Bank of India ATM Card Block Kaise Kare:- यदि आप बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर है तो यह बैंक अपने सभी कस्टमर को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करती हैं। एटीएम कार्ड के मदद से आप एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते है, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। लेकिन यदि आपका एटीएम कार्ड कही खो जाता है तो आप इसे तुरंत ब्लॉक कर सकते है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका बतलाने जा रहा हु। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के कई सारे तरीके है आज मैं आपको उन सभी तरीको के बारे में एक- एक करके बताने वाला हु।
- ऑनलाइन लेनदेन के लिए SBI ATM Card Activate कैसे करें?
- ICICI Bank Ke ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
- IDBI Debit Card Unlock Kaise Kare
- HDFC Debit Card Withdrawal Limit Kaise Badhaye
- HDFC Credit Card Limit Kaise Badhaye
Bank of India का ATM Card ब्लॉक करने के तरीके:
- Customer care में फोन करके
- Internet Banking के इस्तेमाल से
- बैंक में E-mail भेजकर
- Card Shield mobile app से
Method 1: Bank of India ATM Card Block Kaise Kare by calling customer care
- सबसे पहले आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004251112 पर कॉल करे।
- कॉल कनेक्ट होने के बाद कस्टमर एक्सक्यूटिव आपसे आपका अकाउंट नंबर और नाम पूछेगा और आपकी पहचान कंफर्म करेगा।
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप कस्टमर एक्सक्यूटिव से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने को कहे।
- इसके बाद आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया जाएगा और आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
Method 2: Bank of India ATM Card Block Kaise Kare through Internet Banking
- सबसे पहले आप ब्राउजर में बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग पेज को ओपन करे https://www.bankofindia.co.in/html/popup_retailnew.html
- यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- अकाउंट लॉगिन करने के बाद होम पेज पर आपको मेनू में Request ऑप्शन दिखेगा, आप इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद अगले पेज में debit card Hotlisting पर क्लिक करे और फिर Hotlist debit card पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपना डेबिट/एटीएम कार्ड नंबर सेलेक्ट करे और सबमिट पर क्लिक करे।
- इसके बाद तुरंत आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
Method 3: Bank of India ATM Card Block Kaise Kare by sending Email
आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से मेल भेजकर अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है।
- सबसे पहले आप मेल बॉक्स ओपन करे और नया मेल कंपोज करे।
- To के जगह टाइप करे [email protected]
- Subject में Block ATM Card लिखे।
- Body में एटीएम कार्ड नंबर लिखे और ईमेल को सेंड करे।
- मेल भेजने के तुरंत बाद आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।
Method 4: Bank of India ATM Card Block Kaise Kare Using Mobile App
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में BOI का मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करे।
- एप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/कस्टमर आईडी एंटर करके ऐप में लॉगिन करे।
- एप में लॉगिन होने के बाद रिक्वेस्ट ऑप्शन में जाए।
- इसके बाद कार्ड ब्लॉक ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- फिर एटीएम कार्ड नंबर सेलेक्ट करे और कार्ड को ब्लॉक करे।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका बताया है। यदि आपका एटीएम कार्ड कही खो गया है तो आप बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Bank of India ATM Card Block Kaise Kare.
- ATM Card की एक्सपायरी डेट कैसे पता करें
- Union Bank का ATM Card Block कैसे करे
- नया ATM Card activate कैसे करे
- HDFC ATM Card Apply कैसे करे
- ATM Card का status कैसे check करे
- IDFC ATM Card Block Kaise Kare
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- ICICI Net Banking Password Generate Kaise Kare
- IOB Bank Customer ID Kaise Pata Kare
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।