नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है SBI क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट सुविधा को कैसे बंद करें? SBI बैंक अपने सभी कस्टमर को डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। यूजर अपने जरूरत के हिसाब से डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपका एसबीआई में खाता है तो आपको डेबिट कार्ड जरूर मिली होगी। एसबीआई बैंक अपने कस्टमर को Auto Debit की सुविधा प्रदान करता है। जिससे ऑटोमेटिक आपके एसबीआई बैंक खाते से स्वचालित रूप से क्रेडिट कार्ड बिल राशि डेबिट हो जाती है।
यदि आपने गलती से ऑटो डेबिट सुविधा को एक्टिवेट कर दिया है और इसे बंद करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार होने वाली है। इस लेख में हम आपको बताएंगे SBI क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट सुविधा को बंद कैसे करें
एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट सुविधा को बंद करने के लिए आवश्यक चीजें –
1. SBI क्रेडिट कार्ड नंबर – 16 अंकों की कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है।
2. कार्डधारक का पूरा नाम – अकाउंट होल्डर डिटेल की जरूरत पड़ती है।
3. एसबीआई खाता संख्या – आपको एसबीआई बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत होगी।
Download sbi auto debit deactivation form –
ऑटो डेबिट सुविधा को बंद करने के लिए आपको एक फॉर्म की जरूरत पड़ती है जिसे आप एसबीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है – https://www.sbicard.com/sbi-card-en/assets/docs/pdf/forms-central/autodebit-deactivation-letter.pdf
SBI क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट सुविधा को कैसे बंद करें?
1. सबसे पहले SBI ऑटो डेबिट डिएक्टिवेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
2. फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट निकाले।
3. इसके बाद इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही से भरे साथ ही अपना पूरा नाम, क्रेडिट कार्ड नंबर और एसबीआई अकाउंट नंबर भी लिखें।
4. फॉर्म के अंत में अपना नाम और हस्ताक्षर जरूर करे।
5. इसके बाद इस फार्म को लिफाफे में डाले।
6. लिफाफे पर पता लिखें – सेवा में – एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड, 12वीं मंजिल, डीएलएफ इन्फिनिटी टावर, टावर-सी, ब्लॉक नंबर-2, बिल्डिंग-3, डीएलएफ साइबर सिटी गुड़गांव-122002
7. इसके अलावा, “From फील्ड” में अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखें।
8. इसके बाद इस लिफाफे को पोस्ट ऑफिस या कूरियर सेवा के जरिए इसे भेजे।
9. जब आपका लिफाफा एसबीआई कार्यालय में पहुंच जाएगा तब पत्र में उल्लिखित सभी विवरणों की पुष्टि करने के बाद, आपकी ऑटो डेबिट सुविधा बंद कर दी जाएगी।
10. ऑटो डेबिट की सुविधा बंद होने के बाद इसकी नोटिफिकेशन आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए मिल जायेगा।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑटो डेबिट डिएक्टिवेशन एड्रेस –
आपको स्पीड पोस्ट के जरिए अपना लिफाफा एसबीआई कार्यालय में भेजे जिससे आपका काम बहुत जल्दी पूरा किया जाएगा। लिफाफा भेजने का पता है –
SBI Cards & Payment Services Ltd., 12th floor, DLF infinity tower, Tower-C,
Block no-2, Building-3, DLF Cyber City
Gurgaon-122002
आखिरी शब्द:
एसबीआई कार्ड में ऑटो डेबिट सुविधा बंद करने के लिए अभी कोई ऑनलाइन तरीका मौजूद नहीं है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट सुविधा को निष्क्रिय करने के लिए आपको डाक सेवा या कुरियर द्वारा पत्र भेजना होगा। यदि आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करे। हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
Also Read:
- SBI जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन
- SBI YONO एप का पासवर्ड कैसे चेंज करें
- एसबीआई बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
- Beneficiary जोड़े बिना SBI खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
- YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
- SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
- SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
- एसबीआई योनो से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?
- SBI का नया चेक बुक ऑर्डर कैसे करे? SBI new check book kaise order kare?