ATM Pin Change Kaise Kare:- क्या आप भी जानना चाहते है ATM PIN Change कैसे करे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। एटीएम पिन चेंज करने का तरीका बहुत ही आसान है।
यदि आप भी एटीएम पिन चेंज करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। एटीएम पिन चेंज करने के कई सारे तरीके है। आज इस आर्टिकल में माध्यम से मैं आपको उन सभी आसान तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपना एटीएम पिन चेंज कर सकेंगे।
बहुत से लोग अपना एटीएम पिन चेंज करना चाहते है। यदि आपके एटीएम कार्ड का पिन किसी को पता चल गया है तो आप अपना एटीएम पिन चेंज कर सकते है। सिक्योरिटी के हिसाब से समय समय पर सभी लोगो को अपना एटीएम पिन बदलते रहना चाहिए।
एटीएम मशीन से एटीएम पिन कैसे चेंज करे (Method 1)
एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड का पिन चेंज करना बहुत आसान तरीका है। आप अपने बैंक ब्रांच की एटीएम मशीन में जाकर एटीएम पिन चेंज कर सकते है। यदि आपके पास अपना एटीएम कार्ड और बैंक में लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है तो आप आसानी से एटीएम मशीन के मदद से अपना एटीएम पिन चेंज कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाए।
स्टेप 2: अब आप अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करे।
स्टेप 3: मशीन में कार्ड स्वाइप करने के बाद आपको अपने एटीएम कार्ड का पिन इंटर करना है।
स्टेप 4: पिन इंटर करने के बाद एटीएम मशीन स्क्रीन पर आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें से आप Banking ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: बैंकिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Pin Chnage ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
स्टेप 6: पिन चेंज पर क्लिक करने के बाद आपसे New Pin Enter करने को कहेगा, आप जो पिन बनाना चाहते है उसे इंटर करे। फिर पिन कन्फर्म करने के लिए दुबारा से पिन इंटर करे और Confirm करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपके एटीएम का पिन चेंज हो जायेगा।
SBI Bank Ka Balance Kaise Check Kare
Net Banking से एटीएम पिन चेंज कैसे करे (Method 2)
यदि आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है तो आप नेट बैंकिंग के जरिए भी अपने एटीएम का पिन बदल सकते है। नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से एटीएम पिन बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।
1. Log In To Your Netbanking :
सबसे पहले आपको अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करना होगा आप User Name और Password के जरिए अपना Account Login करे।
2. Select Atm Card Services :
नेट बैंकिंग लॉगिन करने के बाद अब आप ऊपर Menu से E-service Tab में Atm Card Service पर Click करे।
3. सिलेक्ट Atm Pin Generation
एटीएम कार्ड सर्विस पर क्लिक करने के बाद आपको Atm Pin Generation पर Click करना है।
4. Select The Mode :
अब आप Otp या Profile Password में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करे। अगर आप Otp चुनते है तो आपके नंबर पर ओटीपी आएगा आप उसे इंटर करे। या फिर आप अपना Profile Password चुनकर अपने नेट बैंकिंग का पासवर्ड इंटर करे।
5. Select The Bank Account :
अब आपको अपना Account Number दिखाई देगा। इस पेज में नीचे आपको Atm सिलेक्ट करना है, जिसका Atm Pin Change करना चाहते है।
6. Select The Sbi Debit Card :
अब आप एसबीआई डेबिट कार्ड सिलेक्ट करके Confirm पर Click करे।
Step 7. Enter Any Two Digits To Create A New Pin :
इसके बाद अब आपको Atm Pin Generation में आप जो New Pin बनाना चाहते है उसका सिर्फ पहला 2 Digit Enter करे और Submit पर Click करे।
अब आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा। जिसमे लास्ट 2 डिजिट नंबर होंगे। अब Next Window में आप अपने फर्स्ट 2 Digit नंबर जो पहले डाले थे, और मैसेज में आये लास्ट 2 Digit नंबर को इंटर करके Submit पर क्लिक करे।
इसके बाद सफलतापूर्वक आपका एटीएम पिन चेंज हो जायेगा।
SMS भेजकर ATM PIN Change कैसे करे।
यदि आप अपने एटीएम कार्ड का पिन चेंज करना चाहते हैं तो आप अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से मैसेज भेज कर एटीएम पिन चेंज कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए एटीएम पिन चेंज करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है।।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करे और बड़े अक्षरों में टाइप करे PIN स्पेस अपने खाता सख्या का लास्ट चार नंबर स्पेस अपने ATM CARD का लास्ट चार नंबर और इसे 567676 पर सेंड कर देना देना है।
उदाहरण के लिए कुछ इस तरह मैसेज टाइप करे – PIN 4562 3245
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपको 4 अंकों का पिन प्राप्त होगा। अब आपको एटीएम मशीन में जाना है और पिन को चेंज कर लेना है।
सबसे पहले आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाए और अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करे।
मशीन में कार्ड स्वाइप करने के बाद आपको जो पिन मैसेज के जरिए मिला है उस पिन को इंटर करे।
पिन इंटर करने के बाद Banking ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद Pin Chnage ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
अब आप जो पिन बनाना चाहते है उसे इंटर करे और कन्फर्म करे। इसके बाद सफलतापूर्वक एटीएम पिन चेंज हो जायेगा।
आखरी सोच –
आज इस आर्टिकल में मैंने आपको एटीएम पिन चेंज करने के कई सारे तरीके बताए हैं। उम्मीद करता हूं आप अच्छे से समझ गए होंगे एटीएम पिन चेंज कैसे करते हैं। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद है और कुछ नया जानने सीखने को मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें।
next article :
इंडियन बैंक नेट बैंकिंग कैसे चालू करे