IDFC ATM Card Block Kaise Kare:- यदि आपका IDFC बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड खो गया है और अभी आप अपने IDFC बैंक के Debit Card को ब्लाक करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। IDFC नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये बहुत सारी फैसिलिटी प्रदान कराता है। आप ऑनलाइन ही अपने IDFC एटीएम कार्ड को ब्लाक कर सकते है। हालंकि IDFC अपने कस्टमर को एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए कई सारे तरीके प्रदान करता है। आप किसी भी तरीको का उपयोग करके मिनटों में अपना IDFC ATM Card Block कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा IDFC बैंक का एटीएम कार्ड ब्लाक कैसे करे। तो चलिए उन स्टेप को देखते है IDFC एटीएम कार्ड कैसे ब्लाक किया जाता है…
- IDFC Credit Card Block Kaise Kare
- IDFC First Bank Customer ID Kaise Pata Kare
- IDFC Bank Balance Check Kaise Kare
- IDFC Credit Card Statement Download Kaise Kare
- IDFC First Bank Interest Certificate कैसे डाउनलोड करें
- IDFC First Bank में ईमेल आईडी Change कैसे करें
- ऑनलाइन आईडीएफसी बैंक चेक बुक ऑर्डर कैसे करें
IDFC बैंक का एटीएम डेबिट कार्ड ब्लाक कैसे करे
यदि आपका IDFC एटीएम कार्ड गुम हो गया है या चोरी हो गया है, तो आपको अपनी एटीएम को जितना जल्दी हो सके ब्लाक या बंद कर देना चाहिए। आप विभिन्न तरीकों से अपना IDFC एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने IDFC एटीएम कार्ड को तुरंत बंद कर सकते है:
एसएमएस भेजकर आईडीएफसी डेबिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें
SMS ऐप खोलें और मैसेज में BLOCK Last 4 digits card number टाइप करें और 9289289960 या 5676732 पर भेजें। अब आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा। आपको इसके बारे में एक एसएमएस भी प्राप्त होगा।
कस्टमर केयर पर कॉल करके आईडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक करें
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से IDFC कस्टमर केयर में कॉल करें – 1800 419 4332
- कॉल कनेक्ट होने के बाद, भाषा चुनें।
- फिर IVRS मेनू से ब्लॉक डेबिट कार्ड आप्शन चुनें।
- इसके बाद Temporary Block या Permanent Block आप्शन चुने।
- अपने डेबिट कार्ड की पुष्टि करें।
- आपका कार्ड तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा।
मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके आईडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक करें
- अपने फोन में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ऐप डाउनलोड करें।
- रजिस्टर्ड और लॉग इन करने के बाद Menu पर क्लिक करें।
- डेबिट कार्ड आप्शन पर क्लिक करें और फिर ब्लॉक डेबिट कार्ड चुनें।
- अब Block Temporarily या block Permanently किसी एक पर क्लिक करें।
इंटरनेट बैंकिंग से आईडीएफसी एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर जाएं – https://www.idfcfirstbank.com/
- नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद बाएं मेनू से डेबिट कार्ड पर क्लिक करें और फिर ब्लॉक/अनब्लॉक कार्ड पर क्लिक करें।
- अगले पेज में Temporary Block या Permanent Block आप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपका आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि IDFC बैंक का एटीएम कार्ड ब्लाक कैसे करे। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!