Axis Bank Ka Customer ID Kaise Pata Kare:- यदि आप Axis बैंक के ग्राहक हैं और आप जानना चाहते है और आप अपना Customer ID जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Axis बैंक का कस्टमर आईडी पता करना सिखाऊंगा।
Axis बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के लिए आप बैंक में लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजकर अपना कस्टमर आईडी जान सकते है इसके अलावा आप बैंक पासबुक में भी अपना कस्टमर आईडी देख सकते है।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताऊंगा जिसे फॉलो करने के बाद आप Axis बैंक में अपना कस्टमर आईडी जान सकते है।
Axis Bank Ka Customer ID Kaise Pata Kare
Axis बैंक का कस्टमर आईडी पता करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
SMS से Axis Bank का Customer ID कैसे पता करे
Axis बैंक अपने ग्राहक को एसएमएस की सुविधा प्रदान करती है। आप बैंक में रजिस्टर्ड (link) मोबाइल नंबर से SMS भेजकर अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे और टाइप करे CUSTID <15 digit account number> और इसे 5676782 पर बैंक में लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सेंड करे।
इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपका Customer ID होगा।
पासबुक से Axis Bank का कस्टमर आईडी कैसे पता करे
यदि आपके पास Axis बैंक का अपना अकाउंट पासबुक है तो आप इसके जरिए भी अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है। पासबुक में पहले पेज जहा पर अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम रहता है उसी पेज में आपको अपना कस्टमर आईडी भी देखने को मिल जायेगा।
कस्टमर केयर में फोन करके अपना कस्टमर आईडी पता करे
आप Axis बैंक के Help Line नंबर पर फोन करके अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है। सबसे पहले आप Axis बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे और कस्टमर एक्सक्यूटिव से अपना कस्टमर आईडी मांगे, इसके बाद कस्टमर एक्सक्यूटिव आपसे आपका बैंक अकाउंट नंबर और नाम मांगेगा और आपकी पहचान पुष्टि करेगा। इसके बाद आपको कस्टमर आईडी बता देगा।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया Axis बैंक का Customer ID कैसे पता करे, उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इसे सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
- Axis Bank Ka Statement Kaise Nikale
- IDFC First Bank Customer ID Kaise Pata Kare
- Axis Bank Credit Card Application Status चेक कैसे करें
- Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए Apply कैसे करें
- एचडीएफसी Customer ID भूल गए है, ऐसे प्राप्त करें
- Kotak Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare
- Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें
- IDFC बैंक में Beneficiary कैसे जोड़ें
- YES BANK का Statememt कैसे निकाले