• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Share Market » डीमेट अकाउंट क्या है और Demat Account कैसे खुलवाएं

डीमेट अकाउंट क्या है और Demat Account कैसे खुलवाएं

विज्ञापन

नमस्कार दोस्तो, आज इस लेख के जरिए मैं आपको बताने वाला हु डीमेट अकाउंट क्या है और Demat Account कैसे खुलवाएं यदि आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते है तो डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। बिना डीमैट अकाउंट खोले आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश नहीं कर सकते है।

यदि आप पूंजी बाजार में अपना पैसा निवेश करके निवेशक बनना चाहते हैं तो आपके पास Demat Account का होना जरूरी है। अगर आपको पता नहीं है डीमैट अकाउंट क्या है और डीमैट अकाउंट कैसे खोलें तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।

आज के इस लेख में हम आपको डीमैट अकाउंट के बारे में पूरी जानकरी देने वाले हैं जो कि डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले सभी निवेशकों को पता होनी चाहिए। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में सोच रहें हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

  • डीमैट अकाउंट क्या है (What is Demat Account in Hindi)
  • डीमैट अकाउंट की शुरुवात
  • डीमैट अकाउंट कैसे खुलवाएं (How to open Demat Account in Hindi)
  • डीमैट अकाउंट खुलवाने में कितने पैसे लगते हैं
  • डिमैट अकाउंट खोलने के फायदे :
  • डिमैट अकाउंट खोलने के लिए टॉप 6 भारतीय ट्रेडिंग एप
  • Upstox Trading App (अपस्टॉक्स ट्रेडिंग एप्प)
    • Upstox की विशेषता (Features Of Upstox In Hindi)
  • Groww Invesment App (ग्रो इन्वेस्टमेंट एप्प)
  • Angel One By Angel Broking
  • Zerodha Trading App (ज़ेरोधा किट ट्रेडिंग एप्प)
  • IIFL Markets App (आईआईएफएल मार्केट्स)
  • 5Paisa Share Market App
  • आखिरी शब्द: डीमेट अकाउंट क्या है और Demat Account कैसे खुलवाएं

डीमैट अकाउंट क्या है (What is Demat Account in Hindi)

डीमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिसके द्वारा निवेशक पूंजी बाजार में पैसा निवेश करके शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। शेयर बाजार में कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है।

आप बिना डीमैट अकाउंट के शेयर बाजार में पैसा निवेश नहीं कर सकते है। जिस प्रकार से पैसों की लेन – देन करने के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह शेयर बाजार में शेयर को Buy और Sell करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है।

Demat Account में आप अपने खरीदे गए कंपनी के शेयर को स्टोर करके रख सकते है। डीमैट अकाउंट के द्वारा आप कभी भी अपने शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। Demat अकाउंट के द्वारा जब आप शेयर को बेचते हैं तो 1 या 2 दिन के बाद शेयर का पैसा आपके डीमैट अकाउंट में मिल जाता है।

डीमैट अकाउंट के जरिए आप शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, आईपीओ जैसे विभिन्न क्षेत्रों में पैसा निवेश कर सकते है। इसके अलावा आप डीमैट अकाउंट के जरिए इंट्राडे ट्रेडिंग भी करके पैसे कमा सकते है।

डीमैट अकाउंट की शुरुवात

भारत में 1996 में Depository Act के बाद Demat Account की शुरुवात हुई थी। लेकिन Demat Account से पहले शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए ऑनलाइन ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थे। शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए हमें ब्रोकर के पास जाना पड़ता था। और ब्रोकर के जरिए हम अपने पैसों को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते थे।

ब्रोकर के जरिए जब लोग कंपनी के शेयर खरीदते थे तो उन्हें कंपनी के द्वारा एक Certificate दिया जाता था जिसे कि शेयर सर्टिफिकेट कहते थे। जिससे यह प्रमाण साबित होता था कि आप कितने शेयर के मालिक हैं। शेयर सर्टिफिकेट में आपके शेयर के बारे में सभी जानकारी लिखा होता था जैसे कि आपने 100 खरीदे हैं और आप 100 शेयर के मालिक है।

पर इस तरह से शेयर बाजार में बहुत गलतियां होती थीं क्योंकि Manual Work होने के कारण इनमें गलतियाँ होने की संभावना अधिक होती थी। इसके अलावा शेयर ट्रान्सफर होने में भी ज्यादा समय लग जाता था।

इसी समस्या को देखते हुए डीमैट अकाउंट की शुरुआत की गई। डीमैट अकाउंट के जरिए निवेशक अपने शेयर को डिजिटल फॉर्म में होल्ड करके रख सकते है। जिससे कि आपको शेयर खोने – चोरी होने का डर बिलकुल नहीं रहता है। किसी भी निवेशक के लिए डीमैट अकाउंट बहुत जरूरी होता है।

अभी इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिसपर आप फ्री में डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते है। मैने आपको पिछले आर्टिकल में डीमैट अकाउंट खोलने के लिए Best Trading App In India के बारे में बताया था।

अभी तक आप तो समझ गए होंगे कि Demat Account क्या है। तो चलिए अब जानते है Demat Account कैसे खुलवाते है..

डीमैट अकाउंट कैसे खुलवाएं (How to open Demat Account in Hindi)

डीमैट अकाउंट खुलवाने के बहुत सारे तरीके है। आप अपने मोबाइल में ट्रेडिंग एप को डाउनलोड करके ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है। Demat Account खुलवाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, सिग्नेचर आदि।

आप चाहे तो अपना डीमैट अकाउंट ब्रोकर से भी खुलवा सकते है। अगर आप Full Service Broker के साथ Demat अकाउंट खुलवाते हैं तो ये आपको Platform के साथ शेयर मार्किट से जुड़े Tips भी देते हैं. अपनी Service के कारण ये ब्रोकर ज्यादा Charge भी करते हैं।

भारत में IIFL, Motilal Oswal, Sharekhan ये सभी Full Service Broker हैं। जो लोग को डीमैट अकाउंट खुलवाने के साथ साथ शेयर मार्केट के बारे में टिप्स भी शेयर करते है। जिसके बदले में ये आपसे कुछ रुपए चार्ज करते है।

भारत में Upstox App, Zerodha App ये सभी Discount Service Broker हैं। आप इनकी सर्विस को इस्तेमाल करके अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है। ये आपको किसी भी तरह का कोई टिप्स नहीं देते हैं। इसलिए इनके चार्जेस भी बहुत कम है।

अगर आपको Demat Account खुलवाने के साथ शेयर बाजार में निवेश करने की Tips चाहिए तो आप Full Service Broker से Demat Account खुलवाए।

इसके अलावा भारत में कुछ ऐसे भी बैंक है जो आपको डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करते है। SBI, ICICI जैसे बैंक demat account खुलवाने की सुविधा प्रदान करवाते हैं।

डीमैट अकाउंट खुलवाने में कितने पैसे लगते हैं

Demat Account ओपन करने में 300 से 600 रूपये का शुल्क देना पड़ता हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी प्लेटफार्म है जो आपको फ्री में डिमैट अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करते हैं। Groww ऐप पर आप फ्री में डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

और कुछ ऐसे भी ट्रेडिंग ऐप है जो आपसे Account Opening Fees, अकाउंट को मैनेज करने के लिए Annual Management Fess लेते है। लेकिन ये सभी चार्जेस बहुत कम होते है।

डिमैट अकाउंट खोलने के फायदे :

अगर आप डीमैट अकाउंट खोलने के लिए सही ट्रेडिंग एप का चुनाव करते हैं तो इसके कई सारे फायदे आपको मिलते हैं –

  1. डीमैट अकाउंट के जरिए आप कभी भी शेयर खरीद और बेच सकते है।
  2. डीमैट अकाउंट के मदद से आप शेयर को होल्ड करके रख सकते है।
  3. Demat Account में आपके शेयर Digital Form में होते हैं जिससे कि आपके शेयर के चोरी होने और खोने की संभावना ख़त्म हो जाती है।
  4. डीमैट अकाउंट के द्वारा आप बहुत ही आसानी और सरलता के साथ शेयर का ट्रान्सफर कर सकते हैं।
  5. डीमैट अकाउंट के द्वारा आप केवल 1 शेयर को भी ट्रान्सफर कर सकते है।
  6. डिमैट अकाउंट के जरिए IPO, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड, SIP इत्यादि में निवेश करना काफी आसान हो जाता है।
  7. शेयर बेचने के बाद 2 दिन के अंदर पैसे आपके डीमैट अकाउंट में आ जाते है।
  8. डिमैट अकाउंट बनाने के बाद शेयर को Buy और Sell करने के लिए कागजी कारवाही नही करनी होती है।

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए टॉप 6 भारतीय ट्रेडिंग एप

अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए बेस्ट ट्रेडिंग एप खोज रहे हैं तो नीचे आर्टिकल में मैंने भारत के सर्वश्रेष्ठ इन्वेस्टमेंट एप्प के बारे में बताया है। जिसपर आप अपना डीमैट अकाउंट बनाकर पूंजी बाजार में पैसा निवेश कर सकते है। इस लेख में बताए गए ऐप बेस्ट ट्रेडिंग एप है –

Upstox Trading App (अपस्टॉक्स ट्रेडिंग एप्प)

डिमैट अकाउंट खोलने के लिए Upstox Trading App सबसे पोपुलर ऐप है। इसपर आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन करके मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते हैं। यदि आप भी मोबाइल से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो Upstox आपके लिए सबसे अच्छा trading app साबित हो सकता है।

शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए यह बिल्कुल सही ऐप है। Upstox Trading App आपको Real Time में शेयर मार्केट के बारे में विष्लेषण करके बताता है। Upstox ऐप का Interface बहुत ही सरल है। इसलिए इस ऐप से Trading करना बहुत ही आसान हो जाता है।

Upstox की विशेषता (Features Of Upstox In Hindi)

Upstox ऐप के मदद से आप Stocks Market, Mutual Fund, IPO, Digital Gold आदि में निवेश कर सकते है

आप फ्री में अपना डीमैट अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग कर सकते है।

Upstox में आप अपने पसंदीदा शेयर का Watchlist बना सकते है।

यह ऐप शेयर में होने वाले Up – Down को Track कर करके बताता है।

Upstox ऐप पर Trading करते समय Real Time में यूजर को 100 से भी अधिक तकनीकी संकेत की सुविधा मिलती है।

Upstox ऐप को रेफर करके आप 1000 रूपये प्रति रेफर कमा सकते हैं।

Groww Invesment App (ग्रो इन्वेस्टमेंट एप्प)

फ्री में डीमैट अकाउंट बनाने के लिए Groww ऐप बहुत सही विकल्प है। इस ऐप पर आप डीमैट अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते है। मोबाइल से डीमैट अकाउंट बनाने के लिएं Groww ऐप सबसे बेहतर है। इस ऐप के मदद से आप Stocks market और Mutual Fund में पैसा निवेश कर सकते हैं।

Groww App पर डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज नहीं देना पड़ता है। आप निशुल्क (Free) में अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनो के लिए उपलब्ध है। इस App का इंटरफ़ेस बेहद सरल है।

Angel One By Angel Broking

डिमैट अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग करने के लिए Angel One सबसे बेहतर एप्लीकेशन है। इस ऐप को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है। यह एक बहुत ही अच्छा ट्रेडिंग ऐप है। इस ऐप को आप अपने फोन में डाउनलोड करके केवल 20 से शेयर बाजार में Option Trading कर सकते है। Angel Broking के द्वारा आप स्टॉक मार्केट, Mutual Fund, Digital Gold कई जगहों में निवेश कर सकते है।

Zerodha Trading App (ज़ेरोधा किट ट्रेडिंग एप्प)

अगर आप कम ब्रोकरेज रेट के साथ डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो Kite By Zerodha आपके लिए बेस्ट ट्रेडिंग एप है। यह एप अन्य ब्रोकर्स से काफी कम ब्रोकरेज शुल्क के साथ डीमैट अकाउंट खोलने की अनुमति देता है। डिमैट अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग करने के लिए Zerodha नंबर वन ट्रेडिंग एप बन चुका है।

यह फ्री एप्लीकेशन नहीं है इस ऐप से ट्रेडिंग करने के लिए यह ऐप अपने यूजर्स से सालाना मेंटेनेंस चार्ज लेता है जो की बहुत ही कम चार्ज होता है। वर्तमान समय में zerodha से ट्रेडिंग करने के लिए 23 लाख से भी ज्यादा User इस App का इस्तेमाल कर रहे हैं।

IIFL Markets App (आईआईएफएल मार्केट्स)

डिमैट अकाउंट बनाने के लिए यह बहुत पॉपुलर ट्रेडिंग एप है। आप IIFL (India Infoline Limited) Trading ऐप को डाउनलोड करके डीमैट अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते है। IIFL की मदद से आप शेयर बाजार में बहुत ही आसानी से निवेश कर सकते हैं। इस ऐप से आप Real Time में ट्रेडिंग कर सकते है। ट्रेडिंग करने के लिए इस एप्लीकेशन में बहुत सारे Invertor Tool आपकी मदद करते हैं।

IIFL ऐप से ट्रेडिंग की शुरुआत करने पर आपको एक महीने के लिए फ्री ब्रोकरेज की सुविधा मिलती है। यह एक बेस्ट ट्रेडिंग ऐप है। IIFL को G – Business की तरफ से Best Trading App का Award भी मिल चुका है।

5Paisa Share Market App

यह एक नया ट्रेडिंग एप है जो आपको फ्री में डिमैट अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। 5Paisa एक Discount Stock Broker है इसकी मदद से आप शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड, मुद्रा, IPO, NFO आदि में निवेश कर सकते हैं। यह ऐप लोगों के बीच दिन पर दिन लोकप्रिय होते जा रहा है।

यह एक फ्री ट्रेडिंग एप है जो आपको मोबाइल से ट्रेडिंग करने की अनुमति प्रदान करता है। शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए 5Paisa भी एक अच्छा विकल्प है।

आखिरी शब्द: डीमेट अकाउंट क्या है और Demat Account कैसे खुलवाएं

आज इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको बताया डीमेट अकाउंट क्या है और Demat Account कैसे खुलवाएं अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए डीमेट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए ट्रेडिंग एप को डाउनलोड करके अपना डीमैट अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं। आशा करता हूं इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे डीमेट अकाउंट क्या है।

यदि अभी भी डीमेट अकाउंट से संबंधित आपके पास कुछ प्रश्न है तो आप कमेंट कर सकते हैं। अगर इस लेख में बताई गई जानकारी से आपकी मदद हुई हो तो इस आर्टिकल लिंक को आप शेयर जरूर करे।

इसे भी पढ़ें:

म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में क्या अंतर है

मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें

6+ Best Trading App in India 2022 – सबसे अच्छा शेयर मार्केट एप्प

स्टॉक मार्केट में पीई अनुपात क्या है (P/E Ratio Kya Hai In Hindi)

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है इसमें कैसे निवेश करे

Angel One Broking App क्या है इसपर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

Central Bank of India Balance check कैसे करे ऑनलाइन

ICICI Bank Me KYC Update Kaise Kare

ICICI Net Banking Password Generate Kaise Kare

Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे

मेरा RBL क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पासवर्ड क्या है?

आधार से जुडी आर्टिकल

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap