• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » HDFC Bank Ke ATM Ka Pin Kaise Banaye

HDFC Bank Ke ATM Ka Pin Kaise Banaye

विज्ञापन

क्या आपने एक नया HDFC एटीएम कार्ड ऑर्डर किया है या HDFC में एक नया खाता खोला है और अपने एचडीएफसी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं? HDFC खाताधारक अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके या नजदीकी एटीएम में जाकर अपने एचडीएफसी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते है। इस गाइड में, मैं आपको बताऊंगा HDFC बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये।

  • HDFC Mobile Banking के लिए Quick Access PIN कैसे सेट करें
  • HDFC Netbanking Password Kaise Change Kare
  • HDFC Mobile Banking Register Kaise Kare
  • HDFC Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale
  • एचडीएफसी (HDFC) बैंक में Address कैसे बदलें
  • एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
  • ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC Debit Card Activate कैसे करें?
  • एचडीएफसी एटीएम कार्ड को तुरंत कैसे ब्लॉक करें
  • एचडीएफसी डेबिट कार्ड की Withdrawal Limit कैसे बढ़ाएं

  • इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करें
  • नजदीकी एचडीएफसी एटीएम में जाकर एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाये
  • एचडीएफसी डेबिट कार्ड का Online Transactions Enable कैसे करें

इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन कैसे जनरेट करें

  • एचडीएफसी नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
  • नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद Cards पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Debit Cards >> Requests आप्शन पर क्लिक करें।
  • फिर Instant Pin Generation पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में ड्रॉप-डाउन लिस्ट से अपना कार्ड नंबर चुनें।
  • अब आप अपनी पसंद का चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज कर सकते हैं।
  • वही चार अंकों का पिन दोबारा दर्ज करें और फिर Continue पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन पर एचडीएफसी बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की पुष्टि करें।
  • अब आपको फोन पर एसएमएस के जरिए एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।
  • बस हो गया… आपने सफलतापूर्वक एचडीएफसी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर लिया है।

नजदीकी एचडीएफसी एटीएम में जाकर एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाये

  • नजदीकी एचडीएफसी एटीएम में जाएं।
  • मशीन में अपना कार्ड डालें और फिर मेनू से भाषा चुनें।
  • इसके बाद स्क्रीन से Pin Generation आप्शन चुनें।
  • अब आपको एसएमएस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। ओटीपी दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें।
  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आप अपनी पसंद का एचडीएफसी एटीएम कार्ड पिन दर्ज कर सकते हैं।
  • वही पिन दोबारा दर्ज करें और Confirm पर क्लिक करें।
  • बस हो गया… एचडीएफसी एटीएम कार्ड का पिन जनरेट हो गया है।

अब आप अपने एटीएम कार्ड का उपयोग करके एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन लेनदेन और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए, आप अपना कार्ड उपयोग नहीं कर सकते है आपको इसे चालू करना होगा। निचे स्टेप बताया गया है ऑनलाइन लेनदेन और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए एचडीएफसी एटीएम कार्ड एक्टिवेट कैसे करें।

एचडीएफसी डेबिट कार्ड का Online Transactions Enable कैसे करें

  • एचडीएफसी नेटबैंकिंग में लॉग इन करें।
  • इसके बाद Cards >> Debit Cards >> Requests पर क्लिक करें।
  • फिर Set Card Usage/Limits पर क्लिक करें और अपना कार्ड नंबर चुनें।
  • Daily domestic Limit के अंदर Merchant Outlets, Online Transactions, और Contactless Transactions के लिए “On” आप्शन को टिक करे। साथ ही, प्रत्येक लेनदेन के लिए लिमिट दर्ज कर सकते है।
  • और आखिरी स्टेप में अपना डेबिट कार्ड एटीएम पिन और एक्सपायरी डेट डालें और कन्फर्म पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने एचडीएफसी डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन लेनदेन और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन के लिए कर सकते हैं।

इस गाइड में मैंने आपको बताया एचडीएफसी बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये । छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bank of Maharashtra Ka Balance Kaise Check Kare 2023

SBI Debit Card के लिए Apply कैसे करे 2023

HDFC Debit Card Withdrawal Limit Kaise Badhaye

IOB Bank Balance Kaise Check Kare

ICICI Credit Card Number Kaise Pata Kare

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

एचडीएफसी (HDFC) बैंक में Address कैसे बदलें

IDFC First Bank Credit Card Pin Generate Kaise Kare

ICICI Credit Card Bank Account Se Link Kaise Kare

आईसीआईसीआई बैंक पासबुक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

आधार से जुडी आर्टिकल

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे चेक करें

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap