क्या आपने अपना आईसीआईसीआई (ICICI) डेबिट कार्ड ब्लाक किया था और अब अपने ICICI डेबिट कार्ड को अनब्लॉक करना चाहते है?
आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और SMS बैंकिंग के जरिए अपने कस्टमर को बहुत सारी फीचर प्रदान करता है। यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया था और अभी मिल गया है, तो आप अपने आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड को अनब्लॉक कर सकते हैं।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड अनब्लॉक कैसे करे। लेकिन यदि अपने अपना ICICI डेबिट कार्ड परमानेंटली ब्लाक किया था, तो आप उसे अनब्लॉक नहीं कर सकते है। आपको नया डेबिट कार्ड ऑर्डर करना होगा।
Whatsapp का उपयोग करके ICICI डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें
- अपने फोन में ICICI WhatsApp banking number पर SMS करें:- +91 8640086400
- चैट में Menu लिखकर भेजें।
- जवाब में, ICICI बैंक की तरफ से Block/Unblock Card आप्शन के साथ आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे।
- Unblock टाइप करें और भेजें।
- इसके बाद, दिखाए गए कार्डों की लिस्ट से अपना कार्ड नंबर चुनें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आयेगा। ओटीपी दर्ज करें और उसे भेजें।
- आपका आईसीआईसीआई (ICICI) डेबिट कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा।
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें
- अपने ICICI नेट बैंकिंग में लॉग इन करें और OVERVIEW >> My View पर क्लिक करें।
- फिर मेनू से, Services सेक्शन के अंदर, Block or Unblock ATM/Debit Card पर क्लिक करें।
- इसके बाद अकाउंट नंबर और फिर डेबिट कार्ड चुनें, जिसे आप अनब्लॉक करना चाहते हैं।
- फिर Unblock आप्शन को सेलेक्ट करें और फिर कार्ड को अनब्लॉक करने का कारण चुनें।
- अब Submit बटन पर क्लिक करें और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आया ओटीपी दर्ज करें।
- आपका आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड अब अनब्लॉक हो जायेगा। आपको ईमेल और एसएमएस भी प्राप्त होगा जिसमें लिखा होगा कि आपका कार्ड सफलतापूर्वक अनब्लॉक हो गया है।
iMobile App का उपयोग करके ICICI डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें
- iMobile Pay App में लॉग इन करें।
- और Services टैब पर क्लिक करें।
- फिर Card Services पर क्लिक करें।
- अब Block/Unblock Debit Card पर क्लिक करें।
- इसके बाद, अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर और चुने फिर unblock सेलेक्ट करके Submit बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस गाइड में मैंने आपको बताया कि आईसीआईसीआई (ICICI) डेबिट कार्ड को कैसे अनब्लॉक करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
बैंक से जुडी आर्टिकल: