Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare:- नमस्कार दोस्तो यदि आपका बैंक खाता बंधन बैंक में है और आप अपने बंधन बैंक का यूजर आईडी जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। आज इस गाइड में हम आपको बंधन बैंक का यूजर आईडी पता करने का तरीका बताने वाले है।
बंधन बैंक में यूजर आईडी पता करने के बहुत से तरीके है। अगर आप बंधन बैंक में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, SMS बैंकिंग, UPI बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते है तो आपको अपना कस्टमर आईडी पता होनी चाहिए।
बंधन बैंक यूजर आईडी क्या है?
बंधन बैंक अपने सभी ग्राहक को एक यूनिक यूजर आईडी प्रदान करता है। यह यूजर आईडी खाता धारक की विशिष्ट पहचान संख्या होती है। बंधन बैंक इसी यूजर आईडी के जरिए अपने ग्राहक की पहचान करता है।
आमतौर पर बंधन बैंक कस्टमर या खाताधारक की खाते में लेन देन व उससे संबंधित जानकारी की पहचान यूजर आईडी के उपयोग से ही करता है।
बंधन बैंक यूजर आईडी बंधन बैंक अकाउंट नंबर से बिलकुल अलग होता है। इस यूजर आईडी अल्फा न्यूमेरिक नंबर होता है। जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए किया जाता है।
बंधन बैंक में यूजर आईडी कैसे पता करें ?
बंधन बैंक में अपना यूजर आईडी पता करने के बहुत से तरीके है जिसकी जानकारी हमने नीचे दे रखी है। अपना यूजर आईडी पता करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
पासबुक से अपना यूजर आईडी पता करे –
यदि आपके पास बंधन बैंक का पासबुक मौजूद हैं तो आप अपने पास बुक में अपना यूजर आईडी देख सकते हैं। आप अपने पासबुक के अकाउंट डिटेल पेज पर अपना यूजर आईडी देख सकते है। बंधन बैंक अपने ग्राहक की सभी डिटेल पासबुक के जरिए प्रदान करती है।
बैंक स्टेटमेंट से अपना यूजर आईडी पता करे –
आप अपना यूजर आईडी जानने के लिए बैंक स्टेटमेंट की मदद ले सकते है। आपकी बंधन बैंक यूजर आईडी आपके बंधन बैंक स्टेटमेंट में दिया होता है। बैंक स्टेटमेंट में आपका यूजर आईडी आमतौर पर एक रिफरेंस नंबर या अकाउंट नंबर के रूप में सूचीबद्ध रहता है।
वेलकम लेटर से अपना यूजर आईडी पता करे –
जब आप बंधन बैंक में आपका खाता ओपन करते है तो बैंक आपको एक वेलकम लेटर प्रदान करती है। जिसमे आपको आपकी अकाउंट डिटेल के साथ साथ यूजर आईडी भी दी हुई रहती है। अर्थात आप बंधन बैंक के वेलकम लेटर में अपना यूजर आईडी मिल जायेगा।
ऑनलाइन नेट बैंकिंग से अपना यूजर आईडी पता करे
अगर आप बंधन बैंक का नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है तो आप अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करके अपना यूजर आईडी जान सकते है –
- सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में बंधन बैंक की नेट बैंकिंग पेज को ओपन करे।
- इसके बाद लॉगिन पर क्लिक करे और अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- अकाउंट लॉगिन करने के बाद My Accounts में जाए।
- फिर अकाउंट स्टेटमेंट को चुनें।
- अब आप बंधन बैंक का यूजर आईडी देख सकते हैं।
चेक बुक से बंधन बैंक कस्टमर आईडी पता करे –
यदि आपके पास बंधन बैंक का चेक बुक मौजूद है तो आप चेक बुक के जरिए भी अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते हैं। बंधन बैंक पासबुक, मिनी स्टेटमेंट और चेक बुक पर ग्राहक आईडी दिया हुआ रहता है।
सबसे पहले आप अपना चेकबुक की जांच करे। आपको अपना कस्टमर आईडी URN नंबर के बगल में दिख जायेगा। यह नंबर चेक बुक के पहले पेज पर दिया हुआ रहता है।
बंधन बैंक कस्टमर केयर में कॉल करके यूजर आईडी पता करे –
बंधन बैंक अपने ग्राहक के मदद के लिए कस्टमर केयर की सुविधा प्रदान करती हैं। ग्राहक बंधन बैंक कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना यूजर आईडी पूछ सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक बैंक हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करना होगा।
कॉल करने में बाद कार्यकारी आपके खाते को सत्यापित करने के लिए कुछ प्रश्न पूछेंगे। इसके बाद आपको आपका बंधन बैंक यूजर आईडी बता देते है।
बंधन बैंक कस्टमर केयर :
033-4409-9090
033-6633-3333
033-4090-3333
बैंक शाखा में जाकर अपना यूजर आईडी पता करे –
यह बहुत ही सरल है आप अपने बंधन बैंक की निकटतम शाखा में जाकर अपना यूजर आईडी पूछ सकते है। इसके लिए बस आपको अपना पासबुक साथ लेकर जाना होगा। इसके बाद बैंक अधिकारी आपके पासबुक की जांच करके आपको आपका यूजर आईडी बता देंगे। यह बहुत ही आसान और ऑफलाइन तरीका है बंधन बैंक यूजर आईडी पता करने का
आखिरी शब्द:
आज इस आर्टिकल में हमने आपको बंधन बैंक में यूजर आईडी पता करने के बहुत सारे तरीकों के बारे में बताया है। आप इस गाइड में बताए गए तरीके से अपना बंधन बैंक यूज़र आईडी पता कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी और इससे आपकी जरूर मदद हुई होगी। आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें..
Also Read: