• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Share Market » Upstox क्या है इसपर Demat Account कैसे खोलें और पैसे कैसे कमाए

Upstox क्या है इसपर Demat Account कैसे खोलें और पैसे कैसे कमाए

विज्ञापन

Hello Readers मै अंतेश सिंह और आज फिर आपका Smarthindisupport बेस्ट हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको Upstox ऐप के बारे में बताने जा रहा हु। यह एक Best Trading App है। अगर आपको पता नही है Upstox क्या है इसपर Demat Account कैसे खोलें और पैसे कैसे कमाए तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली हैं।

आज इस लेख में आप जानेंगे Upstox एप्प क्या है, Upstox में Demat Account कैसे खोलें, Upstox में Trading कैसे करें, Upstox से पैसे कैसे कमाए अपस्टॉक ऐप से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए शुरू करते है

  • Upstox क्या है (What is Upstox in Hindi)
  • Upstox ऐप के फायदे (Upstox App Benefit In Hindi)
  • Upstox को डाउनलोड कैसे करें
  • Upstox में Demat Account कैसे खोलें (Upstox Se Demat Account Kaise Khole)
  • 1 Create A New Account (सबसे पहले अपस्टोक्स पर अकाउंट क्रिएट करे)
  • 2 – Enter Email ID and Mobile Number (अपना Email और मोबाइल नंबर दर्ज करें)
  • 3 – Sign Up (अपस्टोक्स पर साइन अप करें)
  • 4 – Fill Your Pan Card Detail (पैन कार्ड नंबर दर्ज करें)
  • 5 – Fill Your Personal Details (अपनी पर्सनल जानकारी भरें)
  • 6 – Confirm Your Address (अपने पते की पुष्टि करें)
  • 7– Make your digital signature (अपस्टोक्स में अपना डिजिटल सिग्नेचर करें)
  • 8 – Upload Your Selfie (अपनी सेल्फी अपलोड करें)
  • 9 – Fill Your Bank Detail (बैंक डिटेल भरें)
  • Upstox Pay Account Activate Charge (अपस्टोक्स शुल्क का भुगतान करें)
  • अपस्टोक्स (Upstox) में ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने में कितना समय लगता है?
  • Upstox में ट्रेडिंग कैसे करें (Upstox kaise use kare in Hindi)
  • 1 – Upstox में शेयर कैसे खरीदें (Upstox Me Share Kaise Kharide)
  • 2 – Upstox में शेयर कैसे बेंचे (Upstox Me Share Kaise Sell Kare)
  • 3 – Upstox में Watchlist कैसे बनायें (Upstox Me Wathlist Kaise Banaye)
  • 4 – Upstox से Fund कैसे निकालें (Upstox Me Paise Withdrawal Kaise Kare)
  • Upstox से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money From Upstox in Hindi)
    • 1 – Upstox एप्प को Refer करके पैसे कमाए (Upstox Referral Se Paise kamaye)
    • 2 – Trading करके Upstox से पैसे कमाए (Trading Karke Upstox Se Paise Kamaye)
    • 3 आईपीओ (IPO) में Apply करके अपस्टोक्स से पैसे कमाए
    • 4 upstox में डिजिटल गोल्ड खरीद कर पैसे कमाए
    • 5 म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके Upstox से पैसे कमाए
  • निष्कर्ष: Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए हिंदी में

Upstox क्या है (What is Upstox in Hindi)

यह एक बेस्ट ट्रेडिंग एप है जिसके जरिए आप शेयर बाजार में पैसा निवेश कर सकते है। अगर आप शेयर मार्किट में ट्रेड करना चाहते है तो Upstox आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है। यह ऐप Best Trading App In India की सूची में शामिल है। Upstox Trading के माध्यम से आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन करके Stocks एवं Mutual Fund और IPO में पैसे निवेश कर सकते हैं।

Upstox भारत की एक Leading Discount Brokerage प्लेटफार्म है जो कि व्यक्तिगत और संस्थानों को ब्रोक्रेज और निवेश सलाहकार की सुविधा प्रदान करती है। अपस्टॉक (Upstox) एक भारत में Best Online Trading Application है जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी।

वर्तमान समय में लाखों लोग Upstox की मदद से Online Trading कर रहे हैं। Upstox के साथ निवेश करना बहुत ही आसान है। Upstox का Interface User Friendly है, जिससे कि एक सामान्य यूजर भी Upstox का इस्तेमाल कर सकता है।

Upstox ऐप के फायदे (Upstox App Benefit In Hindi)

  1. Upstox app से आप शेयर बाजार में पैसा निवेश कर सकते हैं।
  2. Upstox App की मदद से आप डेली इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते है।
  3. इस ऐप से Mutual Fund में निवेश कर सकते हैं।
  4. Upstox में आप SIP और Lump Sum के माध्यम से भी निवेश कर सकते है।
  5. डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के लिए Upstox अच्छा विकल्प है।
  6. अपस्टोक्स एप्प के जरिए आप NSE और BSE किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते है।
  7. Upstox की मदद से आप IPO में निवेश कर सकते हैं।
  8. Upstox एप्प के जरिए आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करके पैसे कमा सकते है।
  9. इस ऐप में Refer & Earn का ऑप्शन है इस ऐप को आप शेयर करके पैसे कमा सकते है।

Upstox को डाउनलोड कैसे करें

ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए यह बहुत ही पॉपुलर ऐप है। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप Android, iOS दोनो प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है। अगर आप एक IPhone यूजर हैं तो Upstox को App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Upstox को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने Application Store के सर्च बार में Upstox लिखकर सर्च करना है। इसके बाद पहले नंबर पर आपको यह एप्लीकेशन Upstox – Stocks & Mutual Funds के नाम से दिखाई देगा।

Upstox में Demat Account कैसे खोलें (Upstox Se Demat Account Kaise Khole)

अगर आप अपस्टॉक ऐप पर ट्रेडिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको डीमेट अकाउंट ओपन करना होगा। शेयर बाजार में पैसा निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती हैं। Demat Account एक ऐसा अकाउंट होता है जहाँ से आप शेयर का लेन – देन कर सकते हैं। जिस तरह से पैसे का लेने देन करने के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह शेयर को buy और sell करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है।

अपस्टॉक्स पर डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –

1 Create A New Account (सबसे पहले अपस्टोक्स पर अकाउंट क्रिएट करे)

सबसे पहले अपने मोबाइल में Upstox App को डाउनलोड करे। एप डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करे और Create Account ऑप्शन पर क्लिक करें।

2 – Enter Email ID and Mobile Number (अपना Email और मोबाइल नंबर दर्ज करें)

क्रिएट अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी
Email ID और मोबाइल नंबर fill करनी होगी। इसके बाद Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करे।

3 – Sign Up (अपस्टोक्स पर साइन अप करें)

अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इस ओटीपी कोड को वेरीफाई करे और Sign Up पर क्लिक करे।

4 – Fill Your Pan Card Detail (पैन कार्ड नंबर दर्ज करें)

अब आपको कुछ जरूरी इनफॉर्मेशन फिल करनी है जैसे पैन कार्ड और आधार कार्ड डिटेल भरकर Next पर क्लिक करें।

5 – Fill Your Personal Details (अपनी पर्सनल जानकारी भरें)

अब आपके सामने एक नया Form ओपन होगा जिसमें आपको अपनी कुछ Personal Detail भरनी है जैसे –

अपना Gender
Marital Status
वार्षिक इनकम
Trading Experience
Occupation

सभी Detail भरने के बाद Terms And Condition Accept करके Continue पर क्लिक करें। इसके बाद आपको और Congratulation का Massage आएगा. जिसमे “Yes I Want To Free Stock” पर क्लिक करे।

6 – Confirm Your Address (अपने पते की पुष्टि करें)

अब अगले पेज में आपको अपना Address दिखाई देगा आप Yes This Details Are Correct पर क्लिक करे।

7– Make your digital signature (अपस्टोक्स में अपना डिजिटल सिग्नेचर करें)

अब आपको अपना Digital Signature करके Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

8 – Upload Your Selfie (अपनी सेल्फी अपलोड करें)

इसके बाद आपको अपने प्रोफाइल के लिए सेल्फी अपलोड करना है। आप अपनी एक Selfie Capture कर लें और Accept करके Continue पर क्लिक करें।

9 – Fill Your Bank Detail (बैंक डिटेल भरें)

अब एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको अपनी बैंक Detail भरनी है जैसे अकाउंट होल्डर का नाम, IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप सभी Detail भरकर Continue पर क्लिक करें।

Upstox Pay Account Activate Charge (अपस्टोक्स शुल्क का भुगतान करें)

Upstox पर अकाउंट बनाने के बाद इसे एक्टिवेट करना बहुत ही जरूरी है। आप अकाउंट एक्टिवेट किए बिना ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं। अकाउंट Open करने के लिए आपको One Time 249 रूपये का चार्ज देना होगा। आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद Payment करने के लिए आप UPI, Debit Card, Credit Card, Wallet, Net Banking आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

अपस्टोक्स (Upstox) में ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने में कितना समय लगता है?

अपस्टोक्स पर अकाउंट एक्टिवेशन Payment करने के बाद Demat अकाउंट होने में कम से कम 3 Working Day का समय लगता है। इस बीच आपका अकाउंट रिव्यू में रहता है और आपके सभी डॉक्यूमेंट्स को चेक किया जाता हैं। जब आपके Document को Verify करके आपका Account Successfully Open हो जाता है तो आपके रजिस्टर Email ID पर Upstox की तरफ से Mail प्राप्त होता है जिसमें आपके अकाउंट का लॉगिन User ID और पासवर्ड रहता है।

Upstox में ट्रेडिंग कैसे करें (Upstox kaise use kare in Hindi)

Upstox में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है। इस ऐप का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है इसलिए इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है। अगर आप ट्रेडिंग की शुरआत इस ऐप से करना चाहते है तो आप कुछ निम्न तरीकों से इसे इस्तेमाल कर सकते है।

1 – Upstox में शेयर कैसे खरीदें (Upstox Me Share Kaise Kharide)

अपस्टॉक्स पर आप आसानी से किसी भी कंपनी का शेयर खरीद सकते है। शेयर खरीदने के लिए आपको Portfolio पर जाना है और Buy पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Fund Add करना है। आप जितने रूपये का शेयर खरीदना चाहते हैं उस अमाउंट को अपने Upstox में एड करके शेयर खरीद सकते है।

2 – Upstox में शेयर कैसे बेंचे (Upstox Me Share Kaise Sell Kare)

अगर आप अपने खरीदे गए शेयर को बेचना चाहते हैं तो Portfolio में Square Off Option में जाएँ। यहां आपको Sell का Option मिलेगा। आप जितने शेयर बेचना चाहते है वह अमाउंट टाइप करके कंपनी के शेयर को बेच सकते है।

3 – Upstox में Watchlist कैसे बनायें (Upstox Me Wathlist Kaise Banaye)

Upstox ऐप में आपको नीचे Watchlist का ऑप्शन मिलता है। जिसके मदद से आप किसी भी कंपनी के शेयर को Watchlist करके रख सकते हैं।Watchlist एक बेहतरीन Feature है जो आपको Trading करने में सुविधा प्रदान करवाता है। शेयर को watchlist करके रखने एक बहुत से फायदे होते है। शेयर में होने वाले उतार चढ़ाव को ट्रैक कर सकते हैं। Watchlist में आप एक साथ कई सारे कंपनी को एड कर सकते हैं।

Upstox में शेयर को Watchlist करने के लिए Menu में Create Watchlist पर क्लिक करें और Watchlist बनाकर Save करे।

4 – Upstox से Fund कैसे निकालें (Upstox Me Paise Withdrawal Kaise Kare)

Upstox से Fund Withdrawal करने के लिए आपको Withdraw का ऑप्शन मिलता है जहा से आप फंड को सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है। जब आप upstox से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करते है तो Fund बैंक अकाउंट में आने में 2 Working Day का समय लगता है। आप जो भी Stocks बेचते हैं तो उसका जितना पैसा होता है उसका 80 प्रतिशत आपको तुरंत मिल जाता है और बाकीं के 20 प्रतिशत 1 दिन बाद मिलता है।

Upstox से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money From Upstox in Hindi)

1 – Upstox एप्प को Refer करके पैसे कमाए (Upstox Referral Se Paise kamaye)

Upstox APP में आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिलता है। Upstox ऐप में बिना इन्वेस्ट किए पैसा कमाने का यह सबसे बेस्ट तरीका है। इस ऐप का रेफरल लिंक आप शेयर करके पैसे कमा सकते है। Upstox Referral & Earn से हर महीने 10 से 15 हजार रूपये कमा सकते हैं। Upstox एक Referral के आपको 300 रूपये मिलते हैं। अगर आपके रेफरल लिंक से महीने में 50 लोगों भी इस ऐप को ज्वाइन करते है तो 15000 से 30 हजार रूपये बिना कुछ किये घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Upstox को Refer करने के लिए आप My Account पर क्लिक करें और Refer And Earn वाले Option पर क्लिक करने अपनी Referral लिंक कॉपी करें। और इस लिंक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

2 – Trading करके Upstox से पैसे कमाए (Trading Karke Upstox Se Paise Kamaye)

Upstox पर आप ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप से पैसे कमाने का यह दूसरा तरीका है। जैसे की मैने आपको पहले ही बताया था की यह एक बेस्ट ट्रेडिंग एप है। इसपर आप इंट्राडे ट्रेडिंग, इन्वेस्टिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं। लेकिन Trading करने के लिए आपको Stock Market का अच्छा Knowledge होना चाहिए। क्योंकि शेयर बाजार में पैसा निवेश करना थोड़ा जोखिम होता है।

3 आईपीओ (IPO) में Apply करके अपस्टोक्स से पैसे कमाए

Upstox के जरिए आप IPO में निवेश करके पैसे कमा सकते है। यदि आपके द्वारा अप्लाई किये गये IPO का Allotment हो जीता है तो आप Upstox के माध्यम से इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। IPO में निवेश करके आप बिना किसी रिस्क के पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसमें प्रॉफिट कम होता है।

उदाहरण के लिए आप किसी IPO में 15 हजार रूपए निवेश करते है। यदि यह आईपीओ आपको मिलता है तो इसके शेयर प्राइस से आपको 1 से 5 हजार तक की प्रॉफिट हो सकती है।

4 upstox में डिजिटल गोल्ड खरीद कर पैसे कमाए

Upstox के जरिए आप गोल्ड मार्केट में भी निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। अपस्टॉक्स पर आप Digital Gold को अपने मोबाइल से खरीद सकते है. यहाँ आपको Pure 24K 99.9% शुद्धता के साथ गोल्ड मिलता है। लेकिन यह डिजिटल रूप में होता है आप इसे कभी भी खरीद और बेच सकते है।

5 म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके Upstox से पैसे कमाए

Upstox के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके पैसे कमा सकते है। यह बिलकुल शेयर बाजार की तरह है जिसमे आप पैसा निवेश करके मुनाफा कमा सकते है। “म्यूच्यूअल फण्ड एक स्टॉक, बॉन्ड और अल्पकालिक निवेश है। इसमें कम जोखिम पर आप Fix अमाउंट निवेश कर सकते है।

निष्कर्ष: Upstox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए हिंदी में

दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए मैने आपको पूरी जानकारी बताई है। इस लेख को पढने के बाद आप लोग समझ गए होंगे कि Upstox Kya Hai In Hindi और Upstox से पैसे कैसे कमाए। अगर आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं तो Upstox आपके लिए अच्छा विकल्प है। उम्मीद हैं आपको यह लेख What Is Upstox In Hindi आर्टिकल जरुर पसंद आई होगी।

अगर इस लेख से आपकी मदद हुई है तो आप इस आर्टिकल लिंक को अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट पर जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़ें:

म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में क्या अंतर है

मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें

6+ Best Trading App in India 2022 – सबसे अच्छा शेयर मार्केट एप्प

स्टॉक मार्केट में पीई अनुपात क्या है (P/E Ratio Kya Hai In Hindi)

म्यूच्यूअल फण्ड क्या है इसमें कैसे निवेश करे

Angel One Broking App क्या है इसपर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

Bank of Baroda Credit Card PIN Generate Kaise Kare Online

एसबीआई एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें

ICICI क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें 2 मिनट में

Current Account क्या होता है

TJSB Bank Statement Kaise Download Kare

आधार से जुडी आर्टिकल

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2022

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap