• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » Credit Card Se Cash कैसे निकालें?

Credit Card Se Cash कैसे निकालें?

विज्ञापन

हेल्लो रीडर्स मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह और आज आपको बताने वाला हु Credit Card Se Cash कैसे निकालें? अगर आप भी जानना चाहते है क्रेडिट कार्ड से कैश कैसे निकला जाता है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है। आज इस लेख के जरिए मैं आपको कुछ ऐसे आसान से तरीके (method) बताने वाला हु जिसके इस्तेमाल से आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर है तो आपको पता ही होगा की क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट का बैलेंस दोनो अलग अलग होता है। आप क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खरीदारी करते है तो वह आपके क्रेडिट कार्ड बैलेंस से काटा जाता है ना की बैंक अकाउंट बैलेंस से

अधिकतर लोगों अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग, Recharge, टिकट बुकिंग आदि में करते है। लेकिन क्या हो अगर आपके पास कैश बैलेंस ना हो और आपको पैसे की जरूरत पड़ जाए! तो इस परिस्थिति में आप Credit Card के Balance को जुगाड़ लगाकर अपने Bank Account में Transfer करके उस बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Credit Card से पैसे निकालने पर कितना Charge लगता है?
  • Credit Card Se Cash Nikalne Ke कौन कौन से तरीक़े हैं(Method To With-Drawl Money From Credit Card To Bank)
  • बिना किसी शुल्क के Credit Card से बैंक में पैसे कैसे ट्रान्स्फ़र करें (Transfer Money From Credit Card To Bank Account Without Any Charges)
  • Method-1: CRED App की मदद से आप पैसे Transfer कर सकते हैं ।
  • Method-2: Credit Card से पैसे Paytm Wallet में ट्रान्सफर करके बैंक में विड्रॉल करें
  • Method-3: किसी पेट्रोल पम्प पर अपना Credit Card Swipe करके पैसे ले सकते है
  • Method-4:Online Shopping के माध्यम से Credit Card से पैसे निकल सकते हैं
  • Method-5:Money Gram के Help से आप Credit Card से Cash निकल सकते हैं ।
  • Method-6:Freecharge Wallet की मदद से Credit Card से पैसे निकल सकते हैं ।
  • Credit Card से ATM से पैसे कैसे निकाले ?
  • Conclusion(निष्कर्ष):-

Credit Card से पैसे निकालने पर कितना Charge लगता है?

दोस्तो, आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को एटीएम या किसी अन्य तरीके से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते है तो इसके लिए बैंक आपसे कमीशन के तौर पर कुछ पैसे चार्ज करती है। क्रेडिट कार्ड बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने हेतु आपको कुल राशि का 1% से लेकर 3% तक Charge देना पड़ता है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड बैलेंस से बैंक अकाउंट में ₹100000 Transfer करने हैं तो 1% Transaction Charge के हिसाब से आपके खाते में ₹99000 ही जमा होंगे ₹1000 Transaction Charge काट लिए जाएंगे। और आपके Credit Card का बिल ₹100000 आएगा।

Credit Card Se Cash Nikalne Ke कौन कौन से तरीक़े हैं(Method To With-Drawl Money From Credit Card To Bank)

अगर आप अपने Credit Card से छोटी अमाउंट निकालना चाहते है जैसे 2000 या 4000 तो आपसे किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं देना पड़ता है। आप बिना किसी Transaction Charge के आसानी से अपने Credit Card से Cash निकाल सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए ऑनलाइन बहुत सारी UPI Wallet है जिसका इस्तेमाल करके आप Credit Card का Balance अपने बैंक में Transfer कर सकते हैं।

बिना किसी शुल्क के Credit Card से बैंक में पैसे कैसे ट्रान्स्फ़र करें (Transfer Money From Credit Card To Bank Account Without Any Charges)

अगर आप बिना किसी शुल्क के अपने Credit Card से कैश निकालना चाहते हैं तो नीचे लेख के मैने कई सारे तरीके को बताया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से बिना किसी शुल्क के क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

Method-1: CRED App की मदद से आप पैसे Transfer कर सकते हैं ।

दोस्तो CRED App की मदद से आप आसानी से अपने Credit Card का बैलेंस अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में CRED App इंस्टॉल करके अकाउंट बना लेना है।

इसके बाद इस ऐप में आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है और Money Transfer To Account ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप आसानी से अपने Credit Card के बैलेंस को अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

यदि आप इस ऐप के जरिए एक से अधिक बार अपने क्रेडिट कार्ड का बैलेंस अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तो इसके लिए आपको कुछ चार्ज एस देने पड़ते हैं।

Method-2: Credit Card से पैसे Paytm Wallet में ट्रान्सफर करके बैंक में विड्रॉल करें

आप Paytm Wallet की मदद से क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। बिना किसी शुल्क के क्रेडिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm Wallet इंस्टॉल करके अपना पेटीएम अकाउंट साइनअप करे।
2. इसके बाद Paytm Wallet में Balance Add करना है
3. पेटीएम वॉलेट में बैलेंस add करने के लिए आप पेमेंट मैथड में क्रेडिट कार्ड को चुने।
4. जब आप Credit Card के मदद से पेटीएम वॉलेट में पैसा एड कर लेते है तब आप इस बैलेंस को अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

Method-3: किसी पेट्रोल पम्प पर अपना Credit Card Swipe करके पैसे ले सकते है

आप अपने नजदीकी किसी पेट्रोल पंप पर जाकर क्रेडिट कार्ड स्वाइप करके पैसा निकाल सकते है। सभी पेट्रोल पम्प पर क्रेडिट कार्ड स्वाइप मशीन होता है। आप बिना कमीशन के क्रेडिट कार्ड स्वाइप मशीन से पैसा निकाल सकते है।

1. आप अपने नजदीकी किसी पेट्रोल पंप पर जाए। आपको तेल भरवाने की आवश्यकता नहीं है।
2. पेट्रोल पंप पर जो स्टाफ होते हैं उन्हें कहिए कि आपको अपना Credit Card स्वाइप करना है और बदले cash चाहिए।
3. आप छोटी अमाउंट मशीन में स्वाइप करके प्राप्त कर सकते है जैसे 500, 1000 या 2000

Method-4:Online Shopping के माध्यम से Credit Card से पैसे निकल सकते हैं

आप ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए भी Credit Card से कैश निकाल सकते हैं। लेकिन यह प्रोसेस आसान नहीं है यह बहुत पेचीदा है लेकिन आपके जानकारी के लिए मैं आपको यह तरीका बता रहा हु। इस तरीके में आप अपने दोस्तो का ऑनलाइन शॉपिंग पेटेंट करके उनसे कैश ले सकते है।

1. अगर आपका कोई रिश्तेदार या दोस्त ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहता है तो उनके सामान का पेमेंट अपने क्रेडिट कार्ड से करे।
2. और बदले में आप अपने दोस्त से कैश ले लीजिए या फिर पैसा अपने UPI या बैंक अकाउंट में भेजने को कहे।
3. इस तरह से आप बिना Charge दिए Credit Card से कैश का इस्तेमाल कर सकते है।

Method-5:Money Gram के Help से आप Credit Card से Cash निकल सकते हैं ।

मनीग्राम एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसकी मदद से देश विदेश कही भी एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है। अगर आप अपने खाते में Credit Card से पैसा Transfer करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी मनीग्राम हेल्प सेंटर पर जाना है।

सेंटर पर जाने के बाद वहां पर कार्ड स्वाइप मशीन में आपको अपना Credit Card स्वाइप करना है और जितना पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं उतना पैसा कटवा लेना है।

Method-6:Freecharge Wallet की मदद से Credit Card से पैसे निकल सकते हैं ।

Freecharge भी Paytm की तरह एक वॉलेट है जिसके मदद से आप Credit Card से Cash निकाल सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है। इसके लिए आप अपने मोबाइल में Freecharge Wallet Install करे और अकाउंट साइनअप करे। इसके बाद आप नीचे के स्टेप को फ़ॉलो करके Credit Card से Cash निकाल सकते हैं।

1. सबसे पहले आप FreeCharge Wallet ओपन करे।
2. उसके बाद Wallet सेक्शन में आपको ऐड मनी पर क्लिक करना है।
3. अब आप जितने पैसे Credit Card से Cash करना चाहते हैं वह अमाउंट एंटर करे।
4. अब पेटेंट मैथड में क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करे।
5. Freecharge में पैसे एड करने के बाद आप इसे अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं और उस पैसे को ATM या बैंक जाकर Withdrawl कर सकते हैं।

Credit Card से ATM से पैसे कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आप Credit Card के जरिए ATM मशीन से पैसा निकालना चाहते है तो इसका Same वही प्रोसेस है जो प्रोसेस आप डेबिट कार्ड  या एटीएम कार्ड से करते है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ATM में पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपके Credit Card में ATM Transaction एक्टिवेट है या नहीं

अगर आपके क्रेडिट कार्ड पर एटीएम ट्रांजेक्शन एक्टिव है तब आप अपने कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन में भी कर सकते है।  अन्यथा आप Internet Banking ,Mobile Banking में लॉगिन करके अपने Credit Card का ATM Transaction चालू कर सकते हैं।

Conclusion(निष्कर्ष):-

दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैने आपको क्रेडिट कार्ड से पैसा निकालने के कई सारे तरीको के बारे में बताया है। आप इस लेख में बताए गए तरीको को फॉलो करके अपने क्रेडिट कार्ड से पैसा निकाल सकते है। उम्मीद करता हु आपको यह लेख “Credit Card Se Cash कैसे निकालें?” जरूर पसंद आई होगी। अगर इस जानकारी से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:


  • SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
  • HDFC बैंक से बिना ATM कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें
  • Indian Bank का Statement कैसे निकाले
  • Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
  • SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
  • लोन के लिए सिबिल स्कोर कैसे चेक करें
  • YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
  • बिना इंटरनेट के UPI से पैसा कैसे भेजे

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

ऑनलाइन लेनदेन के लिए SBI ATM Card Activate कैसे करें?

Current Account क्या होता है

इंडियन बैंक बैलेंस चेक नंबर Indian Bank Balance Enquiry Number

Karnataka Bank बैलेंस इन्क्वारी टोल फ्री नंबर क्या है

PF Account Me Mobile Number Kaise Change Kare

आधार से जुडी आर्टिकल

PVC Aadhar Card Order कैसे करे

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे मोबाइल से

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap