यूनियन बैंक अपने कस्टमर को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान करती है। यदि आपके यूनियन बैंक के ग्राहक है और आप अपने एटीएम का पिन बदलना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।
यूनियन बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन एटीएम पिन बदलने की सुविधा प्रदान करती है। आप घर बैठे अपने मोबाइल के मदद से अपना एटीएम पिन चेंज कर सकते है।
यदि आप अपने एटीएम का पिन भूल गए है तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक हेल्प लाइन नंबर पर फोन करके अपने एटीएम का पिन चेंज कर सकते है।
आज मैं आपको इसी चीज के बारे में बताने जा रहा हु की कैसे आप फोन कॉल के जरिए अपने यूनियन एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकते है तो चलिए शुरू करते है…
Union Bank ATM PIN Change करने के लिए जरूरी चीजे:
- आपके यूनियन बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
- बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू (active) होना चहिए।
- एटीएम कार्ड आपके पास होना चाहिए।
- बैंक अकाउंट नंबर याद होना चहिए।
यूनियन बैंक एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बदलें Via Phone Call
फोन कॉल से एटीएम पिन चेंज करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक कस्टमर केयर हेल्प लाइन नंबर पर फोन करके एटीएम पिन बदल सकते है।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डायलर को ओपन करे और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Union Bank Customer Care Toll-Free Number – 1800222244 / 18002082244 पर कॉल करे।
- कॉल कनेक्ट होने के बाद IVRS मेनू में इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे।
- और सबसे पहले आप 3rd ऑप्शन बैंक सेलेक्ट करे (यूनियन बैंक को)
- इसके बाद आप अपने सुविधानुसार भाषा को सेलेक्ट करे (3rd ऑप्शन)
- फिर आप सेल्फ पिन जेनरेशन ऑप्शन को चुने (3rd ऑप्शन)
- इसके बाद आप डुप्लीकेट पिन जेनरेशन ऑप्शन को चुने (2nd ऑप्शन)
- अब आप 15 डिजिट का अपना बैंक अकाउंट नंबर एंटर करे और डायलर में 1 प्रेस करे कंटिन्यू करे।
- यदि आप गलती से wrong अकाउंट नंबर एंटर कर देते है तो आप डायलर में 2 प्रेस करके अकाउंट नंबर दुबारा से Re enter करे।
- इसके बाद आपका अकाउंट नंबर वेरिफाई किया जायेगा
- अकाउंट नंबर वेरिफाई होने के बाद अब आपको और भी 2 चरण पूरा करना होगा पहला generate Passcode और दूसरा Generate New Pin
Step 1 – Generate Passcode
- अकाउंट नंबर एंटर करने के बाद अब IVRS मेनू में आपको डेट ऑफ बर्थ एंटर करने को कहा जायेगा।
- इसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर एंटर करने को कहा जायेगा।
- इसके बाद एटीएम कार्ड एक्सपायरी डेट एंटर करने को कहा जायेगा।
- एटीएम कार्ड वेरिफाइड होने के बाद आपको 8 डिजिट पासकोड एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जायेगा।
- यह पासकोड 2 घंटे तक valid रहता है।
Step 2 – Generate new ATM PIN
- पासकोड मिलने के बाद डायलर में 1 प्रेस करके कॉल को कंटिन्यू रखे।
- अब आप 8 डिजिट पासकोड एंटर करे जो आपको एसएमएस के जरिए मिला है।
- पासकोड एंटर करने के बाद एटीएम का 3 डिजिट CVV नंबर एंटर करे।
- CVV और पासकोड वेरिफाई होने के बाद Set The New ATM Pin को चुने और अपने हिसाब से 4 डिजिट एटीएम पिन सेट करे।
- इसके बाद एटीएम पिन कंफर्म करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक एटीएम पिन चेंज हो जायेगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने आपको फोन कॉल के जरिए यूनियन बैंक एटीएम पिन चेंज करने का तरीका बताया है। आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से यूनियन बैंक हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके आसानी से अपने एटीएम का पिन चेंज कर सकते हैं। आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेट को फॉलो करके बड़ी आसानी से यूनियन बैंक का एटीएम पिन चेंज कर सकते है।
- Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे
- Union Bank का ATM Card Block कैसे करे
- Union Bank का Statement कैसे निकाले
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपके जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे यूनियन बैंक एटीएम पिन ऑनलाइन कैसे बदलें Via Phone Call. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।