यूको बैंक बैलेंस चेक कैसे करे:- नमस्कार दोस्तो, यदि आपका बैंक खाता यूको बैंक में है और आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको UCO Bank Balance Enquiry Number के बारे में बताने जा रहा हु।
यूको बैंक बैलेंस चेक करने के कई सारे तरीके है। आप मिस्ड कॉल, एसएमएस , मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। आज इस लेख में, मैं आपको सभी तरीके से यूको बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका बताऊंगा।
UCO Bank Balance Check Missed Call Number
अगर आप मिस्ड कॉल से यूको बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते है तो आपक Mobile Number आपके बैंक खाते से link होना बहुत जरूरी है। आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड देकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
लेकिन आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक नही है तो सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर खाते के साथ लिंक करना होगा। आपका मोबाइल नंबर आपके UCO Account से रजिस्टर नही है तो आप निम्न तरीको से रजिस्टर कर सकते है-
Branch जाकर मोबाइल नंबर लिंक करे
Aap अपनी UCO Bank Branch में जाकर केवाईसी मोबाइल नंबर लिंक फार्म भरकर उसे ID Proof के साथ Submit करे। अगर आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो आप बैंक अधिकारी की मदद ले सकते है।
Net Banking से मोबाइल नंबर लिंक करे
आप UCO Bank की नेट बैंकिंग पेज पर जाकर अपना मोबाइल नंबर खाते के साथ लिंक कर सकते है।
- आप अपना नेट बैंकिंग यूजर ID और पिन पासवर्ड एंटर करके अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- नेट बैंकिंग लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
- फिर आवश्यक जानकारी भर कर सबमिट करे।
युकों बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें
सबसे पहले आपको अपने फोन से यूनाइटेड कमर्शियल बैंक ( UNO ) Bank Balance Enquiry Miss Call Number 09278792787 पर मिस कॉल करना है। कॉल कनेक्ट करने के बाद कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगा फिर आपको sms प्राप्त होगा जिसमे आपको बैलेंस की जानकारी मिल जायेगी
अपना UCO बैंक बैलेंस चेक करने के लिए Register Mobile Number से नीचे दिए गए नंबर पर Missed Call दे –
Balance Enquiry 1800 274 0123
SMS Banking से UCO बैंक बैलेंस चेक करे
आप बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। एसएमएस बैंकिंग के द्वारा यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको UCOBAL<space>MPIN टाइप करने के बाद 56161 नंबर पर एक मैसेज सेंड कर देना है। फिर आपको sms प्राप्त होगा जिसमे आपको बैलेंस की जानकारी मिल जायेगी
एसएमएस से बैलेंस चेक करने के लिए Type करे – UCOBAL<space>MPIN और 56161 पर सेंड करे।
Net Banking से UCO बैंक बैलेंस चेक करे
यदि आप यूको बैंक का नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो आप इसके जरिए भी अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
नेट बैंकिंग से UCO बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले UCO Net Banking में लॉगिन करना है।
- इसके बाद “Account Summery” ऑप्शन में जाए।
- इसके बाद आप अपना बैलेंस देख सकते है।
Mobile App से UCO बैंक बैलेंस चेक करे
आप अपने मोबाइल में यूको बैंक की ऑफिशियल ऐप UCO mBanking Plus को डाउनलोड करके अपना बैलेंस चेक कर सकते है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसमे आपको यूको बैंक से संबंधित लगभग सभी सेवाएं घर बैठे प्राप्त हो जाती है।
- सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से UCO mBanking Plus मोबाईल ऐप को डाउनलोड करे।
- फिर UCO Mobile Banking Registration कर लेना है।
- इसके बाद 4 अंकों के MPIN को भरने के बाद Login करे।
- यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको Account View पर क्लिक करे।
- इसके बाद Current Bank Balance की जानकारी आ जाएगी।
ATM से UCO बैंक बैलेंस चेक करे
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम में जाए।
- फिर मशीन में आप अपना एटीएम कार्ड डाले।
- इसके बाद अपना एटीएम पिन एंटर करे।
- अब बैलेंस इंक्वायरी पर क्लिक करे।
- अब स्क्रीन पर आप अपना बैलेंस देख सकते है।
यूको बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
अगर आप बैंक संबंधित कोई भी जानकारी जानना चाहते है तो UCO बैंक अपने यूजर के लिए कस्टमर केयर नंबर की सुविधा देती है। यूको बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप 18002740123 पर कॉल कर सकते है।
आखिरी सोच:
दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया युकों बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें? अगर आपका बैंक खाता यूको बैंक में है तो आप मिस्ड कॉल, एसएमएस, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। आशा करता हु इस लेख में बताई गई जानकारी से आपकी जरूर मदद हुई होगी।
इसे भी पढ़े: