नमस्कार दोस्तो, आज इस लेख के जरिए मैं आपको Angel One Broking App के बारे में बताने जा रहा हु। अगर आप भी जानना चाहते है Angel One Broking App क्या है इसपर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें? तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है।
आज इस लेख के जरिए मैं आपको Angel One App के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हु जैसे Angel One App क्या है? इसपर अकाउंट बनाने में कितना चार्ज लगता है, Angel One App पर अकाउंट कैसे बनायें, Angel One App पर पैसे कैसे Add करें, Angel One App से पैसे कैसे कमाएं, Angel One App से पैसे कैसे निकालें?
एंजल वन ब्रोकिंग ऐप से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढ़े, तो चलिए शुरू करते है –
Angel One Broking App क्या है?
आज के समय में भारत में 45% से अधिक लोग Angel One Broking App के जरिए शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर रहे है। यह एक बहुत ही अच्छा ट्रेडिंग एप है। ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग के लिए बहुत सारे ऑनलाइन ऐप उपलब्ध है लेकिन इन सभी में Angel One Broking App सबसे अच्छा है। इस ऐप पर आप घर बैठे ऑनलाइन Demat अकाउंट ओपन करके शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है।
यदि आप भी शेयर मार्किट में रूचि रखते हैं और आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके पैसे कमाना चाहते है तो आप Angel One App से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर सकते है। शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए यह बहुत ही विश्वशनीय और लोकप्रिय ऐप है।
Angel One App को Angel Broking Limited द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इस ट्रेडिंग एप की शुरुआत 08 अगस्त 1996 में हुई थी तथा Angel One App को 11 दिसम्बर 2015 में लॉन्च किया गया। यह ऐप अपने यूजर को स्टॉक्स ब्रोकिंग, कमोडिटी सर्विस, डिपोजिटरी सर्विस, म्युचुअल फंड, इन्वेस्टमेंट ऐडवायजरी, लाइफ इंश्योरेंस, आईपीओ, पोर्टफोलियो की सुविधा प्रदान करता है।
यदि इस ऐप को आप डाउनलोड करना चाहते है तो यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनो प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है। अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते है। वही अगर आप आईफोन यूजर है तो Angel One App को आप App Store से डाउनलोड कर सकते है।
अभी तक गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को 1 करोड़ से भी अधिक यूजर ने डाउनलोड किया है। इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो इसे 3.7 की रेटिंग प्राप्त है। यह ऐप अपने यूजर को शेयर मार्केट को अच्छे से एनालिसिस करके बताता है। ट्रेडिंग करने के लिए यह बिल्कुल सुरक्षित ऐप है।
Angel One App को डाउनलोड कैसे करें
एंजल वन ऐप से शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। Angel One App को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करे।
- इसके बाद प्ले स्टोर में सबसे ऊपर सर्च बार में Angel One App लिखकर सर्च करे।
- इसके बाद यह ऐप आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा।
- अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड करे।
- एप डाउनलोड होने के बाद यह आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा।
Angel One App पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
एंजल ऐप के जरिए शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के लिए सबसे पहले पहले आपको इस ऐप पर अपना डीमैट अकाउंट रजिस्टर करना होगा। Angel One App पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
- आधार कार्ड
- PAN कार्ड
- बैंक अकाउंट
- सफ़ेद पेज पर आपके हक्ताक्षर
- मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
अगर आपके पास ये सभी चीजे है तो आप आसानी से अपना डिमैट अकाउंट रजिस्टर कर सकते है।
Angel One App पर Demat Account कैसे बनांयें
Angel One App को डाउनलोड करने के बाद इसपर अकाउंट बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। इस पर Demat अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
Step 1- सबसे पहले Angel One App को डाउनलोड करके ओपन करे और अपनी भाषा को चुनकर Proceed पर क्लिक करे।
Step 2- इससे पहले अगर आपने Angel One App पर Demat अकाउंट बनाया है तो आप Login पर क्लिक करे। और यदि आप पहली बार इस ऐप पर डीमैट अकाउंट बना रहे है तो आप Register के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर एंटर करना है। इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर OTP कोड प्राप्त होगा इसे आप एंटर करे।
Step 4- इसके बाद आपको अपना पूरा नाम, शहर और यदि किसी ने आपको Angel One App रेफर किया है तो उसका रेफर कोड एंटर करके Proceed पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Step 5- इसके बाद आपको बैंक डिटेल्स एंटर करनी होंगी जैसे
Email ID, Date Of Birth, PAN कार्ड नम्बर, बैंक अकाउंट नम्बर, IFSC कोड सभी डिटेल्स भरने के बाद आप Proceed पर क्लिक करे।
Step 6- अब आपको अपना आधार नम्बर एंटर करना है और Next बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
Step 7- इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर नम्बर पर एक OTP कोड आएगा इसे आप एंटर करके Continue पर क्लिक करे। इसके बाद आपसे कुछ Permission मांगेगा उसे Allow करे।
Step 8- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स एंटर करनी होंगी जैसे
आपकी वार्षिक आय
आप क्या काम करते हो वह सेलेक्ट कर लेना है.
Gender
वैवाहिक स्थिति
आपके पिता का फर्स्ट और लास्ट नाम
सभी डिटेल्स भर कर Proceed पर क्लिक करे और आगे बढ़े।
Step 9- इसके बाद आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो खींच कर अपलोड करनी होगी जैसे
आपकी एक फेस की फोटो
PAN कार्ड
बैंक स्टेटमेंट
सफेद कागज पर हक्षाकतर का फोटो
इसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करन है।
Step 10- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर एंटर करके Generate OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP कोड आएगा उसे आप Submit करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक Angel One App पर आपका Demat अकाउंट रजिस्टर हो जायेगा, अब आप Angel One App से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते है।
Angel One App पर डीमैट अकाउंट बनाने के चार्जेस
Angel One App पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्जेस या Fee नहीं देने पड़ता हैं। इस ऐप पर आप फ्री में अपना डीमैट अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते है। इस ऐप से ट्रेडिंग करने के लिए आपको 20 रुपये प्रति ट्रेड देना होता है और डिलीवरी ब्रोकेज पर कोई चार्ज नहीं लगता है यह बिलकुल फ्री है।
Angel One App पर पैसे कैसे Add करें
Angel one app पर डिमैट अकाउंट बनाने के बाद ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इसमें पैसा ऐड करना होता है। इस ऐप में आप नेट बैंकिंग, यूपीआई और बैंक अकाउंट के जरिए पैसा ऐड कर सकते हैं।
- सबसे पहले ऐप को ओपन करे और Funds ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Add Funds ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप जितने पैसे Add करना चाहते हैं उसे एंटर करे।
- इसके बाद आप PhonePe, Google Pay, UPI या Net Banking से पैसे Add कर सकते हैं।
- Payment Process पूरा होने के बाद Angel One App अकाउंट में पैसे Add हो जायेंगे।
Stock Trading करके Angel One App से पैसे कमाए
Angel One App से आप Stock Trading करके पैसा कमा सकते है। इस ऐप पर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करके Angel One App से पैसे कमा सकते है। ट्रेडिंग करके पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही अच्छा ऐप हैं। इस ऐप से आप शेयर मार्केट, स्टॉक मार्केट, ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड, आईपीओ जैसे कई सारे क्षेत्रों में पैसा इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते है।
Angel One App पर Refer And Earn Program से पैसे कमाए
इस ऐप में आपको रेफर एंड अर्न का भी ऑप्शन मिल जाता है। यदि इस ऐप को आप अपने किसी दोस्त, रिस्तेदार को रेफर करते हैं और यदि वह आपके रेफरल लिंक से Angel One App को ज्वाइन करके ट्रेड करता है तो आपके दोस्त के पहले ट्रेड करने पर आपको 500 रुपये का Gift Voucher मिलता है। यह Gift Voucher 30 दिनों तक valid रहता है।
Angel One App से पैसे कैसे निकालें
Angel One App से पैसा विड्रॉल करने का तरीका बहुत ही आसान है –
- सबसे पहले Angel One App को ओपन करे और Funds ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप Withdraw ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप जितने पैसे विड्रॉल करना चाहते है वह अमाउंट भरे।
- इसके बाद Withdraw Funds ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
- इसके बाद आपकी Withdraw रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो जायेगी और 24 घंटों के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे।
आखिरी सोच: Angel One Broking App क्या है इसपर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?
दोस्तो, आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया Angel One Broking App क्या है और इसपर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें? अगर आप Angel One Broking App से ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप इस पर फ्री में डिमैट अकाउंट बनाकर ट्रेडिंग कर सकते हैं। शेयर मार्केट या ट्रेडिंग में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए यह बिल्कुल सुरक्षित एप है।
आज इस लेख में मैने Angel One App के बारे में पूरी जानकारी आपको बताई है। आशा करता हु इस लेख से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में क्या अंतर है
6+ Best Trading App in India 2022 – सबसे अच्छा शेयर मार्केट एप्प
स्टॉक मार्केट में पीई अनुपात क्या है (P/E Ratio Kya Hai In Hindi)