• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें

SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें

विज्ञापन

यदि आप अपने एसबीआई (SBI) अकाउंट का सीआईएफ नंबर (CIF Number) पता करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। आज इस आर्टिकल में मैं आपक बताऊंगा CIF Number क्या है और एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे पता करें?

CIF का पूरा नाम Customer Information File होता है। यह एक यूनिक नंबर होता है जो प्रत्येक SBI खताधारक को अकाउंट खोलने के बाद दिया जाता है। CIF नंबर खाताधारक की आवश्यक जानकारी जैसे customer details, account types, balances, loans आदि प्राप्त करने में मदद करती हैं। SBI खाताधारक अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर कई अलग तरीकों से निकाल सकते है।

  • सीआईएफ नंबर क्या है
  • SBI सीआईएफ नंबर कैसे निकाले
    • Passbook की मदद से सीआईएफ नंबर पता करें
    • Internet banking के माध्यम से सीआईएफ नंबर निकाले
    • Bank Branch में जाकर सीआईएफ नंबर पता करें
    • Customer Care में फ़ोन करके सीआईएफ नंबर पता करें
    • e-Statement का उपयोग करके सीआईएफ नंबर निकाले

सीआईएफ नंबर क्या है

CIF का पूरा नाम Customer Information File होता है जब कोई व्यक्ति एसबीआई बैंक में खता खोलता है, तो उसे बैंक की तरफ से बैंक अकाउंट नंबर के साथ एक 11 अंकों यूनिक नंबर भी मिलता है। इसमें खाताधारक की सारी जानकारीया मौजूद रहती है। CIF Number की मदद से बैंक खाताधारक की सभी जानकारी एक ही स्थान पर देख सकते है। इस यूनिक नंबर को विभिन्न बैंकों में अलग अलग नामों से जाना जाता है:

  • कोटक महिंद्रा बैंक में इसे CRN (customer relationship number) कहा जाता है।
  • ICICI, BOB, HDFC बैंक में इसे Customer ID के नाम से जाना जाता है।
  • और SBI, Central Bank Of India (CBI) में इसे CIF number कहा जाता है।

SBI सीआईएफ नंबर कैसे निकाले

SBI सीआईएफ नंबर पता लगाने के कई सारे तरीके है। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपनी SBI बैंक का CIF Number जान सकते है:

Passbook की मदद से सीआईएफ नंबर पता करें

SBI अकाउंट होल्डर पासबुक की मदद से अपने SBI अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस अपने पासबुक का पहला पेज ओपन करें और यहाँ आप अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, पता और अपना सीआईएफ नंबर देख सकते है। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका है।

Internet banking के माध्यम से सीआईएफ नंबर निकाले

सबसे पहले एसबीआई की इन्टरनेट बैंकिंग पर जाए और अपने नेट बैंकिंग में लॉग इन करें। नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद, Profile >> My Account & Profile पर क्लिक करें। फिर Select your Segment पर क्लिक करें, आपको अपने एसबीआई (SBI) बैंक का सीआईएफ नंबर दिखाई देगा।

इसके अलावा आप View Nomination & PAN Details आप्शन पर क्लिक करके भी अपने एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है।

Bank Branch में जाकर सीआईएफ नंबर पता करें

यदि आपका Passbook खो गया है और आप नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं करते है, तो आप SBI बैंक ब्रांच (जिसमे आपका अकाउंट है) में जाकर अपना सीआईएफ नंबर पता कर सकते हैं। बस आपको बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर और कुछ डिटेल्स देना होगा और वो आपके बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा। सीआईएफ नंबर पता करने के लिए यह तरीका भी अच्छा है लेकिन आपको इसके लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा।

Customer Care में फ़ोन करके सीआईएफ नंबर पता करें

आप बैंक की कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर पर भी कॉल करके अपने अकाउंट का सीआईएफ नंबर पता कर सकते है। लेकिन वह आपकी पहचान वेरीफाई करने के लिए आपसे कुछ सवाल करेगा। पहचान वेरीफाई करने के बाद वह आपके एसबीआई बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर बता देगा।

e-Statement का उपयोग करके सीआईएफ नंबर निकाले

आप अपने एसबीआई बैंक अकाउंट का ई-स्टेटमेंट निकालकर सीआईएफ नंबर पता मालूम कर सकते है। e-Statement निकालने के बाद बस उसे ओपन करें उसमें आपको अकाउंट डिटेल्स के साथ सीआईएफ नंबर भी दिखाई देगा।

इस गाइड में मैंने आपको बताया कि सीआईएफ नंबर क्या होता है और एसबीआई बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे मालूम करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

इंडियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे

SBI में चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे

Union Bank का ATM Card Block कैसे करे

ICICI Net Banking User ID Recover Kaise Kare

IDFC Credit Card Activate Kaise Kare?

आधार से जुडी आर्टिकल

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे चेक करें

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2022

आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap