यदि आप आईडीबीआई बैंक के ग्राहक है और आप जानना चाहते है IDBI Bank Account Me Address Kaise Change Kare तो आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो तरीको से IDBI बैंक अकाउंट में एड्रेस बदल सकते है।
आईडीबीआई बैंक भारत की एक प्रमुख बैंक है जिसकी शाखा आपको भारत के सभी राज्यों में मिल जाती है। यह बैंक अपने कस्टमर को अनेकों प्रकार की सुविधा प्रदान करती है। कस्टमर जब चाहे अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड एड्रेस को चेंज कर सकते है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको इसी चीज के बारे में बताने वाला हु की IDBI Bank Account Me Address Kaise Change Kare
IDBI Bank Account Me Address Change करने के लिए जरूरी चीजे:
- बैंक अकाउंट नंबर – आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर आपके आईडीबीआई पासबुक में मिल जायेगा।
- Customer ID – कस्टमर आईडी आपको अपने पासबुक और चेक बुक में देखने को मिल जायेगा।
- PAN Card Number – बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड पैन कार्ड नंबर
- Address proof – एड्रेस प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस का फोटो कॉपी
IDBI Bank Account में Address कैसे बदले Netbanking के जरिए
- सबसे पहले आप अपना आईडीबीआई नेट बैंकिंग लॉग इन करें।
- नेट बैंकिंग लॉग इन करने के बाद Profile Details पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको Update Address का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करें।
- अब यहाँ आपकी अपना वर्तमान एड्रेस दिखाई देगा यहां आप Update पर क्लिक करे।
- अब स्क्रीन पर आईडीबीआई एड्रेस अपडेट फॉर्म ओपन होगा आप इसे सही से फिल करे जैसे City, State, Country, और पिन कोड के साथ अपना Address Detail भरें।
- अंत में, आपको फॉर्म में हस्ताक्षरित एड्रेस प्रूफ की एक कॉपी अपलोड करनी होगी।
- फॉर्म अच्छे से फिल करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना हैं।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके बैंक अकाउंट में आपका एड्रेस बदल दिया जायेगा। इसमें आपको 7 दिनों तक प्रतीक्षा करना पड़ सकता है।
IDBI Bank Account Me Address Kaise Change Kare
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से आईडीबीआई एड्रेस फॉर्म को डाउनलोड करे और इसे प्रिंट आउट कराए। https://www.idbibank.in/pdf/Customer-Information-Updation-Form-for-KYC.pdf
स्टेप 2: इसके बाद आपको फॉर्म में सभी जानकारी को सही से फिल करना होगा। फॉर्म के पहले सेक्शन में आपको अपना कस्टमर आईडी, अकाउंट होल्डर नेम और पैन कार्ड डिटेल भरना है।
स्टेप 3: इसके बाद I wish to Change My Address/ Contact details below को टिक करे।
स्टेप 4: इसके बाद आप फॉर्म में अपना नया एड्रेस फिल करे जिसमे आपको Flat no, Building, Road, City, State, Pin Code एंटर करना होगा।
स्टेप 5: इसके बाद फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एंटर भरना होगा।
स्टेप 6: इसके बाद फॉर्म में आपको अपना फुल नेम और सिग्नेचर करना होगा।
स्टेप 7: इसके बाद एड्रेस प्रूफ में आप जो डॉक्यूमेंट सबमिट करने वाले है उसका नाम लिखे जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि।
स्टेप 8: इसके बाद फॉर्म में आप अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित जगह पर लगाए।
स्टेप 9: इसके बाद फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद एड्रेस प्रॉफ फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करके अपने बैंक ब्रांच में सबमिट करे।
स्टेप 10: बैंक ब्रांच में फॉर्म सबमिट करने बाद बैंक आपके रिक्वेस्ट को पूरा कर देगी। इसके लिए आपको 7 working days इंतजार करना होगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको आईडीबीआई बैंक अकाउंट में एड्रेस चेंज करने का बहुत ही आसान तरीका बताया है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे IDBI Bank Account Me Address Kaise Change Kare.
- IDBI Debit Card Unlock Kaise Kare
- IDBI Bank का Customer ID Kaise Pata kare
- IDBI नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे जेनरेट करें
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- IDBI Internet Banking Registration Kaise Kare
- IDBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।