Digital Rupee Kya Hai ?

डिजिटल रुपी आरबीआई द्वारा जारी किया गया नया करेंसी मुद्रा हैं।

यह करेंसी इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में मौजूद है जिसे हम हाथो से छू (Touch) नहीं सकते है।

इस करेंसी का इस्तेमाल कॉन्टैक्टलेस ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल किया जाएगा।

डिजिटल करेंसी कागजी मुद्रा के बिल्कुल समान है

डिजिटल करेंसी दो प्रकार की है– रिटेल सीबीडीसी (CBDC-R) और होलसेल सीबीडीसी (CBDC-W).

Digital करेंसी अर्थव्यवथा को एक नया रूप प्रदान करेगा।