Federal Bank Balance Check Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तो यदि आप फेडरल बैंक के कस्टमर है और आप अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए federal bank balance enquiry no के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है।
आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको फेडरल बैंक बैलेंस चेक करने के अनेकों तरीको के बारे में बताने वाला हु। फेडरल बैंक अपने ग्राहक के सुविधा के लिए मिस्ड कॉल, एसएमएस बैंकिंग, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग से बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करती है।
Federal Bank भारत का काफी जाना माना बैंक है| यह कई प्रकार की सेवाएं देता है जिनसे आप घर बैठे अपना खाता बैलेंस देख सकते है।
बैलेंस चेक करने के लिए सबसे जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से link होना चहिए। आप बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से अपना खाता बैलेंस चेक कर सकते है।
यदि आपके फेडरल बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते के साथ लिंक करना होगा। आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपने खाते से लिंक कर सकते है –
Link Mobile Number with Bank A/C
सबसे पहले आपको अपनी Federal Bank Branch में जाना होगा।
इसके बाद आपको बैंक से Change KYC Form लेना है।
इसके बाद इस फॉर्म मोबाइल नंबर के साथ पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भर देना है जैसे अकाउंट होल्डर नेम, अकाउंट नंबर, आधार नम्बर, एड्रेस आदि।
फॉर्म में सभी जानकारी सही से भरने के बाद ID Proof के साथ बैंक में जमा करे।
इसके बाद 24 से 48 घंटे में बैंक कर्मचारी द्वारा आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक कर दिया जाएगा।
बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने के बाद आपको सक्सेसफुली का मैसेज मिल जायेगा।
Activate Balance Enquiry Facility
इसके लिए अपने Register Mobile Number से नीचे दिया गया Message टाइप करे –
ACTBAL<space>Full Account Number
फिर 9895088888 पर Send करे।
फिर तुरंत यह Facility Activate हो जाएंगी।
Federal Bank Balance Enquiry No
फेडरल बैंक अपने कस्टमर के सुविधा के लिए मिस कॉल के जरिए बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता हैं। आप अपने बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से फेडरल बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर मिस कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Balance Check करने के लिए बस दिए गए नंबर पर Missed Call दे –
Account Balance – 8431900900
Mini Statement – 8431600600
Federal Bank Balance Check Kaise Kare SMS Se
यदि आप फेडरल बैंक के कस्टमर है तो फेडरल बैंक अपने कस्टमर को एसएमएस बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता हैं। आप sms के जरिए भी अपने फेडरल बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना होता है इसके बाद आपको बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाती हैं।
SMS द्वारा बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए Type करे –
BAL<space>myshortno
और फिर 9895088888 पर भेज दे।
जिसके बाद आपको बैलेंस विवरण मिल जाएगा।
Federal Bank Balance Check Kaise Kare Mobile Apps
फेडरल बैंक अपने यूजर्स के सुविधा के लिए कई तरह के मोबाइल बैंकिंग एप को गूगल प्ले स्टोर पर दे रखा है। आप अपने जरूरत के हिसाब से इन एप को डाउनलोड करके यूज कर सकते है जैसे –
Fednet
FedMobile
Federal Store
FedBook Selfie
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल एप को डाउनलोड करना है।
इसके बाद बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से ऐप में लॉग इन करे।
फिर आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
Federal Bank Balance Check Kaise Kare Net Banking Se
अगर आप फेडरल बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके जरिए भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।Internet Banking का इस्तेमाल कर बैलेंस जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
सबसे पहले फेडरल बैंक के नेट बैंकिंग लॉगइन पेज पर जाएं।
इसके बाद नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड से अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन करें।
नेट बैंकिंग अकाउंट लोगिन करने के बाद आप Account Summery ऑप्शन में जाकर बैलेंस चेक कर सकते है।
Federal Bank Balance Check Kaise Kare Via ATM
यदि आपके पास फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड मौजूद है तो आप एटीएम के जरिए भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
एटीएम के द्वारा खाता बैलेंस देखने के लिए –
ATM मशीन में Card स्वाइप करे।
फिर अपना एटीएम PIN डाले।
इसके बाद Balance Enquiry को सिलेक्ट करे।
अब आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते है।
Federal Bank Balance Check Kaise Kare USSD Code Se
फेडरल बैंक अपने ग्राहक की सुविधा के लिए USSD Code प्रदान करता है। आप बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से यूएसएसडी कोड डायल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अपने रजिस्टर नंबर से Federal Bank USSD Code *99*72# डायल करे –
इसके बाद Balance Enquiry को सेलेक्ट करे
इसके बाद अपना PIN Enter करे।
इसके बाद आपके खाते में मौजूदा बैलेंस की जानकारी आपको मिल जाएगी।
Federal Bank Balance Check Kaise Kare UPI App से
फेडरल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आप यूपीआई एप जैसे कि Google Pay का इस्तेमाल करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। गूगल पे से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से इस ऐप में लॉग इन करना होगा। इसके बाद आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं –
Google Pay ऐप को ओपन करे।
फिर Home Page पर Check Bank Balance ऑप्शन पर क्लिक करे।
अब अपना बैंक सेलेक्ट करे।
फिर अपना UPI PIN डाले।
इसके बाद आप अपना बैंक बैलेंस देख सकते है।
Federal Bank Toll Free Number
फेडरल बैंक अपने कस्टमर की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर प्रदान करती हैं। यदि आपको बैंक अकाउंट संबंधित कुछ भी जानकारी पता करनी है तो आप इनके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बैंक अकाउंट संबंधित कुछ भी जानकारी पता कर सकते हैं।
आप 1800 425 1199 और 1800 420 1199 Customer Care Toll Free नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।
आखरी सोच:
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको फेडरल बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीकों के बारे में बताया है। यदि आप फेडरल बैंक के कस्टमर है तो आप इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यदि आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Federal Bank Net Banking Registration Kaise Kare