HDFC ATM Card Block Kaise Kare:- यदि आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है और आप अपना एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप 1 मिनट में अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के कई सारे तरीके होते हैं आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का तरीका बताने वाला हूं।
HDFC बैंक अपने ग्राहकों को कई सरे ऑनलाइन सुविधा देती है जिसके मदद से लोग अपने अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकते है। यदि आपका एटीएम कार्ड का ही खो जाता है या चोरी हो जाता है तो तुरंत आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं जिससे कि आप के एटीएम कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके।
इस लेख में हमने एचडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए 4 तरीकों के बारे में बताया है –
HDFC ATM block करने के लिए किन चीजो की ज़रूरत है?
बैंक मे रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।
बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर एक्टिव मतलब कि चालू होना चाहिए जिससे आपको ओटीपी प्राप्त हो सके।
यदि आप नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको अपने नेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिए।
आपको अपना कस्टमर आईडी पता होना चाहिए।
मोबाइल बैंकिंग से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको मोबाइल बैंकिंग का क्विक एक्सेस पिन याद होना चाहिए।
अगर आप फ़ोन बैंकिंग से अपना ATM block करना चाहते हो तो आपको TPIN पता होना ज़रूरी है।
Method 1: इंटरनेट बैंकिंग के मदद से HDFC ATM block kaise kare?
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर/मोबाइल ब्राउज़र मे नेट बैंकिंग पेज को ओपन करे- https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
2. अब customer Id/पासवर्ड डाल कर Continue बटन पर click करे।
3. फिर अपना नेट बैंकिंग password एंटर करके नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
4. नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करने के बाद main पेज से CARDS option पर क्लिक करे।
5. इसके बाद menu से Debit card section के अंदर से Request ऑप्शन पर click करे।
6. फिर sub menu से Debit card Hotlisting ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
7. अब आप अपना एटीएम कार्ड सेलेक्ट करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
8. इसके बाद Card block करने का कारण चुने और फिर BLOCK बटन पर click करे।
9. इसके बाद सफलतापूर्वक आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
Method 2: रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS भेज कर HDFC ATM Card ब्लॉक कैसे करें?
एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का यह सबसे आसान तरीका है आप बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस भेज कर भी अपना एचडीएफसी एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं –
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे।
2. इसके बाद मैसेज टाइप करे BLOCKCARD <card का आखरी 6 अंक>
3. इसके बाद इस मेसेज को 9223150150 पर सेंड करे
4. मेसेज भेजने के बाद आपका ATM Card Block हो जाएगा।
Method 3: मोबाइल App के मदद से HDFC ATM Card ब्लॉक कैसे करे?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल मे HDFC मोबाइल app को ओपन करे।
2. इसके बाद Quick access PIN या Customer ID और password के मदद से ऐप में लॉगिन करे।
3. इसके बाद main पेज से menu icon पर tap करे और फिर PAY ऑप्शन को select करे।
4. इसके बाद sub menu से CARDS ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
5. अब आप जिस कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
6. इसके बाद कार्ड ब्लॉक करने का कोई भी एक कारण सिलेक्ट करें।
7. और फिर ब्लॉक बटन पर क्लिक करें।
8. इसके बाद सफलतापूर्वक आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
Method 4: customer केयर को कॉल करके HDFC ATM कार्ड ब्लॉक कैसे करे?
1. सबसे पहले बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से HDFC कस्टमर केयर सपोर्ट में फ़ोन करे। अगर आपको HDFC का कस्टमर केयर नंबर पता नही है तो नीचे दिए हुए लिंक पर click करे- https://www.hdfcbank.com/personal/need-help/customer-care
2. कॉल कनेक्ट होने के बाद Card Blocking के option को select करे।
3. अब आपका कॉल customer केयर अधिकारी के पास ट्रान्सफर होगा।
4. इसके बाद कस्टमर केयर से एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का रिक्वेस्ट करें।
5. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपसे card का आखरी 6 अंक मांगेगा।
6. और आपको वेरीफाई करने के लिए आपसे आपकी काटे डिटेल मांगेगा।
7. वेरिफिकेशन हो जाने पर कस्टमर केयर अधिकारी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देगा।
आखिरी शब्द:
यदि आप एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है और आप किसी कारण से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने एचडीएफसी एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
इसे भी जरूर पढ़ें:
- HDFC Netbanking Password Kaise Change Kare
- HDFC Mobile Banking Register Kaise Kare
- HDFC Bank Ka Mini Statement Kaise Nikale
- एचडीएफसी (HDFC) बैंक में Address कैसे बदलें
- एचडीएफसी बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
- ऑनलाइन लेनदेन के लिए HDFC Debit Card Activate कैसे करें?
- एचडीएफसी एटीएम कार्ड को तुरंत कैसे ब्लॉक करें
- एचडीएफसी डेबिट कार्ड की Withdrawal Limit कैसे बढ़ाएं
- HDFC Mobile Banking के लिए Quick Access PIN कैसे सेट करें