आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताने वाला हु पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आप भी अपना पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना सिखाऊंगा।
आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आज मैं आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हु जहा आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पैन कार्ड का इस्तेमाल भारत में पहचान प्रमाण पत्र के लिए किया जाता है। इसमें आपकी जरूरी डिटेल्स जैसे आपका नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, आपके हस्ताक्षर, आपका फोटो दिया हुआ रहता है जिससे आप की पहचान और नागरिकता का पता चल सके।
PAN Card का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है जिसमे 10 अंकों का अल्फानुमेरिक नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा issue किया जाता है।
तो चलिए अब आपको बताते है पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें…
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप NSDL (National Securities Depository) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में NSDL की लिंक onlineservices.nsdl.com को ओपन करे।
- अब Application Type में New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” को चुने। अगर आप विदेश में रहते है तो Foreign Citizen (Form 49AA) को सेलेक्ट करे।
- फिर Category में “Individual” को सिलेक्ट करे।
- अब Application Information में सभी जानकारी को सही सही भरे जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, पता उसके बाद Captcha कोड सबमिट करें।
- सभी जानकारी सबमिट करने के बाद एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको token number मिलेगा आप इस नंबर को अच्छे से नोट करके Continue with PAN Application Form बटन पर क्लिक करे।
- अब आप के सामने एक नया form ओपन होगा जिसमे आपको अपनी सभी डिटेल्स सबमिट करनी है और अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा
- Guidlines – इस सेक्शन में फॉर्म फिल करने के लिए कुछ जरुरी नियम और गाइडलाइन्स बताए गए है, आप इस गाइडलाइन्स को अच्छे से पढ़े।
- Personal Details – इस ऑप्शन में आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स को सही सही भरना हैं।
- अब यहा आपसे पूछा जायेगा How do you want to submit your PAN application documents?
- आप यहां पहले आप्शन Submit digitally through e KYC को चुने।
- Contact & Other details – इस सेक्शन में आप से पर्सनल डिटेल भरने को कहा जायेगा जैसे
- Source of income
- Address of communication
- Residence address
- Telephone and email address
- Representative Assassee
- सभी जानकारी को भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करे।
- AO Code – AO कोड में आप अपने एरिया का पोस्टल पिन कोड एंटर करे।
- Payment – फॉर्म को सबमिट करने के बाद अब आपको ऑनलाइन fee payment करना होगा। आप डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
- पेमेंट पूरा होने के बाद Acknowledgement slip generate होगा इसे डाउनलोड करे।
अब आपका पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट हो जायेगा। इस तरह आप आसानी से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इसे शेयर जरूर करे।