Kotak 811 App का पिन कैसे बदले ?
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोटक एप के मोबाइल बैंकिंग एप कोटक 811 को ओपन करें।
2. ऐप ओपन करने के बाद आपको लॉगइन पेज पर Forgot MPIN का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अगले पेज में आप अपना CRN नंबर इंटर करे।
4. इसके बाद नेक्स्ट स्टेप में आप Debit card option पर click करे।
5. अब अपना card डिटेल्स फील करे जैसे की card नंबर और CVV, एक्सपायरी डेट और Continue पर click करे
6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी कोड प्राप्त होगा।
7. आप इस ओटीपी को एंटर करें और Confirm बटन पर click करे।
8. अब अगले स्टेप में आपको 6 अंकों का नया एमपिन बनाने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप अपना नया 6 अंकों का एमपिन बनाए।
9. MPIN बनाने के बाद कन्फर्म करे