क्या आपने अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में Beneficiary add किया था पैसा भेजने के लिए और अब पैसा भेजने के बाद उसे डिलीट करना चाहते है?
जब हम ऑनलाइन एसबीआई के माध्यम से RTGS/ NEFT या IMPS के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करते हैं तो हमें Beneficiary Account Details जोड़ते हैं और उसके बाद ही हम पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं। लेकिन अब आपको जिस Beneficiary Account की जरूरत नहीं है आप उसे SBI Net Banking से डिलीट कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि एसबीआई में Beneficiary कैसे डिलीट करें।
एसबीआई बैंक से जुडी आर्टिकल:
- SMS द्वारा SBI ATM PIN Generate कैसे करें
- SBI ATM मशीन से पैसे Transfer कैसे करे
- SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे
- SBI बैंक में पैन कार्ड कैसे जोड़े
- SBI बैंक का CIF Number कैसे पता करें
- एसबीआई बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले
SBI में Beneficiary Delete कैसे करें
- एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं – https://onlinesbi.com/
- इसके बाद Profile >> Manage beneficiary पर क्लिक करें।
- नए पेज में आपको एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड डालना होगा।
- अब Beneficiary type सेलेक्ट करें जिसे आप हटाना चाहते हैं: Intra-bank beneficiary and inter-bank beneficiary
- सभी Beneficiary Accounts आपके डिवाइस पर दिखाई देने लगेंगे।
- इसके बाद, Delete टैब पर क्लिक करें आपको सभी जोड़े गए Intra-Bank Beneficiary or Inter Bank Beneficiary देखने को मिलेंगे, बस उस Beneficiary को सेलेक्ट करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं और Go बटन या show details पर क्लिक करें।
- आपको Delete बटन दिखाई देगा, बस उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद पुष्टि करें कि आप एसबीआई में Beneficiary को हटाना चाहते हैं और OK पर क्लिक करें। Beneficiary सफलतापूर्वक डिलीट हो जायेगा।
इस गाइड में मैंने आपको बताया SBI में Beneficiary Account Delete कैसे करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!