यदि आपके पास कोटक बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप अपने कोटक क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु ” How to activate Kotak credit card for online transaction”
Kotak क्रेडिट कार्ड को सक्रिय करने के लिए जरूरी चीजे:
- कोटक बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है।
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर चालू (active) रहना चहिए।
- आपके पास कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट होना चाहिए।
- कोटक नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिए।
- कोटक क्रेडिट कार्ड डिटेल ( card number, CVV, Expiry date)
How to activate Kotak credit card for online transaction Using Internet Banking
स्टेप 1. सबसे पहले आप ब्राउज़र में कोटक बैंक के नेट बैंकिंग पेज को ओपन करें आपकी सुविधा के लिए मैंने लिंक दे रखा है आप लिंक पर क्लिक करके सीधे नेट बैंकिंग पेज पर जा सकता है https://www.kotak.com/en/home.html
स्टेप 2. इसके बाद आप नेट बैंकिंग लॉगइन यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके आप अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें।
स्टेप 3. नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करने के बाद आपको साइड मेनू में Cards का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद आपको यहां क्रेडिट कार्ड डिटेल्स दिखाई देगा यहां आप Service Request ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. इसके बाद Sub Menu में आप sub-menu में आप Card control ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 6. इसके बाद अगले पेज पर आपको online/e-commerce transaction ऑप्शन दिखाई देगा आप ही से turn on करे।
स्टेप 7. फिर कंफर्म पर क्लिक करके सेटिंग को सेव करें।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपके क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एनेबल हो जाएगा।
How to activate Kotak credit card for online transaction Through Kotak App
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में कोटक बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड करें।
- इसके बाद आप कस्टमर आईडी, मोबाइल नंबर और Mpin के जरिए ऐप में लॉगिन करे।
- ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Card Service Request ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Card control ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर online/e-commerce transaction ऑप्शन को turn On करे।
- फिर कंफर्म करें इसके बाद सफलतापूर्वक आपके क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एनेबल हो जाएगा।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया How to activate Kotak credit card for online transaction? इस आर्टिकल में मैंने कोटक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को एनेबल करने के लिए दो सबसे आसान तरीका बताया है आप इंटरनेट बैंकिंग और कोटक मोबाइल ऐप के इस्तेमाल से क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सक्रिय कर सकते हैं।