• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » बचत खाता (Saving Account) क्या होता है

बचत खाता (Saving Account) क्या होता है

विज्ञापन

आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा सेविंग अकाउंट क्या होता है।

यदि आप बैंक में अकाउंट खोलने जाते है तो आपसे यह बात जरूर पूछा जाता है की आप Saving Account ओपन करना चाहते है या फिर करेंट अकाउंट।

बहुत से लोगो को इस बात की समझ नहीं होती है की बचत खाता (Saving Account) क्या होता है। यदि आपको भी सेविंग अकाउंट के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।

सेविंग अकाउंट को बचत खाता के नाम से भी जानते है। ज्यादातर आम आदमी लोग बचत खाते ही ओपन करते है। आम आदमी के लिए बचत खाता बिल्कुल सही होता है। आप अपने इनकम में से बचाए गए पैसे को सेविंग अकाउंट में जमा करके रख सकते है।

  • सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है
  • SBI जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ऑनलाइन
  • ATM से पैसे कैसे निकाले जाते हैं
  • बैंक में खाता कैसे खोलते है

  • Saving Account क्या है ?
  • Saving Account के फायदे :
  • सेविंग अकाउंट के नुकसान:

Saving Account क्या है ?

बैंक अकाउंट कई तरह के होते है जिसमे से एक सेविंग अकाउंट (Saving Account) है। सेविंग अकाउंट का मतलब होता है बचत खाता। सभी बैंक अपने ग्राहक को सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करती है।

सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। ये एक नार्मल और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला खाता है। यह खाता आम व्यक्ति के लिए सबसे अच्छा होता है क्योंकि सेविंग अकाउंट में बैंक आपको सालाना 3% से लेकर 5% तक ब्याज प्रदान करती है।

सेविंग अकाउंट सैलरी टाइप लोगो के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें आप अपने बचाए गए पैसे को थोड़ा थोड़ा करके जमा कर सकते। पैसा बचाने के लिए ये बहुत ही अच्छा खाता माना जाता है।

बचत खाता इस्तेमाल करने के advantage और disadvantages दोनो ही है। इसलिए चलिए मैं आपको सेविंग अकाउंट के फायदे और नुकसान दोनो के बारे में बताता हु।

Saving Account के फायदे :

  • सेविंग अकाउंट में आप अपने बचाए गए पैसे को जमा करके रख सकते है।
  • सेविंग अकाउंट में बैंक आपको इंटरेस्ट रेट प्रदान करती है।
  • सेविंग अकाउंट में आपको एटीएम की सुविधा मिलती है।
  • सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको मिनिमम राशि की जरूर पड़ती है।
  • आप जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते है।

सेविंग अकाउंट के नुकसान:

  • सेविंग अकाउंट में आप एक दिन में लिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते है।
  • सेविंग अकाउंट में आप मैक्सिमम से ज्यादा राशि जमा नहीं कर सकते है।
  • सेविंग अकाउंट से 50 हजार से ज्यादा रुपए निकालने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
  • सेविंग अकाउंट में आप लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते है तो आपको इसके लिए बैंक शुल्क (फाइन) करती है।

निष्कर्ष – उम्मीद करता हु अब आपको Saving Account (बचत खाता) के बारे में अच्छे से जानकारी हो गई होगी। यदि आपके मन में अभी भी सेविंग अकाउंट को लेकर कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।

आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर सेविंग अकाउंट के बार में यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे 2023

ICICI Internet Banking User ID Change Kaise Kare 2023

Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे 2023

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare 2023

IDFC Rewards Redeem कैसे करें 2023

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare

HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale

Paytm Bank Account Delete कैसे करे

SBI Credit Card Ka Pin Kaise Banaen

How to Get Interest Certificate From Sbi in Hindi

आधार से जुडी आर्टिकल

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे चेक करें

PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2022

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap