Bob Credit Application Status Kaise Check Kare:- हेल्लो रीडर मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु BoB credit application status kaise check kare. यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर है और आपने क्रेडिट कार्ड के लिए निवेदन किया और आप अपने क्रेडिट कार्ड का स्टेटस देखना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है।
BoB बैंक भारत की बहुत ही बड़ी बैंक है जो भारत सरकार के अंतर्गत आती है। इस बैंक की शाखा आपको भारत के कोने कोने में मिल जाता है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) अपने कस्टमर को क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। जिसमे कई सारे ऑफर देखने मिलते है. अगर आपने भी BOB के credit कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपको अपना क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन status चेक करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है।
आज मैं आपको BoB Credit कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका बतलाने वाला हु। आप इस पोस्ट में बताए गए स्टेप को फॉलो करके क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।
BoB credit application status चेक करने के लिए जरूरी चीजे:
1. आपके पास सिर्फ Application Number होना चाहिए।
2. बैंक खाते में लिंक Mobile Number की जरूरत पड़ती है।
3. PAN नंबर की आवश्यकता पड़ती है।
अगर इस तीनो में से कोई भी एक चीज आपके पास है तो आप अपना कार्ड स्टेटस चेक कर सकते है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखे?Bob Credit Application Status Kaise Check Kare
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में बैंक ऑफ बड़ौदा के वेबसाइट को ओपन करें https://www.bobfinancial.com/
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर नीचे आपको ‘Track your card Application‘ ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: अब नए पेज में आपको जो ‘Application Number‘ मिला है उसे एंटर करे। (आपको यह एप्लीकेशन नंबर SMS द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिला होगा)
स्टेप 4: इसके बाद स्क्रीन पर आपको क्रेडिट कार्ड status दिखाई देने लगेगा।
नोट: अगर आपको status में Application Under Process कुछ इस तरह का मैसेज दिख रहा है तो समझ जाना ही प्रोसेस अभी तक पूरा नहीं हुआ। आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन अभी अंडर प्रोसेस में है।
कभी कभी अगर खाते धारक द्वारा भेजे हुए कुछ दस्तावेज़/डॉक्यूमेंट क्लियर नहीं ही तो बैंक द्वारा आपको इसके लिए एक मेल आता है जिसमे आपको वो सारे डॉक्यूमेंट दोबारा सबमिट करने होते है।
BoB क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद आपको अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करना होगा। अगर आपको पता नहीं है BoB Credit Card Activate कैसे करें तो आप लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
आखिरी शब्द:
आज इस पोस्ट में मैने आपको बताया BoB credit application status kaise check kare यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर है, और आपने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप अपना कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में बताएगा प्रोसेस को फॉलो करके ऑनलाइन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :
- Bank of Baroda Credit Card PIN Generate Kaise Kare Online
- Central Bank of India Balance check कैसे करे ऑनलाइन
- IDFC First Bank Credit Card Block Kaise Kare
- IDFC First Bank Credit Card Pin Generate Kaise Kare
- ऑनलाइन लेन-देन के लिए BoB क्रेडिट कार्ड को कैसे activate करें
- SBI Account Me PAN Card Link Kaise Kare
- SBI Debit Card के लिए Apply कैसे करे
- SBI बैंक में पैन कार्ड कैसे जोड़े