KOTAK Bank में Beneficiary कैसे Add करे:- क्या आप भी जानना चाहते KOTAK Bank में Beneficiary कैसे Add करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कोटक बैंक में Beneficiary एड करना सिखाऊंगा।
ऑनलाइन पैसा भेजने के लिए सबसे पहले आपको Beneficiary एड करना पड़ता है। इसके बाद ही आप किसी को पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
कोटक बैंक इंटरनेट बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करने की फैसिलिटी प्रदान करती है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको beneficiary account जोड़ना पड़ता है। आप अपने कोटक अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए Beneficiary जोड़ सकते हैं।
- Kotak Mahindra Bank का Statement कैसे निकालें
- Kotak 811 बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें
- Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- कोटक बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे देखें?
Method 1: KOTAK Bank में Beneficiary कैसे जोड़े
सबसे पहले आप यूजरनेम और पासवर्ड के मदद से कोटक बैंक का नेट बैंकिंग लॉगिन करे।
नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको menu में Payment/Transfer का ऑप्शन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक करे।
इसके बाद आपको अगले पेज में Beneficiary का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
इसके बाद add a new beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद अगले पेज में आपको बैंक सेलेक्ट करना है, IFSC कोड इंटर करे, अकाउंट नंबर इंटर करे, बैंक टाइप सेलेक्ट करे और Beneficiary Name एड करे।
सभी जानकारी सही से भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करे।
इसके बाद कंफर्म करने के लिए आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। आप इस ओटीपी को कंफर्म करे इसके बाद कोटक बैंक में Beneficiary एड हो जाएगा।
Method 2: ऐप डाउनलोड करके KOTAK Bank में Beneficiary कैसे जोड़े
आप अपने मोबाइल में कोटक बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करके कोटक बैंक में Beneficiary जोड़ सकते है।
सबसे पहले आप प्ले स्टोर से KOTAK 811 App को डाउनलोड करे।
इसके बाद आप CRN Number और पासवर्ड के मदद से मोबाइल बैंकिंग को लॉगिन करे।
इसके बाद Transfer Money ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर आप Beneficiary and UPI ऑप्शन पर क्लिक करके add beneficiary पर क्लिक करे।
इसके बाद beneficiary add करने के लिए बैंक सेलेक्ट करे, आईएफएससी कोड इंटर करे, अकाउंट नंबर अकाउंट नंबर और Beneficiary Name भरकर Continue बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा आप इस ओटीपी को इंटर करे कंफर्म करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक कोटक बैंक में Beneficiary एड हो जाएगा।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैने बताया KOTAK Bank में Beneficiary कैसे Add करे। आप कोटक बैंक का इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से beneficiary जोड़ सकते है।
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें।