नमस्कार दोस्तो, यदि आप कोटक बैंक के ग्राहक है और आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको कोटक बैंक बैलेंस चेक करने के सभी तरीको के बारे में बताऊंगा।
कोटक बैंक अपने ग्राहक के सुविधा के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग आदि की सुविधा प्रदान करती है। जिसके जरिए ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सके।
यदि आप भी घर बैठे मोबाइल से अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपके पास बैंक में लिंक मोबाइल नंबर होना बहुत जरूरी है। आप बैंक में लिंक मोबाइल नंबर के मदद से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
कोटक बैंक में ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जरूरी चीजे:
Kotak Mahindra Bank में अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपका Mobile Number बैंक खाते से Register होना चाहिए। मोबाइल नंबर बैंक से लिंक किये बिना आप बेलेंस चेक नहीं कर सकते है।
अगर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल Register कर सकते है –
Net Banking से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है –
ब्राउजर में कोटक बैंक की वेबसाइट को ओपन करे।
इसके बाद आप “Register of Net Banking” को सिलेक्ट करे।
फिर अपना Customer ID व Number डाल कर Submit करे।
इसके बाद आपका मोबाइल नंबर Register हो जायेगा।
By Branch जाकर मोबाइल नंबर लिंक करे?
आप अपने बैंक ब्रांच जाकर केवाईसी फॉर्म के मदद से अपना मोबाइल नंबर खाते से लिंक कर सकते है।
सबसे पहले आप बैंक ब्रांच में जाएँ।
इससे बाद kyc फॉर्म लेकर उसे सही से भरे|
फॉर्म भरने के बाद ID Proof भी फॉर्म को सबमिट करे|
फिर आपका मोबाइल नंबर खाते के साथ लिंक कर दिया जाता हैं।
Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे Missed Call से
कोटक बैंक अपने ग्राहक के लिए मिस कॉल से बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करती हैं। आप बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर अपने खाते में मौजूदा बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अपने Register Mobile Number से नीचे दिए गए नंबर पर Missed Call दे –
Balance Enquiry – 1800 274 0110 (Toll-Free)
SMS से कोटक बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?
कोटक महिंद्रा बैंक एसएमएस बैंकिंग की सुविधा प्रदान करती हैं। आप बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज कर अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
SMS द्वारा अपना Balance चेक करने के लिए टाइप करे –
BAL<Space>Last 4 Digit of Account Number और इसे 9971056767 या 5676788 पर सेंड करे।
Mobile App से कोटक बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
कोटक बैंक अपने यूजर के लिए मोबाइल बैंकिंग एप की सुविधा प्रदान करती हैं जिसके इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल में Kotak 811 ऐप को डाउनलोड करे। यह कोटक बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप है।
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करें।
2. एप डाउनलोड करने के बाद आप इसे ओपन करें और मोबाइल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से ऐप में लॉगिन करें।
3. ऐप में लॉग इन करने के बाद आप बैलेंस चेक कर सकते हैं तथा इसके अलावा बैंकिंग संबंधित और भी कई सारी जानकारी चेक कर सकते हैं।
USSD Banking
आप बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर से यूएसएसडी कोड डायल करके भी बैंक बैलेंस की जानकारी चेक कर सकता है।
अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99*68# डायल करे।
अब आपको बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट जैसे कई विकल्प मिलेगी|
उसके अनुसार आप अपना खाता बैलेंस चेक करे।
Whats App से बैलेंस चेक करे
सबसे पहले बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से 9718566655 पर Missed Call दे।
फिर अपने Contact में 022 6600 6022 नंबर को Add करे।
अब Whatsapp को ओपन करे।
और इस नए नंबर पर ‘Help’ लिखकर भेजे।
फिर ‘1’ या ‘बैंक खाता’ जैसी सेवा के लिए नंबर टाइप करे।
और फिर प्राप्त OTP को Whatsapp में एंटर करे।
इसके बाद आप अपना खाता बैलेंस देख सकते है।
कोटक महिंद्रा बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक में एक बैंकिंग संबंधित कुछ भी जानकारी पूछना चाहते हैं तो आप इनके कस्टमर केयर नंबर 1860 266 2666 पर कॉल करके पूछ सकते हैं।
आखरी सोच:
दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Kotak Mahindra Bank का Balance कैसे Check करे? आप इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। आशा करता हूं इस लेख में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह लेख आपके लिए मददगार रही है तो इसे शेयर करना ना भूले।
- Kotak Mahindra Bank का Statement कैसे निकालें
- Kotak 811 बैंक का अकाउंट नंबर कैसे पता करें
- Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- कोटक बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे देखें?
- ICICI Internet Banking User ID Change Kaise Kare
- Union Bank में Mobile Banking Registration कैसे करे
- Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare
- IDFC Rewards Redeem कैसे करें