Bank Of Baroda Credit Card Statement Kaise Download Kare:- आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे, यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर है और आपका बैंक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आप ऑनलाइन बड़ी आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सभी यूजर को ऑनलाइन फैसिलिटीज प्रदान करती है। आप BoB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते है जैसे की enabling online transactions, changing card PIN, statement downloading, Card blocking आदि।
BoB Credit Card Statement Download करने के लिए जरूरी चीजे
- BoB बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए userID और Password की जरूरत पड़ती है।
- आपका क्रेडिट कार्ड activated होना चाहिए।
Bank Of Baroda Credit Card Statement Kaise Download Kare
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है। नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसान तरीका बताया है, जिसे फॉलो करके आप BoB Credit Card Statement Download कर सकते है।
सबसे पहले ब्राउजर में बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे। आप दिए गए लिंक कर क्लिक करके सीधे वेबसाइट तक पहुंच सकते है। https://www.bobfinancial.com/
वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको लॉगिन का बटन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।
फिर आप अपना UserId और captcha कोड डालकर आगे बढ़े।
इसके बाद अगले पेज में आपसे पासवर्ड एंटर करने को कहा जायेगा, आप अपना पासवर्ड एंटर करे।
वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको Payments & Statements का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।
इसके बाद आपको टाइम रेंज के अनुसार आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट दिखाई देगा, आप जितने समय का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है वह टाइम रेंज सेलेक्ट करे और डाउनलोड पर क्लिक करे।
इसके बाद पीडीएफ फॉर्मेट में आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जायेगा।
इसके बाद इस स्टेटमेंट को ओपन करने के लिए आप पासवर्ड एंटर करके इसे ओपन कर सकते है।
अगर आपको पता नही है आपको क्या पासवर्ड एंटर करना है तो इसके बारे में नीचे मैने बताया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड क्या है
- क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट ओपन करने के लिए 8 कैरेक्टर पासवर्ड की जरूरत पड़ती है।
- आपके नाम का पहला 4 अक्षर आपको ब्लॉक लेटर में लिखना है।
- और बाकी का 4 अक्षर आपका डेट ऑफ बर्थ होता है।
उदाहरण के लिए यदि मेरा नाम Antesh है और मेरा जन्म तिथि 5 March 2002 है तो मेरा पासवर्ड होगा ANTE0503 होगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया बैंक ऑफ बड़ौदा में क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे, उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
- Citibank का Mini Statement कैसे निकाले
- IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare
- Federal Bank का Mini Statement कैसे निकालें
- Kotak Mahindra Bank का Statement कैसे निकालें
- Union Bank का Statement कैसे निकाले
- Bank of Maharashtra का Statement कैसे निकाले
- Canara Bank का Statement कैसे चेक करे
- UCO Bank का Statement कैसे निकाले
- Axis Bank Ka Statement Kaise Nikale
- PNB Bank Ka Statement Kaise Nikale
- SBI Bank Ka Statement Kaise Nikale
- HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale
अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।