बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे:- नमस्कार दोस्तो, यदि आपका बैंक खाता बंधन बैंक में है और आप जानना चाहते है आपके बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
आज इस गाइड में हम आपको बंधन बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर पता करना सिखाएंगे। बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है इसे पता करने के अनेक तरीके है। आज इस लेख में हम आपको वह सही तरीके बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप बंधन बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर पता कर सकते है।
बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?
यदि आपके पास एक से अधिक मोबाइल नंबर हैं और आपको नही पता है कौन सा मोबाइल नंबर आपके Bandhan खाते के साथ लिंक है, तो इसके लिए आप बंधन बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस से आसानी से पता कर सकते है। आपका कौन सा मोबाइल नंबर आपके खाते से लिंक है।
Bandhan बैंक अपने ग्राहक को मिस कॉल बैलेंस इक्वायरी की सुविधा प्रदान करती है। आपको एक-एक करके प्रत्येक मोबाइल नंबर से Bandhan बैंक मिस कॉल बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर कॉल करना होगा।
कॉल करने पर, 1 से 2 रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाता है और आपके खाते के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर बैलेंस इंक्वायरी का मैसेज प्राप्त होता है जिससे आसानी से पता चल जाता है आपके बंधन बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
Bandhan Bank Balance Inquiry Number – 9223008666
यदि आपके पास 1 से अधिक मोबाइल नंबर है तो आप बंधन बैंक की बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर मिस्ड कॉल करके आसानी से पता कर सकते है आपके खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। बैंक खाता में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाने का यह बहुत अच्छा तरीका है।
बंधन बैंक के अलावा नीचे हमने कुछ प्रमुख बैंक का बैलेंस इंक्वायरी नंबर दे रखा है। जिनकी सहायता से आप अपने बैंक खैते से लिंक मोबाइल नंबर का आसानी से पता कर सकते हैं और साथ ही अपने बैंक खाते में मौजूदा बैलेंस भी चेक कर सकते है।
- ICICI Bank – 9594612612
- SBI – 09223766666
- Canara Bank – 09015483483
- PNB – 1800-180-2223
- South Indian Bank – BAL < 4 डिजिट पिन नंबर> टाइप करके 09840777222 पर भेजें।
- Andhra Bank – 09223011300
- Bank of Baroda – 8468001111
- Central Bank of India – 9555244442
- Corporation Bank – 9268892688
- Oriental Bank – 08067205757
- United Bank of India – 09223008586
- Punjab & Sind Bank – 7039035156
- Axis Bank – 1800-419-5959
- CSB Bank – 8828800900
- City Union Bank – 9278177444
- DCB Bank – 7506660011
- Dhanlaxmi Bank – 80-67747711
- Federal Bank – 8431900900
- IDFC First Bank – 1800-2700-720
- Karnataka Bank – 1800-425-1445
- Karur Vysya Bank – 09266292666
- Kotak Mahindra Bank – BAL टाइप करके 9971056767 या 5676788 पर भेजें।
- Lakshmi Vilash Bank – LVBBAL टाइप करके 9282441155 पर भेजें।
- Nainital Bank – NTBL <अंतिम 13 अंकों का अकाउंट नंबर> टाइप करके 56363 पर भेजें।
- RBL Bank – 1800-419-0610
- Tamilnad Mercantile Bank – 09211937373
- Yes Bank – 09223921111
- IDBI Bank – 1800-843-1122
आखिरी शब्द:
अगर आपके पास एक से अधिक मोबाइल नंबर है और आप जानना चाहते है बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तो आप बंधन बैंक की बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर प्रत्येक मोबाइल नंबर से एक एक बार कॉल करके बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है।
इस प्रकार आप Bandhan बैंक के बैलेंस इंक्वायरी नंबर की सहायता से यह पता कर सकते हैं कि Bandhan बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।
Also Read:
- Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे
- ICICI Bank मे डिमैट अकाउंट कैसे खोले ICICI Demat Account Opening Online
- SBI Bank Me Mobile Number Kaise Register Kare
- Yes Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare
- Axis Bank Me Mobile Number Kaise Change Kare
- IDFC First Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare