• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Aadhaar Card » PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

विज्ञापन

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे? यदि आप का पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही है तो आप बड़ी आसानी से अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है।

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के मुख्य 3 तरीके होते है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है।

आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल से अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बहुत ही जरूरी है। यदि आप अपना पैन कार्ड अपने आधार से लिंक नही करते है तो आप ITR फाइल सबमिट नही कर सकते है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हु तो चलिए शुरू करते है…

PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

    • 1: आयकर विभाग की Website पर जाकर पैन कार्ड आधार से लिंक करे
  • 2: App के जरिए पैन कार्ड आधार से लिंक करे
  • 3: बिना इंटरनेट के पैन कार्ड आधार से लिंक करे

1: आयकर विभाग की Website पर जाकर पैन कार्ड आधार से लिंक करे

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का यह सबसे आसान तरीका है। आप आयकर विभाग की Website पर जाकर अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है। जिसके बारे में नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप बताया है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा। आप लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते है।

https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/LinkAadhaarHome.html

स्टेप 2: लिंक पर क्लिक करने के बाद e filling वेबपेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी बेसिक जानकारी, पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर एंटर करनी होगी।

  • PAN कार्ड के जगह आपको अपने पैन कार्ड पर लिखा नंबर एंटर करना होगा।
  • Aadhaar कार्ड के जगह आपको अपने आधार कार्ड का नंबर एंटर करना होगा।
  • Name as Per Aadhaar के जगह आपको अपना नाम एंटर करना है जो आपके आधार कार्ड पर है।
  • इसके बाद I have only year of birth’ मतलब यदि आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि सिर्फ, साल दिया हुवा है, तो सामने वाले बॉक्स पे क्लिक करे।
  • अब I agree to validate my aadhaar details with UIDAI’ के सामने वाले बॉक्स पे क्लिक करे।
  • इसके बाद captcha कोड को देखकर सबमिट करे।

स्टेप 3: सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद आपको नीचे LINK AADHAAR बटन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमे लिखा होगा आपका आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए UIDAI के पास अनुरोध कर दी गयी है।

2: App के जरिए पैन कार्ड आधार से लिंक करे

आप अपने मोबाइल में ऐप डाउनलोड करके भी अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है। ऐप के जरिए आप बड़ी आसानी से पैन कार्ड अपने आधार से लिंक कर सकते है। आप गूगल प्ले स्टोर से Link Adhaar To PAN एप्लीकेशन को डाउनलोड करके पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Link Adhaar To PAN ऐप को डाउनलोड करे।

स्टेप 2: ऐप डाउनलोड होने के बाद इसे अपने फोन में इंस्टॉल करे और ओपन करे इसके बाद LINK AADHAR ऑप्शन पर क्लिक करे।

स्टेप 3: इसके बाद पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आपकी सभी जानकारी को सही से एंटर करना होगा जैसे

  • PAN कार्ड के जगह आपको अपना पैन कार्ड नंबर एंटर करना होगा।
  • Aadhaar कार्ड के जगह आपको आधार कार्ड का नंबर एंटर करना होगा।
  • Name as Per Aadhaar के जगह आपको अपना नाम एंटर करना है जो आपके आधार कार्ड पर है।
  • इसके बाद कैप्चा कोड इंटर करे।
  • फिर I agree to Validate my Aadhaar detail को टिक करे।

स्टेप 4: सभी जानकारी को सही से भरने के बाद Link aadhaar to PAN बटन पर क्लिक करे।

स्टेप 5: इसके बाद पैन कार्ड आधार से लिंक करने का रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा।

3: बिना इंटरनेट के पैन कार्ड आधार से लिंक करे

यदि आपके पास इंटरनेट उपलब्ध नहीं है तो आप पैन कार्ड और आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर सकते है।

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे।
इसके मैसेज बॉक्स में टाइप करे UIDPAN’ स्पेस आधार नंबर स्पेस पैनकार्ड नंबर और इसे 567678 पर सेंड करे।
मैसेज सेंड होने के बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे लिखा होगा पैन कार्ड आधार से लिंक करने का रिक्वेस्ट सक्सेसफुली सबमिट हो गया है।

Pan Card Aadhar के साथ Link हुआ है, या नहीं कैसे चेक करे

आप बड़ी आसानी से पता कर सकते है आपका Pan Card Aadhar के साथ Link हुआ है, या नहीं!

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में चेक पैन कार्ड-आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक करने की वेबसाइट को ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना Pan No. और आधार कार्ड नंबर एंटर करना है।
  • इसके बाद आप View link aadhaar status पे क्लिक करे
  • इसके बाद आपके सामने एक मैसेज शो होगा, अगर आपकी पैन कार्ड आधार से लिंक हो गयी है, तब ‘linked’ का मैसेज दिखाई देगा। अगर नहीं हुवा है तब ‘not linked ‘ की मैसेज दिखाई देगा।

निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे ताकि और भी लोगो को इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

आधार कार्ड से जुडी आर्टिकल:


  • आधार कार्ड का सेंटर कहा है कैसे पता करे
  • आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नही कैसे देखे
  • SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
  • आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करे
  • मोबाइल नंबर से आधार नंबर कैसे निकाले
  • मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें
  • Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

ICICI Internet Banking User ID Change Kaise Kare

Axis Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare

आईडीएफसी बैंक अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे देखें

एचडीएफसी Customer ID भूल गए है, ऐसे प्राप्त करें

SBI Credit Card Application Status कैसे ट्रैक करें 1 मिनट में

आधार से जुडी आर्टिकल

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कैसे चेक करें

PAN Card को Aadhar से Link कैसे करे

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे मोबाइल से

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check Kare

आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ चेंज कैसे करें

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap