ATM Pin Generate कैसे करे:- यदि आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल में मैंने एटीएम पिन जनरेट करने का तरीका बताया है।
एटीएम पिन जनरेट करने के कई तरीके है इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको उन सभी आसान तरीकों के बारे में आपको बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आसानी से एटीएम पिन जनरेट कर सके।
जैसा की आपको पता ही होगा की जब बैंक में हम अपना अकाउंट ओपन करते है तो बैंक हमे एटीएम कार्ड प्रदान करती है जिसके इस्तेमाल से आप कभी भी एटीएम मशीन के जरिए अपने अकाउंट से पैसा निकाल सके।
लेकिन एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ATM Pin Generate करना होता है, तब जाकर आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट होता है।
यदि आपको भी बैंक द्वारा एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है और आपको एटीएम पिन जनरेट करने का तरीका नही पता है तो आप नीचे आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके एटीएम पिन जनरेट कर सकते है।
- HDFC Bank Ke ATM Ka Pin Kaise Banaye
- SMS द्वारा SBI ATM PIN Generate कैसे करें
- IDBI ATM Card Ka PIN Generate Kaise Kare
- ICICI ATM Card Ka Pin Kaise Generate Kare
- IDFC एटीएम कार्ड का पिन कैसे बदलें
Method 1: एटीएम पिन कैसे बनाए (एटीएम मशीन से)
एटीएम मशीन के इस्तेमाल से एटीएम पिन जनरेट करना बहुत आसान तरीका होता है। आप अपने ब्रांच एटीएम मशीन में विजिट करके अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते है। एटीएम मशीन से पिन जनरेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए।
Step 1: एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्रांच एटीएम मशीन में जाना होगा। अगर आप एसबीआई ग्राहक है तो आप एसबीआई एटीएम मशीन में जाए और यदि आपके पास पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) का एटीएम कार्ड है तो आप पीएनबी एटीएम मशीन में जाए।
Step 2: इसके बाद मशीन में आप अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करे और Pin Generate ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3: एटीएम पिन जनरेट करने के लिए अब आपको बैंक में लिंक मोबाइल नंबर और खाता नंबर इंटर करना होगा।
Step 4: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जो 24 घंटे के लिए valid होता है।
Step 5: कोड प्राप्त होने के बाद अब आपको दुबारा से अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करना है और Banking ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
Step 6: अब आप प्राप्त OTP कोड को इंटर करके PIN Change ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 7: अब आप अपने एटीएम कार्ड के लिए जो पिन बनाना चाहते है उसे इंटर करे। अब एटीएम मशीन पिन कन्फर्म करने के लिए कहेगा आप दुबारा से same पिन इंटर करे।
इसके बाद आपका एटीएम पिन जनरेट हो जायेगा।
Method 2: SMS के द्वारा ATM PIN बनाये
आप बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल से sms भेजकर भी एटीएम पिन बना सकते है। एटीएम पिन बनाने का यह आसान तरीका है। यदि आप sms भेजकर एटीएम पिन जनरेट करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे और टाइप करे PIN स्पेस एटीएम का लास्ट 4 डिजिट नंबर स्पेस लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर और इसे 567676 पर सेंड कर देना है।
उदाहरण के लिए इस तरह से टाइप करे – PIN 2102 6346
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए चार अंकों का पिन प्राप्त होगा यह कोड 24 घंटे के लिए valid होता है। पिन मिलने के बाद अब आपको अपने ब्रांच के एटीएम मशीन में जाना है।
- एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करे और Pin Change ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आप अपने एटीएम कार्ड के लिए जो पिन बनाना चाहते है उसे इंटर करे और कन्फर्म करे।
- इसके बाद सफलतापूर्वक एटीएम पिन बन जायेगा।
आखरी सोच – आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने ATM Pin Generate करने का सबसे आसान तरीका बताया है। आप एसएमएस भेजकर और एटीएम मशीन के इस्तेमाल से अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।