• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Aadhaar Card » Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare

विज्ञापन

नमस्कार दोस्तो मैं अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु Voter Card Aadhar Se Link Kaise Kare भारत सरकार ने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया हैं। अगर आपका वोटर कार्ड आपके आधार से अभी तक लिंक नही हुआ है तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बस 2 मिनट में अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक कर सकेंगे।

वोटर कार्ड आधार से लिंक करने के लिए क्या क्या चाहिए –

  1. वोटर कार्ड नंबर
  2. आधार नम्बर
  3. मोबाइल नंबर
  4. Email ID
  5. Voter Helpline App

वोटर कार्ड आधार से लिंक कैसे करे –

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल में Voter Helpline App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके ऐसा कर सकते है। यह ऐप वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने में आपकी मदद करता है।

नीचे लेख में मैने स्टेप बाय स्टेप वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने का आसान तरीका बताया है। तो चलिए अब जान लेते है वोटर कार्ड आधार से लिंक कैसे करे ऑनलाइन –

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Voter Helpline App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे।
    • एप डाउनलोड करने के बाद I Agree पर क्लिक करके Next पर क्लिक करे।
    • इसके बाद आप Language चुने और Get Started बटन पर क्लिक करे।
    • अब आप एप के होम पेज पर चले जायेंगे जहा आपको Voter Registration पर क्लिक करना है।
    • अब आपको Electoral Authentication Form (Form 6B) को सिलेक्ट करना है।
    • अब आपको सबसे पहले अकाउंट साइनअप करना होगा इसके लिए New User पर क्लिक करे।
    • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके SEND OTP पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद अगले पेज में आपको ओटीपी, Email ID और अपने अकाउंट के लिए पासवर्ड दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है।
    • अकाउंट साइनअप करने के बाद आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना है।
    • इसके बाद Voter Registration पर क्लिक करके Electoral Authentication Form (Form 6B) को सिलेक्ट करे।
    • फिर अगले पेज में आपको Let’s Start बटन पर क्लिक करना है।
    • Yes I have Voter ID number को सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद आप अपना वोटर आईडी नंबर एंटर करे और अपना स्टेट सिलेक्ट करके Fetch Detail पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद नीचे PROCEED बटन पर क्लिक करे।
    • इसके बाद आपको अपनी वोटर कार्ड की डिटेल दिखाई देगी, आप Next पर क्लिक करके आगे बढ़े।
    • अब आप आधार डिटेल में अपना आधार नंबर एंटर करे, इसके बाद नीचे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अपना सिटी का नाम एंटर करके Done पर क्लिक करे।
    • इसके बाद स्क्रीन पर आपको सक्सेसफुल का मैसेज show हो जायेगा। और आपकी रेफरेंस id भी स्क्रीन पर दिख जायेगी आप इस रेफरेंस id नंबर को नोट करके अच्छे से रखे। इसकी जरूरत भविष्य में पर सकती है।

    इस तरह आप बड़ी आसानी से अपना वोटर कार्ड अपने आधार से लिंक कर सकते है। आशा करता हु इस आर्टिकल को पढ़ने एक बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे वोटर कार्ड आधार से लिंक कैसे करे। अगर इस लेख से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को आगे शेयर जरूर करे।

    • Aadhar Me Mobile Number Update Kaise Kare
    • Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare
    • आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें
    • आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे
    • आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे
    • आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे

    About Antesh Singh

    Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

    Primary Sidebar

    ब्लॉग की नयी पोस्ट

    Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

    Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

    बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

    Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

    Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

    बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

    एचडीएफसी एटीएम कार्ड को तुरंत कैसे ब्लॉक करें

    SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक में कितना न्यूनतम बैलेंस रखना होता है

    Axis Bank Internet Banking Password Recover Kaise Kare?

    बैंक एकाउंट कितने प्रकार के होते हैं

    आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करे?

    आधार से जुडी आर्टिकल

    Enrolment Number Se Aadhaar Card Kaise Downlaod Kare

    SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

    आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे

    मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

    आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले

    © 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap