IDFC First Bank Credit Card Block Kaise Kare:- यदि आपका IDFC बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड खो गया है और अभी आप अपने IDFC बैंक के Credit Card को ब्लाक करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। IDFC बैंक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग द्वारा बहुत सारी फैसिलिटी प्रदान कराता है। आप ऑनलाइन ही अपने IDFC Credit Card Block कर सकते है। हालंकि IDFC अपने कस्टमर को Credit Card ब्लॉक करने के लिए कई सारे तरीके प्रदान करता है। आप किसी भी तरीको का उपयोग करके मिनटों में अपना IDFC बैंक का Credit Card ब्लॉक कर सकते है।
इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा IDFC First Bank Credit Card Block कैसे करे। तो चलिए उन स्टेप को देखते है IDFC बैंक के Credit Card Block कैसे किया जाता है…
- IDFC First Bank Customer ID Kaise Pata Kare
- IDFC Bank Balance Check Kaise Kare
- IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare
- IDFC First Bank Interest Certificate कैसे डाउनलोड करें
- IDFC First Bank में ईमेल आईडी Change कैसे करें
- ऑनलाइन आईडीएफसी बैंक चेक बुक ऑर्डर कैसे करें
IDFC First Bank Credit Card Block Kaise Kare
यदि आपका IDFC First Bank Credit Card गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आपको अपनी IDFC Credit Card को जितना जल्दी हो सके ब्लाक या बंद कर देना चाहिए। आप विभिन्न तरीकों से अपना IDFC Credit Card ब्लॉक कर सकते हैं। नीचे बताये गए स्टेप का उपयोग करके आप अपने IDFC Credit Card को तुरंत बंद कर सकते है:
कस्टमर केयर में कॉल करके IDFC Credit Card को ब्लॉक करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से IDFC Credit Card Block toll-free number पर कॉल करें – 1860 500 1111
- कॉल कनेक्ट होने के बाद, भाषा चुनें।
- फिर Report Loss of Credit Card आप्शन चुनें।
- अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए 1 चुनें।
- आपको आपके क्रेडिट कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक बताया जायेगा। कार्ड नंबर की पुष्टि करें और कार्ड को ब्लॉक करने के लिए 1 दबाएं।
- आप Replace a Credit Card आप्शन सेलेक्ट करके क्रेडिट कार्ड को बदल सकते हैं। यह आप्शन कार्ड को परमानेंटली ब्लॉक कर देगा, और नए कार्ड डिटेल्स के साथ एक नया कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर भेजा जाएगा। इसके लिए आपको 100 रूपये का भुगतान करना होगा।
इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर जाएं – https://www.idfcfirstbank.com/
- नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद Have >> Cards पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें।
- यदि आप कार्ड को कुछ समय के लिए ब्लॉक करना चाहते हैं तो Temporarily Block आप्शन सेलेक्ट करें ताकि बाद में इसे फिर से अनब्लॉक कर सकें।
- यदि आप कार्ड को परमानेंटली ब्लॉक करना चाहते हैं, तो Permanently Block पर टैप करें। इस कार्ड को आप दुबारा अनब्लॉक नहीं कर सकते है, और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए आपको एक नया कार्ड लेना होगा।
- इसके बाद आपका आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
IDFC Mobile Banking का उपयोग करके आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें
- IDFC First Mobile ऐप खोलें।
- इसके बाद Have >> Cards पर क्लिक करें।
- क्रेडिट कार्ड चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- फिर सेलेक्ट करें आप अपनी कार्ड को Temporary या Permanent ब्लाक करना चाहते है।
- आपका आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि IDFC Credit Card Block कैसे करे। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!