• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Aadhaar Card » आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

विज्ञापन

क्या आप भी जानना चाहते है आपके एरिया में आधार कार्ड का सेंटर कहा है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे। जब शुरुआती समय में लोगो का आधार कार्ड बनाया जा रहा था तो कई लोगो के आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत, जन्म तारीख गलत और मोबाइल नंबर लिंक नही किया गया था।

इसे भी पढ़ें

  • आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे
  • SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
  • आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करे
  • PVC Aadhar Card Order कैसे करे
  • मोबाइल नंबर से आधार नंबर कैसे निकाले

लेकिन अभी आधार कार्ड एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है, और अगर आपके आधार कार्ड में कुछ भी गलत रहता है तो उसे अमान्य (invaluable) माना जाता है। ऐसे मे अगर आप भी अपने आधार कार्ड में करेक्शन करवाने के लिए अपने नजदीकी एरिया में आधार सेंटर खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको सिखाऊंगा आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे।

तो चलिए शुरू करते है…

  • आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे
    • आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे (पिनकोड के जरिए)
    • दूसरा तरीका : आधार सेंटर कहा है कैसे पता करे

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

अगर आप भी पता लगाना चाहते है आपके एरिया में आधार कार्ड का सेंटर कहा है तो आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट यूआइडीएआइ पर जाकर पता कर सकते है की आपके नजदीकी एरिया में आधार कार्ड का सेंटर कहा है। इसके लिए आप मोबाइल या कंप्यूटर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है। 

आधार सेंटर पता करने के लिए इस वेबसाइट पर दो आप्शन उपलब्ध है। पहला आप अपने एरिया का पिनकोड एंटर करके आधार सेंटर पता कर सकते है। और दूसरा आप अपना स्टेट एंटर करके भी अपने सिटी में आधार सेंटर पता कर सकते है।

नीचे स्टेप बताया गया है ऑनलाइन पता करें नजदीकी आधार सेंटर कहा है…

आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे (पिनकोड के जरिए)

  • आप ब्राउजर में आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद Get Aadhaar सेक्शन में Locate an enrollment center ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अगले पेज में आधार सेंटर पता करने के लिए आपको दो आप्शन दिखाई देगा State और postal (Pin Code) का
  • आप अब पोस्टल Pin Code आप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर अगले पेज में अपने एरिया का पिनकोड एंटर करे, फिर show permanent center पर क्लिक करे और कैप्चा कोड डालकर locate a centre बटन पर क्लिक करे।
  • अब अगले पेज में आपको अपने एरिया में मौजूद सभी आधार सेंटर दिखाई देंगे।

दूसरा तरीका : आधार सेंटर कहा है कैसे पता करे

  • सबसे पहले आप ब्राउजर में uidai.gov.in लिंक को ओपन करे।
  • फिर Get Aadhaar सेक्शन में locate an enrollment center पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अगले पेज में State आप्शन को सिलेक्ट करे।
  • फिर नया पेज में आप अपना स्टेट सिलेक्ट करे, district सिलेक्ट करे, sub district सिलेक्ट करे, सिटी सिलेक्ट करे फिर show only permanent center को क्लिक करे और कैप्चा कोड डालकर locate a centre बटन पर क्लिक करे।
  • फिर आपके सिटी में जितने भी आधार सेंटर है सभी दिखाई देंगे।

आज मैने बताया आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।

  • आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें?
  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेक करें

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

ICICI Bank Me KYC Update Kaise Kare

BOI Bank Me Transaction Password Reset Kaise Kare

एचडीएफसी (HDFC) में बिना कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें

KOTAK Debit Card Pin Generation Online [In 5 Minutes]

PhonePe अकाउंट कैसे डिलीट करें?

आधार से जुडी आर्टिकल

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap