• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale

विज्ञापन

यदि आप IOB बैंक के ग्राहक है और आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपना अकाउंट स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। आईओबी बैंक में मिनी स्टेटमेंट निकालने के कई सारे तरीके हैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में बतलाने जा रहा हूं जिसके इस्तेमाल से आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकेंगे।

आईओबी बैंक अपने सभी कस्टमर को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान करती हैं जिसके अंतर्गत आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

  • IOB Mini Statement निकालने के लिए जरूरी चीजे:
  • IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale
  • IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale by SMS
  • IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale using IOB Mobile App
  • IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale using IOB mPassbook App
  • IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale using IOB Nanban App

IOB Mini Statement निकालने के लिए जरूरी चीजे:

  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए
  • IOB mobile banking app
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • कस्टमर आईडी
  • इंटरनेट कनेक्शन

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale

IOB Bank में अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के मुख्य 4 तरीके हैं। नीचे आर्टिकल में मैंने स्टेप बाय स्टेप उन सभी तरीकों को विस्तार से बताया है आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

  1. By SMS
  2. Via IOB mobile app
  3. Via IOB mPassbook App
  4. Via IOB Nanban App

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale by SMS

IOB Bank अपने सभी कस्टमर को एसएमएस के जरिए अकाउंट स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान करती हैं। आप अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज कर अपने अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट जानकारी प्राप्त कर सकते है। अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकालने का यह बहुत ही आसान तरीका होता है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन
  • मैसेज बॉक्स में टाइप MINI [space] Last 4 digits of account number
  • मैसेज टाइप करने के बाद आप इसे 8424022122 पर सेंड करे।
  • मैसेज सेंड करने के तुरंत बाद है आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें आपको अपने अकाउंट के लास्ट 10 ट्रांजैक्शन के मिनी स्टेटमेंट प्राप्त हो जायेगी।

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale using IOB Mobile App

आईओबी बैंक में अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आप अपने मोबाइल में आईओबी बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करके भी अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाता है आप गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आप IOB मोबाइल बैंकिंग को ओपन करे।
  2. इसके बाद होम पेज पर अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करे।
  3. फिर अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे।
  4. इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस पेज में स्टेटमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा, आप इसपर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आपको अकाउंट मिनी स्टेटमेंट दिखाई देने लगेगी।

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale using IOB mPassbook App

आप अपने मोबाइल में आईओबी एमपासबुक को भी डाउनलोड करके अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं आईओबी एमपासबुक गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में आईओबी एमपासबुक को डाउनलोड करें।
  2. एप डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करे और इसमें लोगिन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर इंटर करें।
  3. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा आप इस ओटीपी कोड को इंटर करके वेरिफाई करें।
  4. ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद आप सफलतापूर्वक इसमें लॉगिन हो जाएंगे।
  5. ऐप में लॉग इन होने के बाद होम पेज पर आपको पासबुक का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपने अकाउंट द्वारा किए गए लास्ट 10 ट्रांजैक्शन की जानकारी दिखने लगेगी।

इस तरह आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale using IOB Nanban App

  1. सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Nanban App को डाउनलोड करे।
  2. इसके बाद इसमें लॉगिन करने के लिए बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें।
  3. अब आप को रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा आप इस ओटीपी कोड को एंटर करके वेरिफाई करें।
  4. ओटीपी कोड वेरीफाई होने के बाद आप अपने लॉगिन हो जाएंगे जहां होम पेज पर आपको E-Statement ऑप्शन पर क्लिक करे।
  5. इसके बाद आप टाइम रेंज सेलेक्ट करें जितने समय का आप स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं।
  6. इसके बाद आपको इस स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री दिखाई देने लगेगी।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने आपको आईओबी बैंक मिनी स्टेटमेंट निकालने का बहुत ही आसान तरीका बताया है यदि आप आईओबी बैंक के ग्राहक हैं और आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल में बताइए किसी भी एक तरीके को फॉलो करके अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं।

  • TJSB Account Mini Statement Kaise Nikale
  • Citibank का Mini Statement कैसे निकाले
  • Federal Bank का Mini Statement कैसे निकालें
  • HDFC Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale
  • Missed Call Se Canara Bank Mini Statement Kaise Nikale

उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद ही होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

Syndicate Bank Balance Kaise Check kare

Canara Bank Net Banking User ID Kaise Pata Kare

IOB Bank Mini Statement Kaise Nikale

सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में क्या अंतर है

KOTAK Debit Card Pin Generation Online [In 5 Minutes]

आधार से जुडी आर्टिकल

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे

मोबाइल नंबर से आधार नंबर कैसे निकाले

Enrolment Number Se Aadhaar Card Kaise Downlaod Kare

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे मोबाइल से

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap