यदि आपका अकाउंट Indian Overseas Bank (IOB) में है तो यह अपने ग्राहक को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, UPI बैंकिंग सेवा प्रदान करती है। लेकिन ये सभी सर्विसेज को इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ती है।
आप बिना कस्टमर आईडी के इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि का इस्तेमाल नही कर सकते है। ऐसे में यदि आपको अपना कस्टमर आईडी नही पता है या आप अपना कस्टमर आईडी भूल गए है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको IOB बैंक Customer id पता करने का तरीका बतलाने जा रहा हु।
आईओबी बैंक में कस्टमर आईडी पता करने के कई सारे तरीके है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है…
IOB Bank Customer ID पता करने के तरीके:
- IOB Mobile Banking ऐप से कस्टमर आईडी पता करे
- पासबुक के मदद से कस्टमर आईडी पता करे।
- चेक बुक से कस्टमर आईडी पता करे।
Customer ID पता करने के लिए जरूरी चीजे:
- बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- बैंक में रिजिस्टर मोबाइल नंबर चालू (active) होना चाहिए।
- IOB मोबाइल बैंकिंग ऐप
- इंटरनेट कनेक्शन
IOB Bank Customer ID Kaise Pata Kare Online
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में IOB मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करे।
स्टेप 2. एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें।
स्टेप 3. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, आप इस ओटीपी को एंटर करके वेरिफाई करे।
स्टेप 4. इसके बाद ऐप में लॉग इन करने के लिए आप अपना एम पिन जनरेट करें।
स्टेप 5. आप में लॉगिन होने के बाद आप अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. प्रोफाइल में आने के बाद आपको स्क्रीन पर अपने अकाउंट का कस्टमर आईडी दिखाई देगा।
स्टेप 7. आप अपना कस्टमर आईडी अच्छे से नोट करें।
स्टेप 8. इस तरह आप आईओबी मोबाइल बैंकिंग एप के मदद से अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
IOB Bank Customer ID Kaise Pata Kare Passbook से
आईओबी बैंक का कस्टमर आईडी आप बैंक पासबुक के जरिए भी पता कर सकते हैं। यदि आपके पास अपने अकाउंट का पासबुक मौजूद है तो आप पासबुक के मदद से भी अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। पासबुक में जहां अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम और अकाउंट डिटेल्स लिखी रहती है उसी पेज में आपको अपना कस्टमर आईडी देखने को मिल जाएगा।
IOB Bank Customer ID Kaise Pata Kare चेक बुक से
आईओबी बैंक का कस्टमर आईडी आप चेक बुक के जरिए भी पता कर सकते हैं यदि आपके पास अपने अकाउंट का चेक बुक मौजूद है तो चेक बुक पर आपको अपना कस्टमर आईडी देखने को मिल जाएगा। चेक बुक पर सभी ग्राहक का अपना कस्टमर आईडी लिखा रहता है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने आपको आईओबी बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के 3 सबसे आसान तरीका बताया है। आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने अकाउंट का कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं।
- IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale
- Indian Overseas Bank IOB Me Mobile Banking Registration Kaise Kare
- IDBI Bank का Customer ID Kaise Pata kare
- Canara bank का Customer ID कैसे पता करे
- PNB Bank का Customer ID कैसे पता करे
- Axis Bank Ka Customer ID Kaise Pata Kare
- Saraswat Bank Balance Check Kaise Kare
- ICICI Debit Card Status Track Kaise Kare
- ICICI Internet Banking User ID Change Kaise Kare
- Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे
उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूरत मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे IOB Bank Customer ID Kaise Pata Kare. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस आर्टिकल से आपकी मदद ही है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।