IDFC बैंक अपने ग्राहकों को अपने खाते, क्रेडिट कार्ड या लोन खाते को आसानी से मैनेज करने के लिए नेट बैंकिंग फीचर प्रदान करता है। आप बैंक में जाए बिना IDFC Net Banking Activate कर सकते हैं। इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा IDFC इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे।
- IDFC बैंक में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे
- IDFC बैंक यूजरनाम भूल गए कैसे प्राप्त करें
- IDFC एटीएम कार्ड का पिन कैसे बदलें?
- IDFC बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
- IDFC First Bank Customer ID Kaise Pata Kare
- IDFC Bank Balance Check Kaise Kare
- IDFC ATM Card Block Kaise Kare
- IDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड भूल गए है, ऐसे पता करें
- ऑनलाइन आईडीएफसी बैंक चेक बुक ऑर्डर कैसे करें
IDFC की इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करे
नीचे स्टेप बताया गया है IDFC इंटरनेट बैंकिंग कैसे एक्टिव करे… बस बताये गए स्टेप को फॉलो करें और IDFC की इंटरनेट बैंकिंग शुरू करे।
- IDFC की नेटबैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://my.idfcbank.com/start
- इसके बाद New to net banking? Activate now आप्शन पर क्लिक करे।
- Customer ID और मोबाइल नंबर डालकर Proceed पर क्लिक करें।
- अब अपना खाता संख्या या डेबिट कार्ड संख्या या लोन खाता संख्या दर्ज करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
- अपना यूजरनाम चुनें और अपना खुद का नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाएं और सबमिट पर क्लिक करें।
फोन बैंकिंग के माध्यम से आईडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर कैसे करें?
- आईडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें – 18004194332
- अपना Customer ID और Telephone Identification Number (TIN) दें या अपने बैंक खाते के डिटेल्स बताये।
- कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपके नेट बैंकिंग Registration अनुरोध को स्वीकार करेगा।
- उसके बाद बैंक आपके नेट बैंकिंग पासवर्ड को आपके डाक पते पर कुरियर कर देगा।
बैंक शाखा में जाकर आईडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग के लिए Registration कैसे करें?
- आईडीएफसी बैंक बैंक शाखा में जाएं और नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म मांगें।
- फॉर्म भरकर बैंक में जमा कर दें।
- आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के के माध्यम से यूजरनाम/लॉगिन आईडी प्राप्त होगी।
- लॉगिन और लेनदेन पासवर्ड दोनों आपके रजिस्टर्ड डाक पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा 7-10 कार्य दिन में भेजे जाएंगे।
- आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर भी पासवर्ड प्राप्त होगा।
बस हो गया… आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया आईडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए Registration कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!