Axis Bank Credit Card Application Status चेक कैसे करें:- यदि आपने Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन किया है, तो आप ऑनलाइन अपने Axis Credit Card Application Status चेक कर सकते हैं। जब आप Axis क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक आपको एक Application Reference Number देता है। आज इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे ट्रैक करें। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Axis Bank Credit Card Application Status चेक कैसे करें
Application ID से एक्सिस क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करें
- Axis Bank Credit Card Tracking वेबसाइट पर जाए – https://clcinsta.axisbank.co.in/DigitalChannel/TrackCase/Landing.html
- पेज ओपन होने के बाद App ID आप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद खली फील्ड में अपना Application Reference Number दर्ज करें।
- फिर Submit पर क्लिक करें।
- अब आपकी Axis Bank Credit Card Application Status स्क्रीन पर दिखाई देगी।
मोबाइल नंबर और पैन का उपयोग करके एक्सिस क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें
- Axis Bank Credit Card Tracking वेबसाइट पर जाए – https://clcinsta.axisbank.co.in/DigitalChannel/TrackCase/Landing.html
- पेज ओपन होने के बाद Pan No / Mobile No आप्शन पर क्लिक करें।
- खली फील्ड में अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें (नंबर एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए नंबरों से मेल खाना चाहिए)
- इसके बाद Submit पर क्लिक करें।
- एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया 1 मिनट में एक्सिस क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें। छोटा सा निवेदन,अगर यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुई है, तो इसे शेयर करना न भूलें!
आपको यह पोस्ट भी पढना चाहिए:
- Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए Apply कैसे करें
- UPI से 1 दिन में कितने रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं?
- YONO SBI से हम कितना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं?
- एसबीआई पासबुक ऑनलाइन कैसे प्राप्त करें
- इंटरनेट बैंकिंग के बिना SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
- PhonePe से Google Pay में पैसे कैसे भेजे
- ईमेल पर एसबीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
- Kotak Mahindra Bank का Statement कैसे निकालें
- PNB Bank Ka Statement Kaise Nikale