ICICI Bank Me KYC Update Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तों यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और आप अपने बैंक अकाउंट में केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली हैं। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक में केवाईसी अपडेट करने का तरीका बतलाने जा रहा हूं।
यदि आपका खाता भारत के किसी भी बैंक में है तो केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी बैंक अपने ग्राहक के सुविधा के लिए ऑनलाइन केवाईसी अपडेट की सुविधा प्रदान करती है। आईसीआईसीआई बैंक भी अपने कस्टमर के सुविधा के लिए ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने की फैसिलिटीज प्रदान करती है।
आईसीआईसीआई बैंक में KYC के लिए जरूरी डॉक्युमेंट:
1. पैन कार्ड नंबर (Add PAN card number)
2.Update Address
3.Update Emai ID
4. Add Nominee details (नॉमिनी डिटेल)
5. Add Aadhar Number (आधार कार्ड नंबर)
ICICI Bank Me KYC Update Kaise Kare Via Internet Banking
1. सबसे पहले आप ब्राउज़र में आईसीआईसीआई बैंक की नेट बैंकिंग लॉगइन पेज को ओपन करें https://www.icicibank.com/
2. लॉगइन पेज ओपन होने के बाद आप लॉगइन बटन पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करें।
3. नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन होने के बाद आपको मेनू में Personal Details का ऑप्शन दिखेगा आप इस पर क्लिक करें।
4. Update address: यहां से आप अपने बैंक अकाउंट में एड्रेस अपडेट कर सकते है। सबसे पहले आपको एड्रेस प्रूफ का फोटो कॉपी अपलोड करना होगा, फिर आपको सही सही अपना एड्रेस एंटर करना होगा जैसे house no, street name, road name, area, state, city, pin code आदि।
5. Update Email ID: इसपर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में रिजिएटर्ड ईमेल आईडी अपडेट कर सकते है। अकाउंट में ईमेल अपडेट करने के लिए आपको अकाउंट नंबर/क्रेडिट कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है।
6. Add Nominee details: नॉमिनी बटन के साइड में अपडेट बटन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में नॉमिनी डिटेल को अपडेट कर सकते है।
7. Update PAN: अपडेट पैन ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट में पैन डिटेल अपडेट कर सकते है।
आईसीआईसीआई बैंक में आधार अपडेट कैसे करे?
आईसीआईसीआई बैंक में आधार कार्ड अपडेट करने का ऑनलाइन कोई तरीका नहीं है। आईसीआईसीआई बैंक में आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर आधार अपडेट करवाना होगा।
1. आप अपने बैंक ब्रांच में जाए और हेल्प डेस्क से केवाईसी अपडेट फॉर्म मांगे।
2. फॉर्म में आप अपना अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि सभी जानकारी को सही सही भरे।
3. इसके बाद Update Adhaar ऑप्शन को टिक करे और अपना आधार कार्ड नंबर लिखे।
4. इसके बाद फॉर्म के साथ आधार कार्ड का फोटो कॉपी अटैच करे।
5. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करे।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया आईसीआईसीआई बैंक में केवाईसी अपडेट कैसे करे? आशा करता हु इस लेख को पढ़ने के बाद आप आईसीआईसीआई बैंक में केवाईसी अपडेट करने का तरीका अच्छे से समझ गए होंगे।
- ICICI Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare
- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे चेक करें
- ICICI Credit Card Limit कैसे बढ़ाएं?
- ICICI क्रेडिट कार्ड बैलेंस कैसे चेक करें 2 मिनट में
- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे
- आईसीआईसीआई बैंक पासबुक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें?
- ICICI Bank Me Email ID Kaise Change Kare
- ICICI Mobile App Login Mpin Reset Kaise Kare
- Dena Bank Balance Check कैसे करे