सिबिल स्कोर देख सकते है।
उम्मीद करता हूँ अब आप अच्छे से समझ गए होंगे अपना सिबिल स्कोर कैसे चेक करें। आशा करता हूँ इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकर आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।