• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
SmartHindiSupport

SmartHindiSupport

इन्टरनेट की सभी जानकारी हिंदी में




  • Banking
  • Aadhaar Card
Home » Banking » BOI बैंक में Cheque Book के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन Request कैसे करे

BOI बैंक में Cheque Book के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन Request कैसे करे

विज्ञापन

नमस्कार दोस्तो यदि आप बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है तो यह बैंक अपने सभी ग्राहक को चेक बुक की सुविधा देती है। यदि आपका चेक बुकलेट खत्म हो गया है या फिर अभी तक आपको बैंक अकाउंट की तरफ से चेक बुक नही मिला है तो आप बैंक में चेक बुक के लिए request कर सकते है।

आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु BOI बैंक में Cheque Book के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन Request कैसे करे?

चेक बुक इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे होते है, यदि आप चेक बुक का इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप BOI बैंक में चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है।

  • चेक बुक रिक्वेस्ट करने से पहले जरूरी चीजे:
  • बैंक ऑफ इंडिया में चेक बुक रिक्वेस्ट करने के तरीके:
  • Method 1: Bank of India cheque book request Using Internet Banking
  • Method 2: Order BOI cheque book via ATM
  • Method 3: Bank of India cheque book request through SMS
  • Method 4: Bank of India Cheque book request through Branch (OFFLINE)

चेक बुक रिक्वेस्ट करने से पहले जरूरी चीजे:

यदि आप बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक है और आप अपने बैंक अकाउंट में चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास कुछ चीजें का होना बहुत ही जरूरी है तभी आप ऑनलाइन बैंक में चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं

  1. बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
  2. बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू (active) होना चाहिए।
  3. नेट बैंकिंग लॉगिन डिटेल
  4. एटीएम कार्ड और पिन नंबर

बैंक ऑफ इंडिया में चेक बुक रिक्वेस्ट करने के तरीके:

  1. इंटरनेट बैंकिंग के मदद से चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सक्येभाई।
  2. एटीएम से चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।
  3. SMS भेजकर चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  4. बैंक ब्रांच जाकर चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है।

Method 1: Bank of India cheque book request Using Internet Banking

  • सबसे पहले आप ब्राउजर में बैंक ऑफ इंडिया की नेट बैंकिंग लॉगिन पेज को ओपन करे https://bankofindia.com/
  • इसके बाद नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड से अपना नेट बैंकिंग लॉगिन करे।
  • नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करने के बाद Request ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Cheque Book Request पर क्लिक करे।
  • इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे।
  • और सबमिट पर क्लिक करे।
  • चेक बुक रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद बैंक में रजिस्टर्ड एड्रेस पर चेक बुकलेट भेज दिया जाता है।

Method 2: Order BOI cheque book via ATM

  • सबसे पहले आप अपने बैंक ब्रांच एटीएम में जाए।
  • एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालकर एटीएम पिन एंटर करे।
  • इसके बाद स्क्रीन पर Request ऑप्शन पर टैप करे।
  • फिर चेक बुक रिक्वेस्ट ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद कंफर्म करे और सबमिट करे।
  • इसके बाद चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा।

Method 3: Bank of India cheque book request through SMS

आप अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर भी चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एसएमएस बॉक्स को ओपन करे।
  • एसएमएस बॉक्स में टाइप करे CHBS 15-digit Account number ADR
  • एसएमएस लिखने के बाद आप इसे 09212304242 पर सेंड करे।
  • इसके बाद आपका चेक बुक रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा।
  • रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद 7 working days के भीतर बैंक में रजिस्टर्ड एड्रेस पर चेक बुकलेट पहुंच जाता है।

Method 4: Bank of India Cheque book request through Branch (OFFLINE)

बैंक ऑफ इंडिया में चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट करने का या ऑफलाइन तरीका है इस तरीके में आपको अपने बैंक ब्रांच से संपर्क करना होता है और चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट करना होता है।

  • सबसे पहले आप अपने बैंक ब्रांच में जाएं।
  • इसके बाद helpdesk से cheque book request form मांगे।
  • इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, अकाउंट होल्डर नेम, एड्रेस आदि को सही सही भरे।
  • इसके बाद आप फॉर्म में सेलेक्ट करे आपको कितने पेज का चेक बुक चाहिए (25 पेज या 50 पेज)
  • फॉर्म भरने के बाद निर्धारित जगह पर सिग्नेचर करे और फॉर्म को सबमिट करे।
  • इसके बाद सफलतापूर्वक चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा।
  • रिक्वेस्ट सबमिट होने के बाद बैंक अधिकारी आपको बता देगा कि आपको कब तक चेक बुक मिल जाएगा।

निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया बैंक ऑफ इंडिया मैं चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कैसे करे? इस आर्टिकल में मैंने आपको चार बहुत ही आसान तरीके बताए हैं जिसमें से मैंने तीन ऑनलाइन तरीका बताया है और एक ऑफलाइन तरीका बताया है। अब बताए गए तरीके को फॉलो करते हुए चेक बुक के लिए बैंक में रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

  • Bank Of India में Missed Call से Mini Statement कैसे निकाले?
  • BOI Bank Me Transaction Password Reset Kaise Kare
  • Bank of India ATM Card Block Kaise Kare

उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपके जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे BOI बैंक में Cheque Book के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन Request कैसे करे? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।

About Antesh Singh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो बैंकिंग, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Primary Sidebar

ब्लॉग की नयी पोस्ट

Bandhan Bank Me Net Banking Kaise Kare

Bandhan Bank Ka User ID Kaise Pata Kare

बंधन बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे?

Bandhan Bank Me Mobile Number Registration कैसे करे

Bandhan Bank Me Account Kaise Khole

बैंकिंग से जुडी आर्टिकल

कोटक नेट बैंकिंग पासवर्ड कैसे बदले?

IDBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

IDFC Credit Card Activate Kaise Kare?

आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर international transaction Activate कैसे करे

Indian Bank का CIF Number कैसे पता करें

आधार से जुडी आर्टिकल

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार कार्ड में अपडेट करवाने के बाद आधार स्टेटस कैसे चेक करे

आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2022

आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करे मोबाइल से

SBI अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

© 2021–2023 SmartHindiSupport | Privacy Policy | About | Sitemap